Advertisment

Thamma Movie: Ayushmann Khurrana की 'थामा' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफ़िस: Thamma Movie: आयुष्मान खुराना की 'थामा' फिल्म को रिलीज़ हुए 16 दिन बीत चुके है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म थामा ने अब तक कितना कलेक्शन किया है.

New Update
thamma collection
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Thamma Box Office Collection: अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे है. बेताल की भूमिका में अपने दमदार अभिनय से एक्टर ने हर किसी का दिल जीता है. मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन को अच्छे रिव्यू (Thamma Review) मिले हैं और यह अब तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म (thamma movie) को रिलीज़ हुए 16 दिन बीत चुके है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म थामा ने अब तक कितना कलेक्शन किया है.

Advertisment

Thamma Box Office Collection: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

थामा ने किया इतना कलेक्शन (Thamma box office collection)

Thamma movie box office collectionदरअसल, Sacnilk.com के अनुसार, अब तक फिल्म थामा ने अपने सोलहवें दिन (Ayushmann Khurrana- Rashmika Mandanna Film) सभी भाषाओं में लगभग ₹1.66 करोड़ का इंडिया नेट कलेक्शन किया है. इसके साथ, थम्मा का कुल घरेलू कलेक्शन ₹125.71 करोड़ हो गया है.

'थामा' की कहानी (Thamma Plot)

Thamma'थामा' की कहानी दिल्ली के रहने वाले आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) एक जर्नलिस्ट हैं जो अपने साथियों के साथ एक असाइनमेंट पर जंगल में जाते हैं. अचानक, उन पर एक भालू हमला कर देता है, लेकिन ताड़का (रश्मिका), जो एक वैम्पायर है, उन्हें बचाने (Thamma Plot) आती है. आलोक तुरंत उस पर फ़िदा हो जाता है. आलोक को जरा भी अंदाज़ा नहीं होता कि ताड़का और उसके कबीले, जिसका लीडर यक्षसन (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) है, की वजह से उसे अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.'थामा' मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें स्त्री, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में भी शामिल हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी हैं.

'Thamma' और 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

आयुष्मान खुराना ने फिल्म को लेकर कही ये बात (Ayushmann Khurrana on Thamma)

Ayushmann Khurranaवहीँ एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया, "लोग थम्मा और भेड़िया के टकराव को लेकर बहुत उत्साहित हैं. वह फिल्म का सबसे खूबसूरत सीक्वेंस था. वह मेरा भी पसंदीदा है. बच्चों को यह बहुत पसंद आया है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है. इसलिए मुझे लगता है कि अलग-अलग किरदारों का एक-दूसरे से टकराना पूरे यूनिवर्स का मेन पॉइंट है और कैसे वे इसके चारों ओर कहानी को आसानी से बुनते हैं. यह एक ऐसी चीज़ है जिस पर ध्यान देना चाहिए".

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘Thamma’ क्या है? (What is Thamma?

यह एक हिंदी-भाषा की हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसे Aditya Sarpotdar ने निर्देशित किया है.

Q2. फिल्म में कौन-कौन हैं? (Who stars in the film?)

फिल्म में मुख्य भूमिका में Ayushmann Khurrana और Rashmika Mandanna हैं, साथ ही Nawazuddin Siddiqui, Paresh Rawal जैसे नाम भी शामिल हैं.

Q3. कब रिलीज़ हुई थी और बॉक्स-ऑफिस कैसी रही? (When was it released and how did it perform?)

यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुई थी. पहले तीन दिनों में भारत में इसकी कमाई लगभग ₹55 करोड़ के आसपास रही.

Q4. समीक्षा कैसी रही? (How was its critical reception?)

समीक्षकों ने इसे एक “वेल-पैकेज्ड एंटरटेनर” बताया है — कुछ लोगों ने इसकी कहानी और हॉरर-कॉमेडी मिश्रण की तारीफ की.

Tags : Thamma | about Ayushmann Khurrana | about Rashmika Mandanna | Thamma Movie review | thamma full movie | Thamma Box Office Records 

Naagzilla: कार्तिक आर्यन ने नारियल फोड़कर किया ‘नागजिला’ शुभारंभ

Ishan Shukla: ईशान शुक्ला ने पेश किया ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर

Advertisment
Latest Stories