/mayapuri/media/media_files/2025/09/24/box-office-reports-2025-09-24-15-45-18.jpeg)
Box Office Reports: अरशद वारसी (Arshad Warsi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार भी मिल रहा हैं. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 'जॉली एलएलबी 3' की टक्कर ‘निशांची' और 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' से हुई थी. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'जॉली एलएलबी 3', ‘निशांची' और 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.
'जॉली एलएलबी 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Jolly LLB 3 Collection)
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने मंगलवार को 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर, फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 65.50 करोड़ का कुल कलेक्शन कर लिया हैं.
'जॉली एलएलबी 3' स्टारकास्ट (Jolly LLB 3 Starcast)
'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ सचदेवा, गजराज राव, हुमा कुरेशी, अमृता राव, राम कपूर, सीमा बिस्वास, सीमा शुक्ला मुख्य भूमिका में नजर आए.
'जॉली एलएलबी 3' की कहानी (Jolly LLB 3 Plot)
'जॉली एलएलबी 3' की कहानी एक किसान परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक किसान अपनी ज़मीन बचाने की कोशिश करता है, लेकिन ताकतवर ताकतों और भ्रष्ट नेताओं के दबाव में उसे आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ता है. उसकी विधवा (सीमा बिस्वास) न्याय की गुहार लगाने अदालत जाती है. अदालत में जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जॉली त्यागी (अरशद वारसी) अलग-अलग पक्षों से भिड़ते हैं.
‘निशांची' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Nishaanchi Box Office Collection)
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची ’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. निशानची ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 5 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म का कुल कलेक्शन 1.11 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
‘निशांची' स्टारकास्ट (Nishaanchi Movie Starcast)
‘निशांची' में ऐश्वर्या ठाकरे, वेदिका पिंटो, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, मोनिका पंवार, विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए.
निशांची की कहानी (Nishaanchi Movie Plot)
कहानी एक बैंक डकैती से शुरू होती है. बबलू (ऐश्वर्या ठाकरे) अपने जुड़वां भाइयों, डबलू (ऐश्वर्या ठाकरे, दोहरी भूमिका में) और रिंकू (वेदिका पिंटो) की मदद लेती है, लेकिन पुलिस आ पहुंचती है. रिंकू और डबलू भागने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन बबलू पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है. बबलू जानता है कि उसकी गिरफ्तारी के पीछे अंबिका (कुमुद मिश्रा) का हाथ है. लेकिन अंबिका बबलू को जेल क्यों भेजना चाहती है?
'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' कलेक्शन (Ajey The Untold Story Of A Yogi Box Office Collection)
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी ने अपने पांचवें दिन 0.16 करोड़ कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 1.31 करोड़ हो गया.
फिल्म की कहानी क्या है? (Ajey The Untold Story Of A Yogi Plot)
फिल्म की कहानी शांतनु गुप्ता की किताब "द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर" पर आधारित है. यह कहानी एक साधु के मुख्यमंत्री बनने के सफ़र को दर्शाती है.
'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' की स्टारकास्ट (Ajey The Untold Story Of A Yogi Starcast)
'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' में अनंत जोशी के साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव, सरवर आहूजा, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह और राजेश खट्टर भी हैं.
Tags : box office review | BOX Office Clash Jolly LLB 3 Vs Ajey VS Nishaanchi
Read More
Thama Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च करने आ रही हैं 'स्त्री'
AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत
71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन
Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज