Advertisment

House Arrest Controversy: Ajaz Khan के 'हाउस अरेस्ट' में लड़के और लड़कियों ने दिखाए गंदे पोजिशन, शो को बंद करने की उठी मांग

ताजा खबर: House Arrest Controversy: एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर दर्शकों और राजनेताओं ने अश्लील सामग्री दिखाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

New Update
Ajaz Khan House Arrest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

House Arrest Controversy:  'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) का रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' इस समय काफी  विवादों में बना हुआ हैं. वहीं उल्लू ऐप शो हाउस अरेस्ट के हालिया एपिसोड में कई दर्शकों और राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर शो पर अश्लील सामग्री दिखाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. यही नहीं सोशल मीडिया पर एजाज खान और शो के प्रोड्यूसर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. इतना ही नहीं यूजर्स ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करके ऑनलाइन अपनी शिकायतें शुरू कर दी हैं. 

एजाज खान के शो में दिखाई गई अश्लील हरकतें

Ajaz Khan

दरअसल, हाउस अरेस्ट एक कैप्टिविटी-आधारित शो है जो उल्लू पर स्ट्रीम होता है और इसे एजाज खान होस्ट करते हैं. इस हफ़्ते स्ट्रीम किए गए सबसे हालिया एपिसोड में से एक सेगमेंट में होस्ट ने एक प्रतियोगी से यौन प्रयोगों पर सवाल पूछे. जब वह उससे सेक्स पोजीशन के बारे में पूछता है, तो वह हिचकिचाती है और अपने ज्ञान की कमी व्यक्त करती है. इसके बाद, एजाज दो अन्य प्रतियोगियों से पहले प्रतियोगी को समझाने के लिए कुछ सेक्स पोजीशन करने के लिए कहता है. पूरा सीक्वेंस विचारोत्तेजक ओवरटोन और लाइनों से भरा हुआ है. इस एपिसोड की एक अन्य क्लिप, जो ट्विटर (अब एक्स) पर वायरल हो गई है, में कुछ महिला प्रतिभागियों को कैमरे के सामने अपने कपड़ों के नीचे से अंडरगारमेंट्स उतारने की चुनौती दी गई थी. इन दोनों ही वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.

यूजर्स ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से की ये मांग

Ajaz Khan

वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा, “प्रिय @AshwiniVaishnaw सर और @MIB_India. शो: हाउस अरेस्ट. OTT: ULLU. यह शो न केवल घिनौना है बल्कि अश्लीलता की परिभाषा से परे है. होस्ट एजाज खान हदें पार कर रहे हैं. यह बिग बॉस की सबसे सस्ती कॉपी है. इस शो की रीलें वायरल हैं. कृपया इस शो को जल्द से जल्द बैन करें”. एक अन्य ने विवाद की तुलना इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से की और लिखा, "समय रैना के शो में जो कुछ भी हुआ वह उतना भद्दा नहीं था जितना कि एजाज खान खुलेआम दिखा रहे हैं. यह वीडियो सिर्फ एक उदाहरण है, एफआईआर वास्तव में कहां दर्ज होनी चाहिए और कहां नहीं? आप तय करें! @MIB_India वे हमारे युवा दिमाग को भ्रष्ट कर रहे हैं इसलिए कृपया इस अश्लील शो पर प्रतिबंध लगाएं".

प्रियंका चतुर्वेदी ने किया बड़ा खुलासा

उद्धव ठाकरे गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा खुलासा किया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विट करते हुए लिखा, "14 मार्च, 2024 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया था, जो अश्लील और पोर्नोग्राफ़िक सामग्री स्ट्रीम करते पाए गए थे.18 प्रतिबंधित ओटीटी ऐपसरकार द्वारा ब्लॉक किए गए ऐप मुख्य रूप से स्पष्ट सामग्री वितरित करने वाले प्लेटफ़ॉर्म थे. निम्नलिखित 18 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया गया. आश्चर्यजनक रूप से 2 सबसे बड़े ऐप को बाहर रखा गया- उल्लू और ऑल्ट बालाजी, क्या सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय देश को बताएगा कि उन्हें इस प्रतिबंध से क्यों बाहर रखा गया?"

भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रभारी बरुन राज सिंह ने किया ये अनुरोध

भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रभारी बरुन राज सिंह ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया कि वे "हमारे बच्चों को बचाएं". उन्होंने क्लिप की विषय-वस्तु के बारे में विस्तार से बताया: "#एजाज़खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला हाउस अरेस्ट नामक एक शो है. इस शो में लड़कियों को अपनी ब्रा और पैंटी उतारने के लिए कहा जाता है. जैसे ही लड़कियाँ अपने अंडरवियर उतारती हैं, शो के होस्ट और बाकी लोग हूटिंग करते हैं और ताली बजाते हैं. वे कैमरे पर सेक्स पोजीशन के बारे में बात करते हैं... ऐसे शो तुरंत बंद होने चाहिए."

Tags : Ajaz Khan Controversy | ajaz khan arrested | ajaz khan actor | ajaz khan news | Ajaz khan movies | ajaz khan video

Read More:

Hania Aamir, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में हुए ब्लॉक, फवाद खान का नाम लिस्ट से बाहर

FIR Against Badshah: बादशाह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, रैपर पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

WAVES Summit 2025: Shah Rukh Khan से लेकर Alia Bhatt तक बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने समिट में दिखाई अपनी मौजूदगी

Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म

 

Advertisment
Latest Stories