/mayapuri/media/media_files/2025/02/22/tv1COmtGP7IMichaxbuK.jpg)
Bollywood Trolls
Ajay Devgn-Kajol ने भरतीय खाने का किया उपहास:
सोशल मीडिया पर अजय देवगन और काजोल की एक वार्ता को उपहास के रूप में देखा जा रहा है जिसमे काजोल ने कहा है कि उनकी बेटी इसा इंडियन खाना पसंद नहीं करती, उसको जापानी खाना, खाना पसंद है. वहीं इसी वार्ता में अजय देवगन बताते हैं कि उनका बेटा युग हर तरह के खाने खाता है. अजय देवगन कहते हैं कि युग खाने में मटन ज्यादा पसंद करता है. अब, इस बात पर किसी टिप्पड़ी की जरूरत नहीं है मगर इसपर भी शाकाहारियों ने देवगन परिवार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है यह तो भारतीय खाने का उपहास करना है. कुम्भ जाने की बात करने वाले मांसाहार की चर्चा करते भूल जाते हैं कि उनकी हर बात से समाज पर प्रभाव पड़ता है.
Farah Khan ने होली का उड़ाया मजाक, बोली छपरी लोग खेलते हैं होली:
भारतीय फिल्म उद्योग और होली का रिश्ता बड़ा प्यारा रहा है. फिल्मों में होली गीत चार चांद लगा देते हैं और होली के दिन फिल्मी होली गीतों से ही धूम मचता है. अब जब होली आने में कुछ दिन ही रह गए हैं, डांस डायरेक्टर, निर्देशक और अभिनेत्री फराह खान ने होली से जुड़ा एक विवादित बयान देकर लोगों को भड़का दिया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कार्यक्रम में जहां फराह जज होती हैं, के एक एपिसोड में उनकी कही बात सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. फराह खान ने कहा है -"सारे छपरी लोगों का फेवरेट होली त्योहार होता है. यह एक बीटीएस वीडियो है जिसमे फराह कैमरे के सामने बोलती हुई सुनी जा सकती हैं. जिसमे शेफ विकास खन्ना और एक्टर गौरव भी दिखाई दे रहे हैं. हिन्दू त्योहार प्रेमी लोग फराह खान को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं.
कुंभ के जल की आस्था पर चोट किये Vishal Dadlani:
संगीतकार-गायक विशाल ददलानी स्पस्ट बोलने वालों में हैं. वह प्रयागराज कुम्भ मेले में स्नान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे दिए हैं कि वहां के (गंगा) जल को पीकर दिखाएं. दरअसल इनदिनों यह खबर फैल रही है कि कुंभ में 55 करोड़ लोगों के स्नान करने के बाद वहां का पानी दूषित हो गया है. NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की रिपोर्ट के अनुसार वहां के पानी मे फेकल वैक्टेरिया और टोटल कोलीफॉर्म उच्च स्तर पर पहुच गया है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इस रिपोर्ट के बाद श्रद्धालुओं को आस्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि गंगा जल शुद्ध है और लोग बिना डरे स्नान करें. विशाल ददलानी ने योगी जी की इसी प्रतिक्रिया पर अपनी प्रति प्रतिक्रिया दिया है. विशाल का कहना है कि योगी खुद वहां का पानी पीकर दिखाएं. बात जो भी हो, सच और झूठ से परे जब बात श्रद्धा की आती है तो जीतते हैं श्रद्धालु सोचवाले ही. लिहाज विशाल ददलानी इसी बात पर खूब आलोचनाओं के शिकार बन रहे हैं.
ऐसे ही बनते हैं बॉलीवुड वालों के बेसुरे बोल! जो सुर मिलाकर बोले नहीं जाते और बोलने से पहले सोचे नहीं जाते.