Advertisment

‘Mere Husband Ki Biwi’ की प्रेस कांफ्रेंस में दिखा भूमि, रकुल और अर्जुन का जलवा, हर्ष ने खूब हंसाया

एंटरटेनमेंट: Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar and Rakul Preet Singh New Film Mere Husband Ki Biwi: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी.

New Update
Mere Husband Ki Biwi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)  और  रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh)  की आने वाली फिल्म  ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (Mere Husband Ki Biwi)  की कल यानी मंगलवार, 18 फरवरी नयी दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह के साथ कॉमेडियन हर्ष गुजराल मौजूद रहें. 
 

कैसा था लुक  (How was the look?)

Mere Husband Ki Biwi
इस Press Conference में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)    ने पिंक डिजाइनर ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने गले में बोहो स्टाइल चोकर पहना था. वहीँ रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh)  इस इवेंट में ब्लैक स्टाइलिश क्रॉप टॉप और ब्लू पैंट पहने नज़र आई. दूसरी तरफ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ब्लैक सूट-बूट में  इस इवेंट में पहुंचे, वहीँ हर्ष गुजराल वाइट आउटफिट में देखे गए. 

फिल्म का टाइटल (The title of the film)

Mere Husband Ki Biwi
Press Conference में फ़िल्म के टाइटल के बारे में  एक्टर अर्जुन कपूर ने कहा कि इसका टाइटल बहुत ही रोचक है. जब मैंने फिल्म की स्किप्ट सुनी, तो मुझे टाइटल में बहुत दिलचस्पी हुई. यह टाइटल बहुत उत्सुकता पैदा करता है. लेकिन जब आप फिल्म देखेंगे तो आप इसे और भी ज्यादा  एन्जॉय करेंगे. 

वहीँ एक कॉमेडी फिल्म करने के बाद अर्जुन कपूर वापिस कब कॉमेडी करेंगे इसके बारे में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कॉमेडी एक ऐसा जोर्नेर है जो हम सब सिनेमा हॉल  में जाकर देखना पसंद करते हैं. खासकर फैमिली कॉमेडी फ़िल्में. अगर आप लोगों को हंसा सके इससे अच्छा और कुछ हो नहीं सकता. मैंने अपने करियर में एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी सब किया है. मैं इससे पहले ‘मुबारका’ फिल्म कर चूका हूँ. आने वाले समय में मेरी कुछ और  कॉमेडी फ़िल्में भी आएँगी, लेकिन मैं उसके बारे में अभी बता नहीं सकता. 

इन गानों को चुना ‘Mere Husband Ki Biwi’  स्टारकास्ट ने (The star cast of Mere Husband Ki Biwi selected these songs)

इस इवेंट में स्टारकास्ट से एक सवाल किया गया कि अगर आपको अपनी इस  फ़िल्म के  किरदार को किसी हिंदी फिल्म के गाने से परिभाषित करना होगा  तो वह गाना कौन- सा होगा?  इस सवाल के जवाब में भूमि ने स्वर्गीय अदाकारा श्रीदेवी  की फिल्म मिस्टर इण्डिया के गाने ‘बिजली गिराने मैं हूँ आई’ का नाम लिया. वहीँ फिल्म में अर्जुन कपूर के दोस्त बने कॉमेडियन हर्ष ने कहा कि क्योंकि मैं फिल्म में अपने दोस्त की 2  शादियाँ करवा रहा हूँ, इसलिए मैं ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ चुंगा. वहीँ रकुल प्रीत ने अपने किरदार के लिए ‘दिल’ फिल्म का गाना ‘खंबे जैसी खड़ी है’ को चुना. इसके अलावा अर्जुन के किरदार के लिए सभी ने 2 States (2 स्टेट्स) का गाना ‘लोचा ए उल्फत हो गया’ चुना. 

