Advertisment

Shahid Kapoor की फिल्म Deva ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते है 'देवा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
deva collection
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Deva Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'देवा' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'देवा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

फिल्म देवा ने किया इतना कलेक्शन

Deva review: Shahid is ready for bhasad as mafia police, but does he clean  it?

आपको बता दें सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म देवा ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कुछ हद तक निराशाजनक था.

शाहिद कपूर ने शेयर किया पोस्ट

वहीं शाहिद कपूर ने फिल्म देवा के रिलीज होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "खून पसीने और आंसुओं का एक साल. 2024 सब देवा था. मेरा दिल मेरी जान. मेरा काम मेरी शिद्दत. मेरा अभिनय के लिए प्यार. मेरी दर्शकों के लिए मोहब्बत. मेरा सैलून का अनुभव मेरा अंदर का क्रिएटिव बच्चा. सब है इस देवा में. आज तक वो मेरा था. कल से वह तुम्हारा है".

देवा को लेकर शाहिद ने शेयर किए थे अपने विचार

यही नहीं देवा के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने कहा था कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे उन्हें लगता है कि बड़े पर्दे पर जरूर देखा जाना चाहिए. एक्टर ने कहा, "यह एक बड़े पर्दे का अनुभव है. और सिर्फ किरदार ही नहीं, बल्कि फिल्म की दुनिया भी कुछ ऐसी है जिसे थिएटर में अनुभव किया जाना चाहिए और यह अब 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. तो हां, देवा में बहुत प्रयास, बहुत काम, बहुत दिल लगाया गया है".

31 जनवरी 2025 को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'देवा'

Deva नहीं चूहे-बिल्ली का खेल, इस चक्रव्यूह की कहानी के लिए पढ़ें फिल्म का  रिव्यू - Deva Movie Review in hindi Shahid Kapoor film

बता दें फिल्म 'देवा' शाहिद कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक हाई-प्रोफाइल केस को सुलझाने का काम सौंपा गया है, जिसमें धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती हैं. फिल्म देवा में पूजा हेगड़े भी एक पत्रकार की भूमिका में हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियो और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित, यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं शाहिद कपूर आखिरी बार साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ नजर आए थे.

Read More

महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी

करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर

Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर

द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!

Advertisment
Latest Stories