/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/saiyaara-box-office-collection-2025-07-23-14-49-30.jpeg)
Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. 18 जुलाई 2025 को रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की भारी भीड़ खींच रही है. फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की दिखाई गई लव स्टोरी ने लोगों के दिलों को छुआ है और उनके पुराने जख्मों को भी ताजा कर दिया है. यही वजह है कि इसका परिणाम बॉक्स ऑफिस पर दिखाई दे रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'सैयारा' ने पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया हैं.
'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन
आपको बता दें कि इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, अहान पांडे और अनित पड्डा अभिनीत फिल्म 'सैयारा' ने पांचवें दिन भारत में शानदार 25 करोड़ रुपये कमाए, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन132.25 करोड़ रुपये हो गया हैं.जबकि दुनिया भर में यह 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.'सैयारा' ने पहले दिन (शुक्रवार) 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन के साथ शुरुआत की.शनिवार को यह आंकड़ा 26 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.रविवार को यह अनुमानित 35.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.सोमवार को फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया.मंगलवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कियाय.
सैयारा की कहानी (Saiyaara Story)
सैयारा एक महत्वाकांक्षी संगीतकार कृष कपूर (अहान) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) के बीच पनपती एक गहरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कहानी के आगे बढ़ने के साथ एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है. फिल्म को नए कलाकारों, शानदार संगीत और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय के लिए खूब सराहना मिली. 'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए. यह अहान पांडे के अभिनय करियर की शुरुआत है. अनीत इससे पहले बिग गर्ल्स डोंट क्राई और स्लैम वेंकी में नजर आ चुकी हैं.
Tags : Saiyaara Public Reaction | Saiyaara Total Collection | Saiyaara Release Date | Mohit Suri | ahaan panday wish Mohit Suri
Read More
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!
Ujjwal Nikam Biopic: Rajkummar Rao बनेंगे वकील उज्जवल निकम, इस महीने शुरु होगी फिल्म की शूटिंग