Advertisment

Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: मलाइका के एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह सिंगल हैं. इस बीच मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के बयान के बारे में बात की.  

New Update
maliaka
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं. वह हमेशा से ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. वहीं मलाइका के एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह सिंगल हैं. इस बीच मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के बयान के बारे में खुलकर बात की.  

मलाइका अरोड़ा ने कही ये बात

मलाइका ने अर्जुन कपूर के 'सिंगल' होने के कमेंट पर पहली बार तोड़ी चुप्पी,  बातों ही बातों एक्टर को कसा तंज- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News |  malaika reacte for first

दरअसल, मलाइका अरोड़ा से एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर के वायरल कमेंट के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, "मैं बहुत पर्सनल इंसान व्यक्ति हूं और मेरे जीवन के कुछ पहलू हैं जिनके बारे में मैं ज़्यादा विस्तार से नहीं बताना चाहती. मैं अपनी अर्जुन कपूर जिंदगी के बारे में बात करने के लिए कभी भी सार्वजनिक मंच नहीं चुनूंगी. इसलिए, अर्जुन ने जो कुछ भी कहा है, वह पूरी तरह से उनका विशेषाधिकार है".

अर्जुन कपूर ने की थी सिंगल होने की पुष्टि

मलाइका अरोड़ा नहीं ये एक्ट्रेस थीं अर्जुन कपूर का पहला प्यार, सुनकर इस  क्रिकेटर को आ सकता है गुस्सा | not malaika arora this actress was arjun  kapoor first love this cricketer

वहीं पिछले महीने, अर्जुन कपूर ने पुष्टि की कि उन्होंने मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. मुंबई में राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में उनके साथ सिंघम अगेन की कास्ट, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और निर्देशक रोहित शेट्टी भी थे. कार्यक्रम के दौरान, अर्जुन ने भीड़ से कहा, "अभी सिंगल हूं मैं, रिलैक्स मैं अभी सिंगल हूं." हालांकि, न तो मलाइका और न ही अर्जुन ने पहले कभी सार्वजनिक रूप से ब्रेकअप के बारे में बात की थी, लेकिन उनके अलग होने की अफवाहें महीनों से चल रही थीं.

मलाइका ने शेयर की थी पोस्ट

Malaika Arora

यही नहीं अर्जुन कपूर द्वारा मलाइका संग ब्रेकअप की पुष्टि करने के बाद मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी अपडेट शेयर किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी रीपोस्ट की, जिससे प्रशंसक उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में अटकलें लगाने लगे. शेयर की गई पोस्ट में मलाइका ने लिखा, "अभी मेरी स्थिति". मलाइका ने बस इसे रीपोस्ट किया और इसमें कुछ भी नहीं जोड़ा.

मलाइका और अर्जुन डेटिंग ने 2018 से शुरु की थी डेटिंग

Malaika Arora Revealed Her Relationship Status Said This On A Social Media  Post - Entertainment News: Amar Ujala - Malaika Arora:मलाइका अरोड़ा ने  बताया अपना रिलेशनशिप स्टेटस, सोशल मीडिया पोस्ट पर ...

बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी, जब अभिनेत्री ने 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. उन्होंने 2019 में अपने रिश्ते को इंस्टा पर आधिकारिक कर दिया था, जब मलाइका ने अर्जुन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.  हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा नहीं बताया, लेकिन वे अपनी छुट्टियों की रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते रहे और साथ ही एक-दूसरे को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते रहे. पिछले महीने मलाइका के पिता अनिल मेहता के निधन के बाद, अर्जुन उनसे मिलने गए थे.

Read More

फतेह और गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन

जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात

Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी

कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से

Advertisment
Latest Stories