Advertisment

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' आखिरकार क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो चुकी है. ऐसे में चलिए जानते है 'बेबी जॉन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
varun-dhawan-baby-john
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Baby John box office Collection Day 1: वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) आखिरकार क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म  'बेबी जॉन' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. ओपनिंग डे पर वरुण धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'बेबी जॉन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

बेबी जॉन ने किया इतना  कलेक्शन

Baby John Teaser: पहली बार खाकी वर्दी में दिखे Varun Dhawan, 'बेबी जॉन' का  बमफाड़ टीजर आउट - Baby John Teaser out Varun Dhawan Brings Action and  Emotion in a Dual Role

आपको बता दें क्रिसमस डे पर बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. फिल्म ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वहीं ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में अनुमानित 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं.

फिल्म को लेकर वरुण धवन ने कही थी ये बात

Varun Dhawan के जन्मदिन पर फैंस को मिला खास सरप्राइज, Baby John से जुड़ा ये  अपडेट बढ़ाएगा धड़कनें - baby john makers launch latest poster of the film  on varun dhawan 37th

फिल्म के बारे में अपनी उत्सुकता साझा करते हुए वरुण ने कहा, "बेबी जॉन का हिस्सा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूं. यह फिल्म एक गहरी भावनात्मक और शक्तिशाली यात्रा है, और इस किरदार को जीवंत करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. ट्रेलर में इस कहानी की तीव्रता और दिल की झलक दिखाई गई है, और मैं दर्शकों को इसे बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. इस प्रोजेक्ट पर काम करना वाकई खास रहा है, और मैं इसे सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं".

25 दिसंबर को रिलीज हो चुकी हैं बेबी जॉन

Baby John Release Date: जिसने हिलाया बॉक्स ऑफिस, उससे भिड़ने को तैयार वरुण  धवन, बेबी जॉन की रिलीज डेट आई | Varun Dhawan Baby John release on 2 august  box office clash

बता दें कि बेबी जॉन 2016 में रिलीज हुई एटली की फिल्म थेरी की रीमेक है, जिसमें थलपति विजय और सामंथा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बेबी जॉन को कलिश ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे.विशाल मिश्रा और रिया सीपना द्वारा गाया गया, इरशाद कामिल के बोल और एस थमन द्वारा संगीत के साथ, ट्रैक वरुण के चरित्र और उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी के बीच के दिल को छू लेने वाले रिश्ते को दर्शाता है. फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.

Read More

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन

जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात

Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories