Advertisment

Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर

ताजा खबर: उदित नारायण को हाल ही में एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान महिला फैन को किस करना भारी पड़ गया. सिंगर की ऐसी हरकत से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Udit Narayan kissed female fans
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिग्गज गायक उदित नारायण को ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं. उदित नारायण को हाल ही में एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान कई महिला फैन को किस करना भारी पड़ गया. सिंगर की ऐसी हरकत से उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा हैं.

उदित नारायण ने की शर्मनाक हरकत

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे. इस दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आई. तभी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस किया. इसके बाद जब एक और महिला फैन उदित के पास सेल्फी लेने आई तो सिंगर ने उसके भी गालों पर किस कर लिया. अब उदित नारायण का लाइव परफॉर्मेंस के दौरान महिला फैन्स को किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दर्शकों को चिल्लाते और जयकार करते हुए सुना गया. वहीं उदित नारायण ने अभी तक इस घटना पर कोई कमेंट नहीं किया है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि महिला फैन इस पल से परेशान थीं या नहीं, लेकिन जिस महिला के होठों पर किस हुआ, वह उस समय हैरान दिखी.

सोशल मीडिया यूजर्स ने जाहिर की प्रतिक्रिया

 

वहीं सिंगर की इस हरकत पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "उदित जी? वाकई? मेरी आंखें, मेरी आंखें. उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती". एक अन्य यूजर ने कहा, "मेरा मतलब है कि यह घृणित है.. लेकिन इसमें क्या गलत है? क्या उन्हें मजबूर किया गया था? नहीं, वे स्वेच्छा से उसके पास आए थे". एक यूजर ने उदित की आलोचना करते हुए कहा कि 'इस तरह का व्यवहार वाकई बहुत बुरा है। खासकर एक ऐसे व्यक्ति से जो बड़ा सिंगर है'.

उदित नारायण का करियर

Udit Narayan Birthday: बिहार के छोटे से गांव से कैसे सुरों के बादशाह बन गए उदित  नारायण, पढ़िए उनके संघर्ष की कहानी - Udit Narayan Birthday Know His  Struggle For Singer Udit

पद्म भूषण पुरस्कार विजेता उदित नारायण ने 1980 के दशक में अपना गायन करियर शुरू किया और अन्य पुरस्कारों के अलावा चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं. उन्हें सफलता 1988 में मिली जब उन्होंने आमिर खान की आवाज के रूप में 'कयामत से कयामत तक' के लिए गाने रिकॉर्ड किए. उदित ने तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं. उदित को कयामत से कयामत तक, रंगीला, पुकार, धड़कन, लगान, देवदास, वीर-जारा और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में उनके गानों के लिए जाना जाता है.

Read More

द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!

अर्जुन, रकुल और भूमि पेडनेकर की Mere Husband Ki Biwi के नए पोस्टर किए गए जारी

पंजाबी सिंगर और रैपर Raftaar ने Manraj Jawanda के साथ रचाई शादी

शबाना आजमी और ज्योतिका स्टारर सीरीज 'Dabba Cartel' का टीजर हुआ रिलीज

Advertisment
Latest Stories