/mayapuri/media/media_files/z3fdQ8Tz9a4T6dL6gdFw.png)
Ishq Vishk Rebound
Ishq Vishk Rebound Box Office Collection Day 1: रोहित सराफ और पश्मीना रोशन की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड 21 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से ठीक-ठाक प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं. हालांकि इश्क विश्क रिबाउंड ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमा प्रदर्शन किया हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
इश्क विश्क रिबाउंड ने किया इतना कलेक्शन
दरअसल, Sacnilk.com के अनुसार , इश्क विश्क रिबाउंड ने शुक्रवार को ₹ 1 करोड़ से भी कम का कलेक्शन किया हैं. शुरुआती अनुमानों के अनुसार , इश्क विश्क रिबाउंड ने अपने पहले दिन भारत में लगभग 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया. शुक्रवार को हिंदी में इसकी कुल 15.37 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म वीकेंड पर रफ्तार पकड़ेगी. फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड में रोहित सराफ , पश्मीना रोशन, नैला ग्रेवाल और जिबरान खान रोमांटिक भूमिकाओं में हैं. 'इश्क विश्क रिबाउंड' शाहिद कपूर और अमृता सिंह की 2003 की सुपरहिट फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल है.
इश्क विश्क रिबाउंड को लेकर रोहित सराफ ने दिया था ये बयान
हाल ही में एक इवेंट में रोहित सराफ ने इश्क विश्क रिबाउंड के बारे में बात करते हुए कहा, "इश्क विश्क का रीमेक या सीक्वल नहीं है. दोनों फिल्मों के बीच एक बात समान है कि वे एक ही फ्रैंचाइज़ से संबंधित हैं. लेकिन यह पूरी तरह से एक नई कहानी है, जेन जेड के बारे में एक प्रेम कहानी".
Read More:
Bigg Boss OTT 3 कटेस्टेंट शिवानी ने चाकू मारे जाने की घटना को किया याद
थप्पड़ कांड पर कंगना रनौत ने अन्नू कपूर के कमेंट पर दिया रिएक्शन
करण जौहर की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने फ्री में ऑफर किया था सॉन्ग!
'कल्कि 2898 एडी' में काम करने को लेकर स्टार्स ने शेयर किए अपने विचार