Advertisment

Sikandar Box Office Collection Day 5: 'सिकंदर' का बिगड़ा 'मुकद्दर', बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही हैं Salman Khan की फिल्म

बॉक्स ऑफ़िस: Sikandar Box Office Collection Day 5: सलमान खान की 'सिकंदर' को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. चलिए जानते हैं कि 'सिकंदर' ने पांच दिन में कितना कलेक्शन किया है.

New Update
Sikandar Box Office Collection Day 5
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sikandar Box Office Collection Day 5: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज (Sikandar Release) हो चुकी हैं. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इतजार कर रहे थे. लेकिन फैंस को सिकंदर को लेकर निराशा हाथ लगी हैं. यही नहीं फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि 'सिकंदर' ने पांच दिन में कितना कलेक्शन (Sikandar box office collection) किया हैं.

फिल्म 'सिकंदर' ने किया इतना कलेक्शन

salman khan

दरअसल, पूरे भारत में 5,000 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई सिकंदर नेगुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को सिकंदर ने भारत में सिर्फ 7.02 करोड़ रुपये का शुद्ध कलेक्शन किया. ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म सिकंदर ने दुनिया भर (Sikandar  Worldwide box office collection) में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, फिल्म के निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने दावा किया है कि सिकंदर का दुनिया भर में कलेक्शन चार दिनों में 158.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

सिकंदर की कहानी  (Sikandar Story)

rashmika mandanna on sikandar

सिकंदर की कहानी एक हवाई जहाज से शुरू होती है जिसमें सिकंदर राजकोट (सलमान खान) और फिल्म के विलेन नेता प्रधान (सत्यराज) का बेटा अर्जुन (प्रतीक बब्बर) सवार होते हैं. विमान में अर्जुन एक महिला से छेड़छाड़ करता है और सिकंदर उसे सबक सिखाने के लिए अर्जुन की पिटाई करता है. अब जब एक मंत्री के बेटे की इस तरह पिटाई होती है तो उसके लिए चुप रहना मुश्किल हो जाता है और यहीं से फिल्म की कहानी बदले की कहानी बन जाती है. इसी रंजिश में सिकंदर की पत्नी साईंश्री राजकोट (रश्मिका मंदाना) की हत्या हो जाती है. इसके बाद सिकंदर अपनी पत्नी का बदला कैसे लेता है और कैसे 3 लोग इसमें घुस आते हैं, इसी पर पूरी फिल्म का क्लाइमैक्स निर्भर करता है. ये जानने के लिए आपको सिकंदर देखनी होगी.

ईद पर रिलीज हुई थी सिकंदर 

Sikandar
सलमान 2023 के बाद पहली बार सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं, जिसे एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में हैं. सिकंदर रविवार, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.  इसका निर्देशन एआर मुर्गदास कर रहे हैं जिन्होंने 2008 में आमिर खान-असिन स्टारर 'गजनी' बनाई थी.  

Tags : film Sikandar | Box Office Collection Sikandar | salman khan new film | salman khan new movie | Salman Khan News | salman khan new show | salman khan news latest | salman khan news today | Salman Khan new video | about Rashmika Mandanna

Read More

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’

Manoj Kumar last Rites: कल होगा Manoj Kumar का अंतिम संस्कार, दिवगंत एक्टर के बेटे ने पिता के निधन की दी पूरी जानकारी

Akshay Kumar Reject Mrigdeep Singh Lamba Film: अक्षय कुमार ने इस वजह से ठुकराई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म, जानें वजह

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज एक्टर Manoj Kumar, Akshay Kumar समेत हस्तियों ने दी दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि

Advertisment
Latest Stories