Advertisment

Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज

ताजा खबर: Amrita Rao: अमृता राव ने उस सलाह के बारे में बात की जो शाहरुख खान ने उन्हें फराह खान की 2004 की फिल्म 'मैं हूं ना' में साथ काम करने के दौरान दी थी.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Amrita Rao reveals the advice Shah Rukh Khan gave her over 20 years ago
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Amrita Rao: अमृता राव ने हाल ही में 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) से शानदार वापसी की है. वह रणवीर इल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने फिल्मी सफर पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान अमृता ने अपनी सुपरहिट फिल्म मैं हूं ना के अनुभव को याद किया और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ बिताए पलों को शेयर किया. 

Advertisment

शाहरुख ने की थी अमृता राव की तारीफ

Amrita Raoदरअसल, अमृता राव ने अपनी हालिया बातचीत के बताया कि जब उनकी फिल्म 'मैं हूं ना' के शेड्यूल में ब्रेक था. तब शाहरुख खान किसी और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि ब्रेक के दौरान शाहरुख ने उन्हें और उनकी मां को मिलने के लिए बुलाया और एक सुपरस्टार के गुणों के लिए उनकी तारीफ की.

 शाहरुख ने अमृता को दी थी ये सलाह (Shah Rukh Khan advice to Amrita Rao)

Amrita Rao and  shah rukh khan

एक्ट्रेस ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे बताया कि, "उन्होंने एक बहुत अच्छी बात कही कि 200 फिल्में आएंगी, पर हमें सिर्फ दो फिल्में करनी हैं. फिर हममें से वो एक फिल्म हो जिसका लोग इंतजार कर रहे हों. फिल्में साइन करते समय यही मेरा मानदंड रहा है और इसीलिए मैं इस सफर में इतनी चुनिंदा रही हूं".

सेट पर लोगों पर नजर रखते थे शाहरुख खान 

Shah Rukh Khan

इसके साथ- साथ अमृता राव ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि शाहरुख सेट पर लोगों पर नजर रखते थे और सुनिश्चित करते थे कि वे सहज हों. उन्होंने कहा, "वह अक्सर देखते थे कि मेरे साथ नए लोग भी हैं और वह हमारी घबराहट दूर कर देते थे.हर बार पहला टेक सबसे अच्छा टेक होता था, दूसरा टेक नहीं होता था क्योंकि उनका स्वभाव ऐसा था कि दूसरा टेक देना ही नहीं है, इतना ध्यान केंद्रित करो कि दूसरा टेक देना ही न पड़े".

जॉली एलएलबी 3 में नजर आई अमृता राव

Amrita Rao

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अमृता राव जॉली एलएलबी 3 में नजर आ रही हैं, जहां वह पहली फ्रैंचाइज़ी वाली अपनी भूमिका दोहरा रही हैं.सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित और स्टार स्टूडियो18 और कांगड़ा टॉकीज़ के तहत आलोक जैन और अजीत अंधारे द्वारा समर्थित, इस फिल्म में अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों ही प्रतिद्वंद्वी वकीलों के रूप में वापस की हैं, जिनमें से प्रत्येक का नाम जॉली है.एक बार फिर उनके साथ सौरभ शुक्ला जस्टिस त्रिपाठी, अमृता राव संध्या त्यागी और हुमा कुरैशी पुष्पा पांडे मिश्रा के रूप में नजर आ रही हैं.

'किंग' में नजर आएंगे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan seen in King)

Shah Rukh Khan

वहीं बात अगर हम शाहरुख खान की करें तो एक्टर सिद्धार्थ आनंद की 'किंग' (King) में अपनी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. इस साल 'जवान' में अपने अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: अमृता राव ने शाहरुख खान से कब सलाह ली थी? (When did Amrita Rao receive advice from Shah Rukh Khan?)

उत्तर: अमृता राव ने शाहरुख खान से लगभग 20 साल पहले फ़िल्म मैं हूँ ना के दौरान सलाह पाई थी.

प्रश्न 2: शाहरुख खान ने अमृता राव को क्या सलाह दी थी? (What advice did Shah Rukh Khan give to Amrita Rao?)

उत्तर: शाहरुख खान ने उन्हें समझाया था कि फ़िल्में साइन करते समय कहानी और किरदार को प्राथमिकता दें.

प्रश्न 3: शाहरुख खान अमृता राव की माँ से क्यों मिलते थे? (Why did Shah Rukh Khan meet Amrita Rao’s mother?)

उत्तर: शूटिंग ब्रेक के दौरान शाहरुख अक्सर उनकी माँ से मिलते और उनसे बातचीत करते थे.

प्रश्न 4: अमृता राव ने शाहरुख की सलाह को कैसे लिया? (How did Amrita Rao respond to Shah Rukh’s advice?)

उत्तर: अमृता राव ने कहा कि शाहरुख की बातें उनके करियर के लिए बहुत प्रेरणादायक रहीं.

प्रश्न 5: क्या अमृता राव ने शाहरुख खान संग अनुभव साझा किया है? (Did Amrita Rao share her experience of working with Shah Rukh Khan?)

उत्तर: हाँ, उन्होंने बताया कि मैं हूँ ना का अनुभव उनकी ज़िंदगी की सबसे यादगार यादों में से एक है.

Tags : Shah Rukh Khan Films | shah rukh khan news today hindi | shah rukh khan news in hindi | shah rukh khan news | Shah Rukh Khan new film | shah rukh khan new movie | Mai Hoo Na 

Read More

Katrina Kaif: विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की घोषणा

HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई

Mastiii 4 Teaser: विवेक-आफताब संग रितेश की मस्ती वापसी

Kantara Chapter 1: 'कांतारा: चैप्टर 1' के ट्रेलर पर फिदा हुए Kiccha Sudeep, Rishab Shetty की तारीफों के बांधे पुल

Advertisment
Latest Stories