/mayapuri/media/media_files/2025/04/18/5CVYnuCMa1amsBplkOW6.jpg)
FIR against Sunny Deol and Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर 'जाट' (Jaat) 10 अप्रैल को रिलीज (Jaat Release) होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. फिल्म पर ईसा मसीह और ईसाई प्रथाओं का अपमान करने का आरोप हैं. वहीं अब फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. जालंधर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म के एक सीन ने ईसाई समुदाय को ठेस पहुंचाई है.
फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार की रात, 17 अप्रैल 2025 पंजाब के जालंधर में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की. यह धारा जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से संबंधित है जिसका उद्देश्य धर्म या उसकी मान्यताओं का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को आहत करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने शुरू में शिकायत का मूल्यांकन करने के लिए दो दिन का समय मांगा था. विचार-विमर्श के बाद एफआईआर दर्ज की गई और फिलहाल जांच चल रही है.
इस वजह से हो रहा हैं विवाद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवाद का एक मुख्य बिंदु जाट का वह सीन है जिसमें रणदीप हुड्डा को एक चर्च में ईसा मसीह की तरह मुद्रा में खड़े दिखाया गया है, जिसे कई समुदाय के सदस्यों ने आपत्तिजनक माना है.
10 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है फिल्म 'जाट (Jaat Release)
बता दें 'जाट' (Jaat) का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू और अन्य सहायक भूमिकाओं में हैं. एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट द्वारा की गई है, जो रोमांचक युद्ध का एक दृश्य दावत देते हैं. फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में लेंस के पीछे ऋषि पंजाबी हैं. संपादन नवीन नूली द्वारा किया गया है, जबकि अविनाश कोला का प्रोडक्शन डिज़ाइन दर्शकों को फिल्म की मनोरंजक दुनिया के दिल में ले जाएगा. मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज (Jaat Release) हो चुकी हैं. मिश्रित समीक्षाओं के बावजूद, जाट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसने वैश्विक स्तर पर ₹70.4 करोड़ से अधिक का कलेक्शन (Jaat Collection) किया है. माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित एक्शन से भरपूर इस फिल्म का बजट कथित तौर पर ₹100 करोड़ था.
Tags : Jaat controversy | Jaat Cast Fees | Jaat Movie | jaat breaks all records | Jaat Movie review | actor randeep hooda news
Read More