Advertisment

Jatadhara Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पाई कोई कमाल

बॉक्स ऑफ़िस: Jatadhara Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी सिन्हा की ‘जटाधारा’ रिलीज़ हो चुकी है. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म हक़ ने बॉक्स ऑफिस कितना कलेक्शन किया है.

New Update
Sonakshi Sinha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jatadhara Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म ‘जटाधारा’ (Jatadhara) 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैसुधीर बाबू स्टारर लेटेस्ट टॉलीवुड फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक शुरुआत की. एस के जी एंटरटेनमेंट, सुधीर बाबू प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रोड्यूस की गई यह सुपरनैचुरल फिल्म, दबंग 3 एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की तेलुगु फिल्म डेब्यू है.

Advertisment

Jatadhara Trailer: ‘धन पिशाचनी’ बन सुधीर बाबू से लड़ती नजर आएंगी Sonakshi Sinha

जाटधारा ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन (Jatadhara Box Office Collection)

Jatadharaदरअसल, सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन एडवेंचर फैंटेसी मिस्ट्री दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ₹1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई.

जाटधारा स्टारकास्ट

Sonakshi Sinha अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण के डायरेक्शन में बनी फिल्म जाटधारा 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा, इस फिल्म में शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनाकाला और सुभलेखा सुधाकर भी अहम किरदारों में हैं.

De De Pyaar De 2: दे दे प्यार दे 2 को CBFC से बिना किसी कट के साथ मिला U/A 13+ सर्टिफिकेट

जाटधारा की कहानी

सोनाक्षी सिन्हा धनपिशाचिनी का रोल निभा रही हैं, जो एक राक्षसी और फिजिकली बहुत ताकतवर है, जबकि सुधीर बाबू शिव का रोल निभा रहे हैं, जो एक नेक योद्धा है और राक्षसी ताकतों से लड़ता है. खास बात यह है कि जटाधरा भगवान शिव का ही दूसरा नाम है क्योंकि उनके बाल जटा वाले हैं. कहानी एक ऐसी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें इंसान की इच्छाशक्ति का मुकाबला ब्रह्मांड की किस्मत से होता है. कहानी में भगवान का दखल दिखाया गया है और इसमें दिव्या खोसला कुमार को खूबसूरत सितारा और शिल्पा शिरोडकर को तांत्रिक शोभा के रूप में दिखाया गया है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: जटाधारा क्या है? (What is Jatadhara?)


उत्तर: जटाधारा एक 2025 में रिलीज़ हुई भारतीय अलौकिक (सुपरनेचुरल) थ्रिलर फिल्म है, जिसे Venkat Kalyan और Abhishek Jaiswal ने निर्देशित किया है.

प्रश्न 2: इस फिल्म में कौन-कौन प्रमुख भूमिका में हैं? (Who are the main cast members?)


उत्तर: इस फिल्म में Sudheer Babu ने मुख्य भूमिका निभाई है और Sonakshi Sinha ने उनके साथ-साथ एक अहम भूमिका की है — यह उनके तेलुगु सिनेमा में डेब्यू फ़िल्म भी है.

प्रश्न 3: फिल्म की कहानी क्या है? (What is the film’s plot about?)


उत्तर: कहानी एक पौराणिक और आध्यात्मिक सेटअप में बनी है — फिल्म में मंदिर, रहस्यमयी बंद खण्ड (vaults) और अलौकिक शक्तियों का संघर्ष दिखाया गया है.

प्रश्न 4: फिल्म कब रिलीज़ हुई थी? (When was the film released?)


उत्तर: जटाधारा 7 नवंबर 2025 को हिन्दी और तेलुगु दोनों भाषाओं में थियेटर्स में रिलीज़ हुई थी.

प्रश्न 5: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत की? (How did the film perform on its opening day at the box office?)


उत्तर: शुरुआत धीमी रही — कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दिन यह फिल्म लगभग ₹0.95 करोड़ शुद्ध कमाई कर पाई थी.

Tags : Jatadhara Release Date | Jatadhara Trailer Review | Sonakshi Sinha film

Samantha Ruth Prabhu ने Raj Nidimoru संग रिश्ता किया ऑफिशियल?

Haq Box Office Collection Day 1: Emraan Hashmi- Yami Gautam की 'हक' ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories