/mayapuri/media/media_files/2025/09/26/sameer-wankhede-2025-09-26-13-43-01.jpg)
Sameer Wankhede: दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (the bads of bollywood) के खिलाफ एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े (sameer wankhede) की याचिका को खारिज कर दिया. न्यायालय ने इस मामले में यह देखने की जरूरत जताई कि क्या दायर मुकदमा कानूनी रूप से उचित और ठोस आधार पर आधारित है. बता दें एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े की याचिका पर उठाए सवाल
आपको बता दें कि सुनवाई की शुरुआत में, न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने श्री समीर वानखेड़े से पूछा कि उनका मामला दिल्ली में कैसे स्थिरता योग्य है और क्या वाद का कोई हिस्सा राजधानी में उत्पन्न हुआ था. श्री समीर वानखेड़े का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने कहा कि यह वेब सीरीज दिल्ली सहित सभी शहरों के लिए है और अधिकारी को यहां बदनाम किया गया है. हालांकि, न्यायाधीश ने श्री समीर वानखेड़े से अपनी याचिका में संशोधन करने को कहा ताकि यह स्पष्ट रूप से दर्शाया जा सके कि दिल्ली में कार्रवाई का एक वैध कारण कैसे उत्पन्न हुआ.
न्यायमूर्ति ने कही ये बात (The Bads of Bollywood controversy)
जस्टिस पुरुषेंद्र ने सुनवाई में समीर वानखेड़े से कहा, "आपकी शिकायत दिल्ली में स्वीकार्य नहीं है. श्रीमान सेठी, कार्रवाई के कारण के अधिकार क्षेत्र पर गौर करें. यदि आपका मामला यह होता कि देखिए, मुझे दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों पर बदनाम किया गया है और अधिकतम नुकसान दिल्ली में हुआ है, तो हम इस मामले को समझते और फिर भी दिल्ली में इस पर विचार करते".
न्यायमूर्ति कौरव ने कहीं ये बात
वहीं न्यायमूर्ति कौरव ने वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी से आगे कहा, "सीपीसी की धारा 19 के प्रावधानों और इस तथ्य पर विचार करने के बाद कि वादी ने पैराग्राफ संख्या 37 और 38 में यह ठीक से नहीं कहा है कि दिल्ली में सिविल मुकदमा किस प्रकार चलेगा. श्री सेठी आवश्यक संशोधन के लिए उचित आवेदन प्रस्तुत करने हेतु समय चाहते हैं. मामले को उसके बाद सूचीबद्ध किया जाए".
समीर वानखेड़े ने की 2 करोड़ के मुआवजे की मांग
बता दें समीर वानखेड़े ने गुरुवार को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है. वानखेड़े ने बताया कि यह रकम वे टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों को दान करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ में उनके किरदार से प्रेरणा लेकर ड्रग के खिलाफ जांच करने वाले अधिकारियों की छवि को नकारात्मक रूप में पेश किया गया है.
ऐसे शुरु हुआ विवाद (sameer wankhede controversy)
Aryan khan roasted Sameer wankhede piche wo taklu v hai 🤣🤣🤣🤣#TheBadsofBollywoodpic.twitter.com/HBChKvoG7D
— SUMIT (@5UM1T_DBZ) September 18, 2025
दरअसल, यह सीरीज बॉलीवुड बैकड्रॉप पर आधारित है. पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि बॉलीवुड सेलेब्स एक सक्सेस पार्टी में शामिल हैं, जबकि उसके बाहर एक अधिकारी को ड्रग का सेवन कर रहे लड़के को गिरफ्तार करते दिखाया गया है. इस किरदार का चेहरा और अंदाज समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता है. सीरीज रिलीज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग इस किरदार की तुलना समीर वानखेड़े से करने लगे थे.
साल 2022 में चर्चा में आए थे समीर वानखेड़े
एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 2021 में क्रूज जहाज पर की गई छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसके परिणामस्वरूप अभिनेता शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी हुई थी, का दावा है कि यह सीरीज़ उन्हें व्यक्तिगत रूप से बदनाम करती है और नशा विरोधी प्रवर्तन एजेंसियों को बदनाम करने का प्रयास करती है. बाद में 2022 में आर्यन खान को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया, जब एनसीबी ने निष्कर्ष निकाला कि उनके पास कोई ड्रग्स नहीं मिला.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: समीर वानखेड़े कौन हैं? (Who is Sameer Wankhede?)
उत्तर: समीर वानखेड़े भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं और उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में पूर्व जोनल निदेशक के रूप में जाना जाता है.
प्रश्न 2: समीर वानखेड़े किस मामले में सुर्खियों में आए थे? (In which case did Sameer Wankhede gain prominence?)
उत्तर: वे विशेष रूप से आर्यन खान की गिरफ्तारी और ड्रग मामले की जांच के दौरान सुर्खियों में आए थे.
प्रश्न 3: समीर वानखेड़े ने हाल ही में क्या कार्रवाई की है? (What recent action has Sameer Wankhede taken?)
उत्तर: समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स के खिलाफ The Bads of Bollywood सीरीज़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
प्रश्न 4: समीर वानखेड़े ने मुकदमे में कितनी राशि की मांग की है और किसके लिए दान करेंगे? (How much compensation did Sameer Wankhede demand and for what purpose?)
उत्तर: उन्होंने 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है और इसे टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर मरीजों को दान करने का ऐलान किया है.
प्रश्न 5: समीर वानखेड़े का पेशेवर करियर कैसा है? (What is Sameer Wankhede’s professional background?)
उत्तर: वे IRS अधिकारी के रूप में सक्रिय हैं और ड्रग के खिलाफ कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुके हैं.
Tags : Sameer Wankhede Case | Sameer Wankhede Filed A Defamation Case | shah rukh khan | The Bads Of Bollywood Aryan Khan | THE BA*DS OF BOLLYWOOD | The Ba***ds of Bollywood: Preview | Ba***ds of Bollywood cast | the bads of bollywood starcast | about aaryan khan | Shahrukh KhanSON AARYAN KHAN
Read More
Ashutosh Gowariker ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर Shah Rukh Khan को दी बधाई
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari और Kantara की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर पर बोले Varun Dhawan
OG Movie Box Office Collection: पवन कल्याण की They Call Him OG ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
Sunjay Kapur Property Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की पत्नी से संपत्ति पर किए सवाल