Advertisment

महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: उदित नारायण एक कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैन को किस करने के बाद हुए विवाद के कारण चर्चा में हैं. इस बीच अब उदिच नारायण ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.

New Update
Udit Narayan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मशहूर गायक उदित नारायण हाल ही में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुए विवाद के कारण चर्चा में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिंगर लाइव परफॉरमेंस के दौरान महिला प्रशंसकों को होठों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया मीडिया इस वीडियो को देखने के बाद सिंगर की काफी आलोचना भी कर रहे हैं. इस बीच अब उदिच नारायण ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.

महिला फैन को किस करने पर बोले उदित नारायण 

Udit Narayan Kisses Female Fans During Concert Social Media User Reacts  With Anger - Entertainment News: Amar Ujala - Udit Narayan:उदित नारायण ने  कॉन्सर्ट के दौरान महिला फैंस को किया किस, सोशल

आपको बता दें उदित नारायण ने महिला फैन को किस करने पर उठे विवाद पर बात की. उन्होंने कहा, "फैंस  इतने दीवाने होते हैं न. हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं. कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं. अब इस चीज को उड़ाके क्या करना है? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे साथ बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं. लेकिन फैन्स को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ता है, कोई हाथ पर किस करता है... ये सब दीवानगी होती है. उसको इतना ध्यान नहीं देना चाहिए”.

उदित नारायण ने कही ये बात

उदित नारायण राशिफल: राशिफल कुंडली सहित

यही नहीं एक महिला फैन के होठों पर किस करने की स्पेशल घटना को संबोधित करते हुए उदित नारायण ने कहा, "मैं बॉलीवुड में 46 साल से हूं, मेरी छवि ऐसी नहीं रही है कि मैं फैंस को जबरदस्ती किस कर लूं. हकीकत में जब मैं देखता हूं कि मेरे फैंस मुझ पर कितना प्यार बरसाते हैं, तो मैं हाथ जोड़ लेता हूं, मंच पर मैं झुक जाता हूं और सोचता हूं कि फिर आज का यह वक्त लौट के आए न आए".

महिला फैन के होठों को किस करते दिखें उदित नारायण

दरअसल, उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक महिला फैन सेल्फी के बाद उनके गाल पर किस करने की कोशिश करती है. हालांकि सिंगर ने अपना सिर झुकाया और उसके होठों पर किस कर लिया. वीडियो में एक महिला फैन उदित नारायण को गले लगाने की कोशिश करती है, लेकिन सिंगर महिला फैन के होठों पर किस कर लेते हैं.

उदित नारायण का करियर

इन गानों को गाकर बॉलीवुड में कमाया नाम, ऐसी रही है उदित नारायण की जिंदगी - udit  narayan birthday top hindi songs singing career controversies marital life  tmov - AajTak

पद्म भूषण पुरस्कार विजेता उदित नारायण ने 1980 के दशक में अपना गायन करियर शुरू किया और अन्य पुरस्कारों के अलावा चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. उन्हें सफलता 1988 में मिली जब उन्होंने आमिर खान की आवाज के रूप में 'कयामत से कयामत तक' के लिए गाने रिकॉर्ड किए. उदित ने तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं. उदित को कयामत से कयामत तक, रंगीला, पुकार, धड़कन, लगान, देवदास, वीर-जारा और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में उनके गानों के लिए जाना जाता है.

Read More

करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर

Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर

द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!

अर्जुन, रकुल और भूमि पेडनेकर की Mere Husband Ki Biwi के नए पोस्टर किए गए जारी

Advertisment
Latest Stories