दिल्ली से थोड़ी दूरी पर रहने वाले लोगों की व्यथा 'दिल्ली 47 किमी'
राइटर डायरेक्टर और एक्टर शादाब खान की फिल्म ‘ दिल्ली 47 किमी’ दिल्ली से थोड़ी सी दूरी पर रहने वाले लोगों की व्यथा बयान करती है। जो एक ऐसे शख्स के जरिये बताई गई है जिसमें उसे उन सारी परिस्थतियो से भी गुजरना पड़ता है जो उसकी शख्सियत से जरा भी मेल नहीं खाती।