/mayapuri/media/media_files/2025/08/02/dhadak-2-box-office-collection-day-1-2025-08-02-13-14-17.jpeg)
Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) आज, 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म 'धड़क 2' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिली- जुली प्रतिक्रिया भी मिली हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'धड़क 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
'धड़क 2' ने किया इतना कलेक्शन
आपको बता दें कि प्यार की लड़ाई पर आधारित फिल्म 'धड़क 2' ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जबकि धड़क (2018) ने 8.71 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
कहानी (Dhadak 2 Story)
'धड़क 2' की कहानी भीम नगर के एक दलित लॉ छात्र नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी) और वकीलों के एक प्रभावशाली परिवार की ब्राह्मण लड़की विधि (तृप्ति डिमरी) पर केंद्रित है. उनकी राहें पहली बार तब मिलती हैं जब सिद्धांत का किरदार एक शादी में ढोल बजाने वाले की भूमिका निभा रहा होता है और फिर एक लॉ कॉलेज में, जहां यह आगे चलकर एक कोमल प्रेम में बदल जाता है जो साझा व्याख्यानों और बहसों के बीच पनपता है. हालाँकि, उनकी प्रेम कहानी एक दुखद मोड़ लेती है जब विधि नीलेश को अपनी बहन की शादी में आमंत्रित करती है, जहां उसे अपने परिवार द्वारा उनके रिश्ते को बेरहमी से अस्वीकार करते हुए देखना पड़ता है, जो आधुनिक समाज और मानदंडों के मुखौटे में रहने के बावजूद समाज में व्याप्त गहरे जातिगत पूर्वाग्रहों को उजागर करता है.
1 अगस्त को रिलीज हो चुकी हैं 'धड़क 2'
'धड़क 2' में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुवेर्दी के अलावा जाकिर हुसैन और सौरभ सचदेवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह धर्मा प्रोडक्शंस, जेड स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा समर्थित है. फिल्म धड़क 2 शुक्रवार 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.
Tags : Dhadak 2 Movie Review | Dhadak 2 Public Review | Dhadak 2 Review
Read More
Kalabhavan Navas Died: मलयालम एक्टर कलाभवन नवास का हुआ निधन, होटल में पाए गए मृत