Advertisment

Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’

ताजा खबर: बी प्राक (B Praak) ने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) मामले में यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पछतावा करता है तो उसे माफ़ कर देना चाहिए.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
B Praak changes stance on Ranveer Allahbadia
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

India's Got Latent Row: पॉडकास्टर रणवीर इल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India’s Got Latent) पर उनकी टिप्पणी के खिलाफ बोलने वाले शुरुआती सेलेब्स में गायक बी प्राक (B Praak) भी शामिल थे'. वहीं अब सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया (B Praak on Ranveer Allahbadia) मामले में यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई पछतावा करता है तो उसे माफ़ कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अच्छा कंटेंट बनाना चाहिए.

रणवीर के शो में जाना चाहते थे बी प्राक 

दरअसल, सिंगर बी प्राक से एक बीतचीत के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें रणवीर के शो में आमंत्रित किया गया था. इसका जवाब देते हुए सिंगर ने कहा, "मुझे उनके पॉडकास्ट देखना पसंद था और मैं हकीकत में उनके शो में जाना चाहता था. हमारी टीमें छह-सात महीनों से तारीखों पर चर्चा कर रही थीं. कभी वह बिजी होते और यात्रा करते, तो कभी मैं".

रणवीर को माफ कर देना चाहिए- बी प्राक

b praak

इसके साथ- साथ बी प्राक ने आगे कहा कि रणवीर इल्लाहबादिया को अपने शब्दों के बारे में अधिक सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा, “गलत था, लेकिन मुझे लगता है अगर कोई दिल से पछताकर माफी मांग रहा हो तो समाज को उसे माफ कर देना चाहिए.” कुछ बातें गलत होती हैं, पर हम बोल जाते हैं. लेकिन इससे किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए.' यदि आप किसी को माफ कर देते हैं, तो आप बड़े व्यक्ति बन जाते हैं”.


बी प्राक ने थी रणवीर की कड़ी आलोचना

इससे पहले समय रैना के शो पर रणवीर का कमेंट वायरल होने के बाद प्राक ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया था. उन्होंने रणवीर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था, ''राधे-राधे, दोस्तों! कैसे हो आप सब? मैं ना यार, एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी, जो बीयर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया. क्यों? क्योंकि आपको पता है कि वाह कैसी दयनीय सोच है और कैसे शब्द प्रयोग किये जा रहे हैं? समय रैना के शो पर जो हो रहा है, ये हमारा भारतीय संस्कृति नहीं है. ये बिलकुल भी हमारा कल्चर नहीं है.”

बी प्राक ने रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर उठाए थे सवाल

Ranveer allahbadia and b praak

बी प्राक ने रणवीर की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “आप अपने माता-पिता की कौन सी कहानियां बता रहे हैं? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हैं? किस तारीख से बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है? यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है! ये स्टैंड-अप कॉमेडी तो बिलकुल भी नहीं है. लोगों को गालियां. देना, लोगों को गालियां सिखाना ये कौन सी पीढ़ी है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये पीढ़ी कौन सी है.”

रणवीर इल्लाहबादिया की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Ranveer Allahbadia

 18 फरवरी 2025 को रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई. बता दें न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने रणवीर इल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन पर कई बैन लगाए. अदालत ने उन्हें अंतरिम प्रोटेक्शन दिया, लेकिन उन्हें सभी मामलों में जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया और फिलहाल उन्हें कोई अन्य शो करने से भी रोक दिया.

Read More

Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल

13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर

‘उन किरदारों का सफर खत्म हो चुका है’, कुणाल रॉय कपूर ने Yeh Jawani Hai Deewani को लेकर शेयर किए अपने विचार

कौन हैं Kim Sae Ron, जिनकी 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर में मिली डेड बॉडी

Advertisment
Latest Stories