Mere Husband Ki Biwi songs

इस  कॉमेडी फिल्म को करते हुए क्या आप लोगों को हंसी नहीं आई, आपने अपने आपको कैसे कण्ट्रोल किया है? इसके जवाब में अर्जुन ने कहा कि इसे कण्ट्रोल करना बहुत मुश्किल होता है,  लेकिन हमें ये करना पड़ता है  क्योंकि हमें इसे दर्शकों तक पहुंचाना होता है. सेट पर हमें सीरियस होकर शूट करना होता है, हाँ जब अच्छा शूट निकलता है तो सब ताली बजाते हैं. 

अपने डेब्यू पर हर्ष ने कहा  (On his debut, Harsh said)

हर्ष से जब पूछा गया कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने और फिर फिल्म में एक्टिंग करने का उनका अनुभव कैसा रहा? इसके जवाब में हर्ष ने कहा कि मैंने पहले भी यह कहा है कि मैं 8 साल से स्टैंड-अप कॉमेडी कर रहा हूँ. इस ट्रांज़िशन ने मुझे यह महसूस कराया कि मैं एक बहुत ही नेचुरल एक्टर हूँ.  यह एक सपने जैसा है कि मैं  8 साल से कॉमेडी कर रहा हूँ मुझे लगता है कि उसी कॉमेडी के कारण मुझे यह कॉमेडी रोल मिला है. 8 साल की स्टेज पर की गई मेरी  मेहनत ही आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. 

अर्जुन ने की हर्ष  की  तारीफ  (Arjun praised Harsh)

arjun kapoor
इस दौरान अर्जुन ने हर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि हर्ष अपने दम  पर इस फिल्म इंडस्ट्री में आया है, यह बहुत बड़ी बात है. मैं इसके लिए बहुत खुश हूँ. इसने कई लोगों को प्रेरणा दी है. 

रकुल प्रीत ने की हर्ष की तारीफ (Rakul Preet praised Harsh)
इस दौरान रकुल प्रीत ने बताया कि फिल्म के  गाने ‘ इक वारी’ के लिए हर्ष ने बहुत मेहनत  की है.  रात भर हर्ष अपने कमरे में इस गाने की प्रेक्टिस करता रहा और जब गाना शूट हो रहा था तो हम इसका डांस देखकर हैरान हो गए थे. इसी इवेंट के दौरान एक  सवाल के जवान में अर्जुन ने कहा कि मेरी परवरिश  ऐसी हुई है कि मैं हालातों से भागता नहीं हूँ, मैं उसका डटकर सामना करता हूँ. 

रकुल  और भूमि का सिस्टर bond  (Rakul and Bhumi's sister bond)

Rakul and Bhumi'

वहीँ रकुल  ने बताया है कि इस फिल्म के ज़रिये उनकी और भूमि की अच्छी- खासी दोस्ती हो गयी है, जबकि 2 एक्ट्रेसेस के बीच ऐसा होना आसान नहीं है. लेकिन हमारे बीच 2 बहनों वाला बांड बन गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमें फिटनेस, फैशन  और फूड करना हुआ तो हम इसे साथ में करना पसंद करेंगे. 

हर्ष – अर्जुन bond  ( Harsh - Arjun bond)

हर्ष ने इस इवेंट के दौरान अर्जुन के साथ अपने बांड के बारे में कहा कि  पिछले कई सालों में मैंने जितना किसी लड़की से बात नहीं की, उतना अर्जुन से की है. मैं उन्हें मैसेज करके परेशान करता रहता हूँ. इस  दौरान उन्होंने यह भी कहा कि  दिन ब दिन हमारा बांड बढ़ता जा रहा है.अर्जुन ने  इसमें अपनी बात जोड़ते हुए कहा कि मैं हर्ष की केयर करता हूँ,  बेशक मैं उसके साथ कई बार सक्त  हो जाता हूँ, लेकिन यह सब मैं इसलिए  करता हूँ ताकि वो अच्छा काम कर सकें.  आपको बता दें कि अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर , रकुल प्रीत सिंह और हर्ष गुजराल स्टारर यह फिल्म  आने वाली 21 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

By- Priyanka Yadav

Read More

Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?

Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट

'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव

Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’

Advertisment
Latest Stories