/mayapuri/media/media_files/2025/04/04/5RPF9vh4HmEKDVvBH58H.jpg)
Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Dating: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (RJ Mahvash) एक बार फिर साथ देखे जाने के बाद डेटिंग की अफवाहों को हवा दे रहे हैं. काफी समय से दोनों की डेटिंग (Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Dating) की खबरें भी आ रही हैं. वहीं अब आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को डेट करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.
युजवेंद्र चहल को डेट करने पर बोली आरजे महवश
दरअसल, एक इंटरव्यू में आरजे महवश ने कहा, "मैं बहुत सिंगल और खुश हूं. मैं शादी की वर्तमान अवधारणा को नहीं समझती और मैं ऐसी शख्स हूं जो किसी को तभी डेट करती हूं जब मैं उससे शादी करना चाहती हूं, इसलिए मैं आकस्मिक डेट पर नहीं जाती. धूम में अली की तरह, मैं बच्चों और भविष्य की कल्पना करना शुरू कर देती हूं".
आरजे महवश ने शेयर की वीडियो
इसके साथ- साथ आरजे महवश के नवीनतम इंस्टाग्राम पोस्ट के तुरंत बाद आया है जिसने सभी का ध्यान खींचा और अफवाहों को हवा दी. दुबई में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चहल के साथ देखी गई रेडियो शख्सियत ने एक दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिससे प्रशंसकों को यकीन हो गया है कि यह उनके कथित रोमांस के बारे में एक सूक्ष्म संकेत है. वीडियो में आरजे महवश ने रहस्यमय ढंग से कहा, "कोई लड़का आएगा तो वो होगा बस एक. वही दोस्त होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा, वही पति होगा". वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "बस एक ही होगा".
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हो चुका हैं तलाक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा की शादी आधिकारिक तौर (Yuzvendra Chahal- Dhanashree Verma divorced)पर टूट गई है. दोनों अंतिम समझौते के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में पेश हुए थे.वहीं युजवेंद्र चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ( Nitin Kumar Gupta) ने गुरुवार, 20 मार्च 2025 को मीडिया को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि अदालत ने तलाक का आदेश दे दिया है, जिससे लेग स्पिनर की धनश्री वर्मा के साथ शादी आधिकारिक रूप से खत्म हो गई है. गुप्ता ने कहा, "अदालत ने तलाक का आदेश दे दिया है. अदालत ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है. अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं हैं".
Tags : Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash video | Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce | Yuzvendra Chahal Net Worth | Yuzvendra chahal new gf | Yuzvendra Chahal Wife | Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce
Read More