/mayapuri/media/media_files/2024/12/26/xkmaKgQTss3q1YvC2Hrl.jpg)
Baby John box office Collection Day 1: वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) आखिरकार क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'बेबी जॉन' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. ओपनिंग डे पर वरुण धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'बेबी जॉन' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
बेबी जॉन ने किया इतना कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/04112024/04_11_2024-baby_john_teaser_3_23825731_1235438.jpg)
आपको बता दें क्रिसमस डे पर बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. फिल्म ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वहीं ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन भारत में अनुमानित 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं.
फिल्म को लेकर वरुण धवन ने कही थी ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/24042024/24_04_2024-varun_dhawan_baby_john_23703790.jpg)
फिल्म के बारे में अपनी उत्सुकता साझा करते हुए वरुण ने कहा, "बेबी जॉन का हिस्सा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूं. यह फिल्म एक गहरी भावनात्मक और शक्तिशाली यात्रा है, और इस किरदार को जीवंत करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. ट्रेलर में इस कहानी की तीव्रता और दिल की झलक दिखाई गई है, और मैं दर्शकों को इसे बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. इस प्रोजेक्ट पर काम करना वाकई खास रहा है, और मैं इसे सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं".
25 दिसंबर को रिलीज हो चुकी हैं बेबी जॉन
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/varun-dhawan-baby-john.jpg)
बता दें कि बेबी जॉन 2016 में रिलीज हुई एटली की फिल्म थेरी की रीमेक है, जिसमें थलपति विजय और सामंथा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बेबी जॉन को कलिश ने लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आएंगे.विशाल मिश्रा और रिया सीपना द्वारा गाया गया, इरशाद कामिल के बोल और एस थमन द्वारा संगीत के साथ, ट्रैक वरुण के चरित्र और उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी के बीच के दिल को छू लेने वाले रिश्ते को दर्शाता है. फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
Read More
Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी
फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन
जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात
Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)