/mayapuri/media/media_files/2025/02/22/2NZ1YvxAhjbdQEwSMOJW.jpg)
Farah Khan Holi comment row: बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों रियलिटी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) के दौरान आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. इस बीच अब फराह खान को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि कोरियोग्राफर के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की गई हैं.
फराह खान के खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराई एफआईआर
Hindustani Bhau has filed a criminal complaint against choreographer Farah Khan at Khar Police Station, accusing her of insulting Hindu religious sentiments pic.twitter.com/oiJRK7dKz5
— IANS (@ians_india) February 21, 2025
आपको बता दें कोरियोग्राफर फराह खान (filmmaker Farah Khan) पर हिंदू त्योहार होली के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है, जिसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं फराह खान के खिलाफ यह एफआईआर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने दर्ज कराई हैं. वहीं उन्होंने यह एफआईआर अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है.
फराह खान ने पहुंचाई धार्मिक मान्यताओं को ठेस
वहीं 20 फरवरी को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान दिए गए बयान को लेकर फराह खान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई. वहीं अधिवक्ता देशमुख ने कहा, "मेरे मुवक्किल का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का उपयोग करना बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक अशांति पैदा हो सकती है". शिकायत में आगे कहा गया है कि फराह खान के बयान ने न केवल व्यक्तिगत धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि हिंदू समुदाय में भी तनाव पैदा किया है. परिणामस्वरूप, उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
फराह खान ने कही ये बात (Farah Khan Holi Comment Row)
🔥 Farah Khan's Holi Remark Sparks Outrage! 🔥
— HotTakeInsight (@HotTakeInsight) February 20, 2025
Farah Khan calls Holi the "festival of chhapris" on Celebrity MasterChef, triggering massive backlash! 🎭💥 many call it disrespectful, 🤔🎨 #FarahKhan #HoliControversy #Bollywood #India pic.twitter.com/WIgkMiEuF1
'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में कंटेस्टेंट गौरव खन्ना से बात करते हुए फराह खान ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा, "होली छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार है". फराह खान इस कमेंट के कारण विवादों में आ गई हैं और अब कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. शो का एक वीडियो क्लिप ऑनलाइन प्रसारित हुआ है, जिसमें कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया है. कई लोगों ने फराह खान से उनकी टिप्पणी के लिए माफी की मांग की है. राजनेता और पूर्व बिग बॉस 18 प्रतियोगी तजिंदर बग्गा ने भी टिप्पणी पर खान को "सबसे बड़ी छपरी" कहा और मांग की कि वह तुरंत माफी मांगें.
वीडियो देखकर भड़के लोग
फराह खान के वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'हिंदू त्योहारों का अपमान करना इन सितारों के लिए आम बात हो गई है. कॉमेडियन समय रैना की जगह फराह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, वह बॉलीवुड की सदस्य हैं, इसलिए कुछ भी काम नहीं आएगा'. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फराह की एक और शर्मनाक टिप्पणी. शो की जज और होस्ट होने के नाते उन्हें दूसरों और हमारे देश के त्योहारों के प्रति अधिक सम्मानजनक होना चाहिए.'
Read More
PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात