Advertisment

'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव

ताजा खबर: कृति कुल्हारी ने हिमेश रेशमिया के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की. कृति ने कहावह एक सीन के दौरान संवादों में कुछ बदलाव सुझाना चाहती थीं

New Update
Himesh Reshammiya and Himesh Reshammiya and Kriti Kulhari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Kirti Kulhari on Himesh Reshammiya: हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' (Badass Ravi Kumar) 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ एक्ट्रेस कृति कुल्हारी (Kirti Kulhari) भी मुख्य भूमिका में नजर आई. वहीं कृति कुल्हारी ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' में काम करने और हिमेश के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की. कृति ने कहा कि वह एक सीन के दौरान संवादों में कुछ बदलाव सुझाना चाहती थीं, लेकिन हिमेश ऐसा नहीं चाहते थे.

कृति ने हिमेश रेशमिया संग काम करने पर कही ये बात

Kriti Kulhari Himesh Reshammiya

दरअसल, कृति कुल्हारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "हिमेश और मैं समानांतर दुनिया में रहते हैं. वे कभी कैसे मिल सकते हैं? मुझे याद है कि कुछ डायलॉग थे और मैं उन्हें सुधारना चाहती थी, उनमें कुछ जोड़ना चाहती थी, कुछ हटाना चाहती थी या उन्हें अलग तरीके से कहना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मुझे मना कर दिया. यह लगभग ऐसा था कि या तो इसे ले लो या छोड़ दो, लेकिन यह ऐसा ही था. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर मैं फिल्म के लिए हां कहती हूं, तो मुझे उनके तरीके से काम करना होगा या फिर फिल्म बिल्कुल नहीं करनी होगी. यही वह पल था जब मुझे लगा कि मैं फिल्म करूंगी".

‘हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो’- हिमेश रेशमिया 

Kriti Kulhari and Himesh Reshammiya

अपनी बात को जारी रखते हुए कृति कुल्हारी ने आगे कहा, “हिमेश रेशमिया ने कहा, ‘हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो. यही है.’ मुझे बुरा नहीं लगा. मैं खुश थी कि यहां कोई ऐसा शख्स है जो जानता है कि वह क्या कर रहा है”

'बैडएस रवि कुमार' की कहानी

Badass Ravikumar

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है जो कानून से बाहर काम करता है. वह देश के रहस्यों की रक्षा करने के मिशन पर है. इस फिल्म के हीरो रवि कुमार (हिमेश) हैं, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए न सिर्फ अपनी गोलियों से बल्कि अपने डायलॉग्स से भी अपराधियों पर हमला करते हैं. हिमेश रेशमिया मेलोडीज द्वारा निर्मित, बैडएस रविकुमार एक संगीतमय एक्शन फिल्म है जो 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ है और द एक्सपोज यूनिवर्स की दूसरी किस्त है. इसमें प्रभु देवा, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं. फिल्मका  टोटल कलेक्‍शन देश में 8.33 करोड़ रुपये है. वहीं कृति ने 2010 में खिचड़ी: द मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने शैतान में अपनी सहायक भूमिका से ध्यान आकर्षित किया और तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन के साथ पिंक में अभिनय किया. उनकी कुछ अन्य फिल्मों में इंदु सरकार, ब्लैकमेल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और द गर्ल ऑन द ट्रेन शामिल हैं. 

Read More

Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’

Border 2: Sunny Deol ने झांसी में शुरू की बॉर्डर 2 की शूटिंग, बटालियन में हुए शामिल

13 साल बाद साथ आ रहे हैं Sanjay Dutt और Salman Khan, हॉलीवुड की फिल्म में साथ आएंगे नजर

‘उन किरदारों का सफर खत्म हो चुका है’, कुणाल रॉय कपूर ने Yeh Jawani Hai Deewani को लेकर शेयर किए अपने विचार

Advertisment
Latest Stories