/mayapuri/media/media_files/2025/05/01/5I7aLKpbXUPcNU68sZHC.jpg)
Pakistani Celebs Instagram Account Ban: पहलगाम में आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी स्टार्स को करारा झटका दे दिया हैं. भारत ने बड़े पाकिस्तानी कलाकारों (Pakistani Celebs) के इंस्टाग्राम अकाउंट (Pakistani Celebs Instagram Account) को भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया है जिमें हानिया आमिर और माहिरा खान का नाम भी शामिल हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन- कौन से स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक (Pakistani Celebs Instagram Account Ban) हुए हैं.
हनिया आमिर और माहिरा खान समेत इन स्टार्स के अकाउंट हुए ब्लॉक
आपको बता दें कि हनिया आमिर और माहिरा खान के साथ-साथ ब्लॉक किए गए सोशल मीडिया यूजर्स की लिस्ट में अली जफर, आयजा खान, सनम सईद, माया अली और इकरा अजीज हुसैन शामिल हैं. ये एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और अपनी एक्टिंग और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए भारतीय फैंस के बीच मशहूर थे. यह हमारे देश में 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगाए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ. रिपोर्टों के अनुसार, सरकार द्वारा पाकिस्तानी अभिनेताओं के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर यह प्रतिबंध पहलगाम में हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी डिजिटल सामग्री पर एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है.
फवाद खान का है सोशल मीडिया अकाउंट अनब्लॉक
पहलगाम हमले के बाद भारतीय दर्शकों ने फवाद खान की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. फिलहाल फवाद खान का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में अनब्लॉक हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
वहीं सरकार के इस फैसले ने इंटरनेट को विभाजित कर दिया है. कुछ नेटिजन्स इस एक्शन का जश्न मना रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने दावा किया, "बिलकुल सही किया इन लोगों का कनेक्शन हर जगह से कट कर देना चाहिए" . एक अन्य नाराज नेटिज़न्स ने शेयर किया, "सरकार या जो भी ये फैसला ले रहा है, उसके द्वारा उठाए गए कदम बहुत बढ़िया हैं... बेहतरीन... आइए पाकिस्तान को एहसास दिलाएं कि भारत के साथ जुड़े बिना वे क्या हैं..." एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सही है जिन लोगों ने अटैक किया आप उन्हें कॉर्ड के इनपे ध्यान दीजिए". एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, "बचो वाली कर्कटी" जबकि एक नेटिज़न ने लिखा, "वाह, क्या बदला है".
पहलगाम आतंकी हमले में गई 26 लोग की जाने
22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) की बैसरन घाटी में आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर इस हमले में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां चलाईं.
Tags : Pakistani actors | Pakistani Actress | Pakistani Actor Mahira Khan | Pakistani actress Hania Aamir | Mahira Khan
Read More:
Salman Khan New Film: Salman Khan बनेंगे आर्मी ऑफिसर, गलवान घाटी विवाद से जुड़ी होगी फिल्म