Advertisment

Fateh और Game Changer ने एक हफ्ते में किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: सोनू सूद की फिल्म फतेह और राम चरण की गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'फतेह' और 'गेम चेंजर' ने अब तक कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
fateh-and-game-chnager
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोनू सूद की फिल्म फतेह और राम चरण की गेम चेंजर दोनों की फिल्में 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'फतेह' और 'गेम चेंजर' को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स भी मिला. वहीं फिल्म को रिलीज हुए 1 हफ्ता बीत चुका हैं ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'फतेह' और 'गेम चेंजर' ने अब तक कितना कलेक्शन किया हैं.

फिल्म 'फतेह' का कुल कलेक्शन

Fateh movie: Exploring the violent climax of Sonu Sood's cybercrime saga

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' की पिछले दिनों के कलेक्शन पर नजर डालें तो कुछ इस तरह है. फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये के कलेक्शन से शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म 2.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही. तीसरे दिन इसने 2.25 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और चौथे दिन इसने 95 लाख रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. पांचवें दिन इसने 1.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. छठे दिन इसने 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वही फिल्म ने 7वें दिन में 0.66 लाख का कलेक्शन किया.  यहीं नहीं फिल्म फतेह का कुल कलेक्शन 11.01 करोड़ का हो चुका हैं. 

10 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फतेह

Checkout Sonu Sood's Film 'Fateh' Teaser - Live india

आपको बता दें कि फिल्म 'फतेह' एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव पर केंद्रित है जो एक युवा महिला के घोटाले का शिकार होने के बाद साइबर क्राइम सिंडिकेट की जांच करता है. फिल्म में सोनू सूद मुख्य भूमिका में  नजर आएंगे. वहीं सोनू सूद के अलावा सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.वहीं, जी स्टूडियोज और सोनाली सूद ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म गेम चेंजर ने किया इतना कलेक्शन

Game Changer Update: September Schedule Of Ram Charan-Kiara Advani Film  Cancelled: Find Out Why?

फिल्म गेम चेंजर ने पहले दिन 51 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 21.6 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन 'गेम चेंजर' ने 15.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.65 करोड़ रुपये रहा. पांचवें दिन 'गेम चेंजर' ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया. छठे दिन फिल्म ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म ने 7वें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही 7 दिनों में 'गेम चेंजर' का कुल कलेक्शन अब 117.90 करोड़ रुपये हो गया है.

10 जनवरी को रिलीज हुई थी गेम चेंजर

Global Star Ram Charan, Star Director Shankar's Game Changer Raa Macha  Macha galvanises - Social News XYZ

गेम चेंजर की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा अहम भूमिका में हैं. फिल्म में राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. राम चरण की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज हुई थी.

Read More

अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म Azaad ने किया इतना कलेक्शन

नंदमुरी तारक रामाराव की पुण्यतिथि पर Junior NTR ने दी श्रद्धांजलि

कंगना रनौत की फिल्म Emergency ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Aman Jaiswal की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर

 

Advertisment
Latest Stories