/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/baahubali-the-epic-2025-11-01-15-09-52.jpg)
Baahubali The Epic Box Office Collection: एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ की गूंज एक बार फिर सिनेमाघरों में सुनाई दे रही है. 31 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘बाहुबली: द एपिक’ में ‘द बिगिनिंग’ और ‘द कन्क्लूजन’ दोनों फिल्मों को जोड़ दिया गया है. 3 घंटे 44 मिनट की इस एडिटेड फिल्म 'बाहुबली द एपिक' (Baahubali The Epic) को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में चलिए जानते हैं फिल्म 'बाहुबली द एपिक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन (Baahubali The Epic Box Office Collection) किया.
Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें ग्लोबल स्टार
'बाहुबली द एपिक' ने किया इतना कलेक्शन (Baahubali The Epic Box Office Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/baahubali-the-epic-collection-2025-11-01-15-03-59.jpg)
सैकनिल्क के मुताबिक, बाहुबली द एपिक ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 10.4 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने न सिर्फ विजय की घिल्ली (रिपोर्ट के मुताबिक 4.87 करोड़) और महेश बाबू की खलेजा (रिपोर्ट के मुताबिक 5.75 करोड़) जैसी पिछली री-रिलीज़ फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि इसने हाल ही की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे लोका चैप्टर 1 चंद्रा (2.71 करोड़) और ड्रैगन (6.5 करोड़) के पहले दिन के कलेक्शन को भी पार कर लिया है.
'बाहुबली द एपिक' की कहानी (Baahubali The Epic Plot)
एस.एस. राजामौली ने बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) को एक शानदार, ज़बरदस्त सिनेमैटिक सफ़र में बहुत अच्छे से मिला दिया. राजमाता शिवगामी देवी (रमैया कृष्णन) मरने से पहले अमरेंद्र के बेटे, महेंद्र बाहुबली (यह रोल भी प्रभास ने ही निभाया है) को बचाने में कामयाब हो जाती हैं. राणा दग्गुबाती, अमरेंद्र बाहुबली का बुरा चचेरा भाई, सिंहासन पर कब्ज़ा कर लेता है और अपने राज्य महिष्मती को डर फैलाने वाले शहर में बदल देता है. वह अपने भाई की पत्नी, देवसेना (अनुष्का शेट्टी) को बंदी बना लेता है, जो 25 साल से अपने बेटे के लौटने का इंतज़ार कर रही है, ताकि वह अपने पति की मौत का बदला ले सके और बुराई खत्म हो जाए. तमन्ना भाटिया ने फ़िल्म में एक अहम रोल निभाया है. कहानी में और भी बहुत कुछ है, लेकिन मुख्य रूप से आपको यही जानना जरूरी है.
Dharmendra: मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए धर्मेंद्र, जानें वजह!
‘बाहुबली द एपिक’ की कास्ट (Baahubali The Epic Cast)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/baahubali-the-epic-2025-11-01-15-03-59.jpg)
‘बाहुबली द एपिक’ की कास्ट की बात करें तो प्रभास और राणा के अलावा, इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी, रम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर भी अहम किरदारों में हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ‘बाहुबली: द एपिक’ क्या है? (What is ‘Baahubali: The Epic’?)
‘बाहुबली: द एपिक’ एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ का संयुक्त संस्करण है, जिसे 31 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ किया गया है.
Q2. इस फिल्म की खासियत क्या है? (What makes this version special?)
डायरेक्टर ने दोनों फिल्मों को एडिट करके एक 3 घंटे 44 मिनट की फिल्म बनाई है, जिससे पूरी कहानी एक साथ देखने का अनुभव और भी भव्य बन गया है.
Q3. क्या फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं? (Were there any changes made in this version?)
हाँ, एस.एस. राजामौली ने कुछ सीन हटाए हैं और कहानी को स्मूद नैरेटिव देने के लिए कुछ हिस्सों को री-एडिट किया गया है.
Q4. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों ने कैसा रिस्पॉन्स दिया है? (How was the audience and critic response?)
फिल्म को रिलीज़ के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले हैं. लोगों ने दोबारा बड़े पर्दे पर बाहुबली की दुनिया को देखने का भरपूर आनंद लिया.
Q5. ‘बाहुबली: द एपिक’ ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया? (How much did ‘Baahubali: The Epic’ collect on its first day?)
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मजबूत ओपनिंग दर्ज की और देशभर में अच्छा कलेक्शन किया.
Tags : Baahubali - The Epic Full Movie | Baahubali - The Epic Review
Abhinav Kashyap संग मनमुटाव के बीच Salman Khan ने अनुराग से मिलाया हाथ?
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर सलमान खान का फूटा गुस्सा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)