Advertisment

Bollywood Trolls: बॉलीवुड के बेसुरे बोल, क्यों नहीं सोचते सितारे कि उनकी हर बात ट्रोल होती है?

Bollywood Trolls: अजय देवगगन-काजोल ने भरतीय खाने का किया उपहास, फराह खान ने होली का उड़ाया मजाक, बोली छपरी लोग खेलते हैं होली, कुंभ के जल की आस्था पर चोट किये विशाल ददलानी...

New Update
Bollywood Trolls Bollywood tuneless words why do not the stars think that everything they say gets trolled

Bollywood Trolls

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ajay Devgn-Kajol ने भरतीय खाने का किया उपहास:

Kajol ने अपने करियर के चरम पर Ajay Devgn से शादी करने पर खुलकर की बात, कहा 'गेम चेंजर'

सोशल मीडिया पर अजय देवगन और काजोल की एक वार्ता को उपहास के रूप में देखा जा रहा है जिसमे काजोल ने कहा है कि उनकी बेटी इसा इंडियन खाना पसंद नहीं करती, उसको जापानी खाना, खाना पसंद है. वहीं इसी वार्ता में अजय देवगन बताते हैं कि उनका बेटा युग हर तरह के खाने खाता है. अजय देवगन कहते हैं कि युग खाने में मटन ज्यादा पसंद करता है. अब, इस बात पर किसी टिप्पड़ी की जरूरत नहीं है मगर इसपर भी शाकाहारियों ने देवगन परिवार को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है यह तो भारतीय खाने का उपहास करना है. कुम्भ जाने की बात करने वाले मांसाहार की चर्चा करते भूल जाते हैं कि उनकी हर बात से समाज पर प्रभाव पड़ता है.

Farah Khan ने होली का उड़ाया मजाक, बोली छपरी लोग खेलते हैं होली:

farah khan

भारतीय फिल्म उद्योग और होली का रिश्ता बड़ा प्यारा रहा है. फिल्मों में होली गीत चार चांद लगा देते हैं और होली के दिन फिल्मी होली गीतों से ही धूम मचता है. अब जब होली आने में कुछ दिन ही रह गए हैं, डांस डायरेक्टर, निर्देशक और अभिनेत्री फराह खान ने होली से जुड़ा एक विवादित बयान देकर लोगों को भड़का दिया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ कार्यक्रम में जहां फराह जज होती हैं, के एक एपिसोड में उनकी कही बात सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. फराह खान ने कहा है -"सारे छपरी लोगों का फेवरेट होली त्योहार होता है. यह एक बीटीएस वीडियो है जिसमे फराह कैमरे के सामने बोलती हुई सुनी जा सकती हैं. जिसमे शेफ विकास खन्ना और एक्टर गौरव भी दिखाई दे रहे हैं. हिन्दू त्योहार प्रेमी लोग फराह खान को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं.

कुंभ के जल की आस्था पर चोट किये Vishal Dadlani:

Vishal Dadlani

संगीतकार-गायक विशाल ददलानी स्पस्ट बोलने वालों में हैं. वह प्रयागराज कुम्भ मेले में स्नान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे दिए हैं कि वहां के (गंगा) जल को पीकर दिखाएं. दरअसल इनदिनों यह खबर फैल रही है कि कुंभ में 55 करोड़ लोगों के स्नान करने के बाद वहां का पानी दूषित हो गया है. NGT (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की रिपोर्ट के अनुसार वहां के पानी मे फेकल वैक्टेरिया और टोटल कोलीफॉर्म उच्च स्तर पर पहुच गया है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इस रिपोर्ट के बाद श्रद्धालुओं को आस्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि गंगा जल शुद्ध है और लोग बिना डरे स्नान करें. विशाल ददलानी ने योगी जी की इसी प्रतिक्रिया पर अपनी प्रति प्रतिक्रिया दिया है. विशाल का कहना है कि योगी खुद वहां का पानी पीकर दिखाएं. बात जो भी हो, सच और झूठ से परे जब बात श्रद्धा की आती है तो जीतते हैं श्रद्धालु सोचवाले ही. लिहाज विशाल ददलानी इसी बात पर खूब आलोचनाओं के शिकार बन रहे हैं.

ऐसे ही बनते हैं बॉलीवुड वालों के बेसुरे बोल! जो सुर मिलाकर बोले नहीं जाते और बोलने से पहले सोचे नहीं जाते.

Read More

Farah Khan Holi comment row: होली हैं 'छपरियों का त्योहार', आपत्तिजनक कमेंट करने पर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Preity Zinta X Post: पीएम की तारीफ करो तो भक्त, प्राउड हिंदू हो तो अंधभक्त, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात

Chhaava declared tax-free in Goa: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava

Advertisment
Latest Stories