/mayapuri/media/media_files/2025/04/04/NROTVrblPzfAskvJdJCk.jpg)
Manoj Kumar Death: दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार (Manoj Kumar) का 87 साल की उम्र में मुंबई में निधन (Manoj Kumar Death) हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज कुमार का शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 की सुबह 4.03 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन (Manoj Kumar dies) हो गया. शुक्रवार दोपहर से उनके पार्थिव शरीर को जुहू स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा ताकि इंडस्ट्री के सहकर्मी और प्रशंसक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि (Manoj Kumar tributes) दे सकें. संभवत: शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन पर अक्षय कुमार समेत कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि (Tributes pour in for Manoj Kumar) दी है.
अक्षय कुमार ने दी मनोज कुमार को श्रद्धांजलि
I grew up learning from him that there’s no emotion like love and pride for our country. And if we actors won’t take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
आपको बता दें अक्षय कुमार ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने उनसे देश के प्रति प्रेम और गर्व का महत्व सीखा है. मनोज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैंने उनसे यह सीखा है कि अपने देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है. और अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? वह बहुत अच्छे इंसान थे और हमारी बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्ति थे. RIP मनोज सर. ओम शांति".
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शोक व्यक्त
Deeply saddened by the passing of legendary actor and filmmaker Shri Manoj Kumar Ji. He was an icon of Indian cinema, who was particularly remembered for his patriotic zeal, which was also reflected in his films. Manoj Ji's works ignited a spirit of national pride and will… pic.twitter.com/f8pYqOxol3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर दिग्गज अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. एक्टर के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महान अभिनेता और फ़िल्मकार श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति".
Manoj Kumar Ji… a true legend. Thank you for the unforgettable films and memories…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 4, 2025
Manoj Kumar ji made films that uplifted our country, our cinema, and focused on unity with unmatched sincerity. A legend in every sense. His films shaped an era and left a mark on our cinema. Thank you, sir. You will always be ‘Bharat’ to us.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 4, 2025
मधुर भंडारकर ने मनोज कुमार संग शेयर की फोटोज
I am saddened by the passing of the legendary actor & filmmaker, Manoj Kumar Sir, I had the privilege of interacting with him at many occasions , and he was truly an icon of Indian cinema. His storytelling & song picturizations in his films inspired national pride and will… pic.twitter.com/dZCyDFfIQh
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) April 4, 2025
वहीं मधुर भंडारकर ने मनोज कुमार के साथ अपनी मुलाकातों की कुछ पुरानी तस्वीरें एक्स पर शेयर कीं. उन्होंने एक्टर के भारतीय सिनेमा में अपार योगदान को याद किया और उनके करियर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "मैं महान एक्टर और फिल्म निर्माता मनोज कुमार सर के निधन से दुखी हूं, मुझे कई मौकों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला, और वह वास्तव में भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे. उनकी फिल्मों में उनकी कहानी और गीत फिल्मांकन ने राष्ट्रीय गौरव को प्रेरित किया और पीढ़ियों तक गूंजता रहेगा. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ओमशांति".
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने दिग्गज एक्टर को दी श्रद्धांजलि
India’s first truly original and committed Indic filmmaker, Dadasaheb Phalke awardee Shri Manoj Kumar ji, left us today.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) April 4, 2025
A proud nationalist.
A staunch Hindu at heart.
A visionary director who gave Indian cinema a new grammar — of song picturisation, of meaningful lyrics, of… pic.twitter.com/Te8PNBbIv5
मनोज कुमार की एक फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा, “भारत के पहले सच्चे मौलिक और प्रतिबद्ध भारतीय फिल्म निर्माता, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता श्री मनोज कुमार जी आज हमें छोड़कर चले गए. एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी. दिल से एक कट्टर हिंदू. एक दूरदर्शी निर्देशक जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक नया व्याकरण दिया – गीतों के चित्रण का, अर्थपूर्ण गीतों का, ऐसा सिनेमा जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि याद दिलाता है कि उसका जुड़ाव भी है. उन्होंने देशभक्ति को बिना शोर के सिनेमाई बना दिया. उन्होंने बिना किसी क्षमा याचना के राष्ट्रवाद को काव्यात्मक बना दिया. उधार की आवाज़ों और सेकेंडहैंड सौंदर्यशास्त्र के समय में, उन्होंने जड़ें जमाने का साहस किया. उनके जैसे देशभक्त और कलाकार कभी नहीं मरते. वे बस पार कर जाते हैं स्मृति में, सेल्युलाइड में, राष्ट्र की धड़कन में”.
करण जौहर ने व्यक्त किया शोक
फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शोक व्यक्त करते हुए एक नोट पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज को खो दिया... श्री मनोज कुमार... यह मुझे बचपन में देखी गई फिल्म क्रांति की याद दिलाती है... मैं अन्य बच्चों के साथ फर्श पर उत्साह से बैठा था और स्क्रीनिंग रूम फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और इंडस्ट्री के दिग्गजों से भरा हुआ था. यह फिल्म का रफ कट था... 4 घंटे लंबा संस्करण... मनोज जी अपनी फिल्म को शुरुआती चरण में ही साझा कर रहे थे और प्रतिक्रिया मांग रहे थे... अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए राय मांग रहे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया".
जैकी श्रॉफ ने शेयर की फोटो
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) April 4, 2025
एक्टर जैकी श्रॉफ ने हाथ जोड़े और टूटे दिल वाली इमोजी के साथ सुपरस्टार मनोज कुमार की मुस्कुराती हुई ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिस पर फैन्स रिएक्शन देते और श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
BYE BYE MANOJ Ji 🙏🏽
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) April 4, 2025
The legendary film maker of india who influenced patriotism thru his cinema thru his charismatic presentation of p songs-drama n master craftsmanship of camera movements.
In our generation we were his fans n admired his sense of patriotism in cinema n life 🙏🏽 pic.twitter.com/ZBgA0aRlaj
Manoj Kumar ji was not just a cinematic icon - he was a personal milestone in my family’s journey. He gave my father, Veeru Devgan, his very first break as an action director in Roti Kapda Aur Makaan. From there, their collaboration continued all the way to Kranti, creating… pic.twitter.com/1SiKmrpfpQ
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 4, 2025
मनोज कुमार का हार्ट अटैक से हुआ निधन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मनोज कुमार की मृत्यु का कारण तीव्र मायोकार्डियल इंफार्क्शन, एक गंभीर दिल का दौरा पड़ने के कारण कार्डियोजेनिक शॉक के रूप में पहचाना गया था. रिपोर्टों ने यह भी पुष्टि की कि मनोज पिछले कुछ महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे, जिसने उनके स्वास्थ्य में गिरावट में योगदान दिया. 21 फरवरी, 2025 को उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज को विशेष रूप से उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता था. एक्टर को 'भारत कुमार' उपनाम दिया गया था.
Tags : Manoj Kumar Death Full Video | Manoj Kumar Passes Away | Tribute To Manoj kumar | manoj kumar news | Manoj Kumar Death News | Hindi film | entertainment | hindi news | daily hindi news | Fashion Hindi News | entertainment hindi news | google hindi news
Read More