/mayapuri/media/media_files/2025/04/23/gjKt2ZH91xwLvlWFFGDg.jpg)
Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: करण सिंह त्यागी की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2) 18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए. केसरी 2 को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' ने दुनियाभर में कितना कलेक्शन किया हैं.
केसरी चैप्टर 2 ने किया इतना कलेक्शन
दरअसल, sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने दुनियाभर में 64.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को भारत में केसरी चैप्टर 2 ने कुल 38.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं.
फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने शेयर किए अपने विचार
वही डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पढ़ने के बाद उन्हें केसरी चैप्टर 2 का आइडिया कैसे आया.करण ने कहा, "इस किताब ने जलियांवाला बाग त्रासदी की उन परतों को उजागर किया है, जिस पर शायद ही कभी चर्चा होती है.यह सिर्फ एक नरसंहार नहीं था, यह एक सुनियोजित राजनीतिक कृत्य था". उन्होंने आगे कहा, "इसमें करीब तीन साल की गहन रिसर्च और लोकेशन स्काउटिंग लगी.लेकिन हम जानते थे कि इस कहानी को संवेदनशीलता और प्रामाणिकता के साथ बताया जाना चाहिए".
केसरी चैप्टर 2 की कहानी
फिल्म केसरी चैप्टर 2 की कहानी बैसाखी के दिन हुए विनाशकारी नरसंहार से शुरू होती है, जब जनरल रेजिनाल्ड डायर (साइमन पैस्ले डे) के नेतृत्व में ब्रिटिश सेना ने 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में निहत्थे नागरिकों की भीड़ पर गोलीबारी की, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.ये नागरिक न केवल त्योहार मनाने के लिए बल्कि रौलट एक्ट के क्रूर कानून का शांतिपूर्वक विरोध करने के लिए भी एकत्र हुए थे, यह कानून औपनिवेशिक सरकार को बिना मुकदमे के व्यक्तियों को हिरासत में रखने के व्यापक अधिकार प्रदान करता है.इसके बाद फिल्म में सी शंकरन नायर (अक्षय कुमार) की एंट्री होगी है जोकि एक प्रमुख वकील और ब्रिटिश कानूनी प्रणाली में दृढ़ विश्वास रखते हैं.
18 अप्रैल को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म केसरी 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, जिसमें अक्षय, जो सी शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं. आर माधवन, जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, के बीच एक गहन कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है. उनके अलावा, अनन्या पांडे भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. करण जौहर ने इसका निर्माण किया है.
Read More
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर Kangana Ranaut समेत कई स्टार्स का फूटा गुस्सा
Tags : Kesari Chapter 2 Box Office Collection | Kesari Chapter 2 Review | Kesari Chapter 2 Release Date | kesari: chapter 2 Movie review | jaat vs kesari 2 box office | Kesari 2 box office collection | kesari 2 full movie | kesari 2 movie | Kesari 2 movie review | kesari 2 teaser | Kesari 2 Review