Advertisment

Jaat Controversy: Sunny Deol और Randeep Hooda के खिलाफ दर्ज हुई FIR, दोनों स्टार्स पर लगा ये आरोप

ताजा खबर: FIR against Sunny Deol and Randeep Hooda: फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है.

New Update
FIR against Sunny Deol and Randeep Hooda
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

FIR against Sunny Deol and Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर 'जाट' (Jaat) 10 अप्रैल को रिलीज (Jaat Release) होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. फिल्म पर ईसा मसीह और ईसाई प्रथाओं का अपमान करने का आरोप हैं. वहीं अब फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. जालंधर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म के एक सीन ने ईसाई समुदाय को ठेस पहुंचाई है.

फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

Jaat Sunny Deol, Randeep Hooda and Vineet Kumar Singh

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार की रात, 17 अप्रैल 2025 पंजाब के जालंधर में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की. यह धारा जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित है जिसका उद्देश्य धर्म या उसकी मान्यताओं का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने शुरू में शिकायत का मूल्यांकन करने के लिए दो दिन का समय मांगा था. विचार-विमर्श के बाद एफआईआर दर्ज की गई और फिलहाल जांच चल रही है.

इस वजह से हो रहा हैं विवाद

randeep hoooda

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवाद का एक मुख्य बिंदु जाट का वह सीन है जिसमें रणदीप हुड्डा को एक चर्च में ईसा मसीह की तरह मुद्रा में खड़े दिखाया गया है, जिसे कई समुदाय के सदस्यों ने आपत्तिजनक माना है.

10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है फिल्म 'जाट (Jaat Release)

jaat film

बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं. मिश्रित समीक्षाओं के बावजूद, जाट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसने वैश्विक स्तर पर ₹70.4 करोड़ से अधिक का कलेक्शन (Jaat Collection) किया है. माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित एक्शन से भरपूर इस फिल्म का बजट कथित तौर पर ₹100 करोड़ था.

Tags : Jaat controversy | Jaat Cast Fees | Jaat Movie | jaat breaks all records | Jaat Movie review | actor randeep hooda news

Read More

Preetika Calls Harshad Womaniser: 'बेइंतेहा' एक्ट्रेस Preetika Rao ने Harshad Arora पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- इंडस्ट्री की हर औरत के साथ...

Kesari Chapter 2 Release: Akshay Kumar ने फैंस से की 'पहले 10 मिनट' न चूकने की अपील, कहा- 'फिल्म सही समय पर आई है'

Costao Trailer Out: आजाद भारत की सबसे बड़ी गोल्ड स्मगलिंग को रोकने में कामयाब हो पाएंगे Nawazuddin Siddiqui!

Gauri Khan Restaurant Torii: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने किया का दावा, Shah Rukh Khan और गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा 'नकली' पनीर

Advertisment
Latest Stories