Advertisment

Farah Khan Holi comment row: होली हैं 'छपरियों का त्योहार', आपत्तिजनक कमेंट करने पर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

ताजा खबर: Farah Khan Holi Latest News: आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद फराह खान को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि कोरियोग्राफर के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की गई हैं.

New Update
Farah Khan Holi comment row
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Farah Khan Holi comment row: बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) इन दिनों रियलिटी सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ (Celebrity MasterChef) के दौरान आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया. इस बीच अब फराह खान को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि कोरियोग्राफर के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की गई हैं.

फराह खान के खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराई एफआईआर 

आपको बता दें कोरियोग्राफर फराह खान (filmmaker Farah Khan) पर हिंदू त्योहार होली के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है, जिसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं फराह खान के खिलाफ यह एफआईआर हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने दर्ज कराई हैं. वहीं उन्होंने यह एफआईआर अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है. 

फराह खान ने पहुंचाई धार्मिक मान्यताओं को ठेस 

वहीं 20 फरवरी को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान दिए गए बयान को लेकर फराह खान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई. वहीं अधिवक्ता देशमुख ने कहा, "मेरे मुवक्किल का मानना ​​है कि फराह खान की टिप्पणी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का उपयोग करना बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक अशांति पैदा हो सकती है". शिकायत में आगे कहा गया है कि फराह खान के बयान ने न केवल व्यक्तिगत धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि हिंदू समुदाय में भी तनाव पैदा किया है. परिणामस्वरूप, उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

फराह खान ने कही ये बात (Farah Khan Holi Comment Row)

'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' में कंटेस्टेंट गौरव खन्ना से बात करते हुए फराह खान ने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा, "होली छपरी लड़कों का पसंदीदा त्योहार है". फराह खान इस कमेंट के कारण विवादों में आ गई हैं और अब कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. शो का एक वीडियो क्लिप ऑनलाइन प्रसारित हुआ है, जिसमें कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया है. कई लोगों ने फराह खान से उनकी टिप्पणी के लिए माफी की मांग की है. राजनेता और पूर्व बिग बॉस 18 प्रतियोगी तजिंदर बग्गा ने भी टिप्पणी पर खान को "सबसे बड़ी छपरी" कहा और मांग की कि वह तुरंत माफी मांगें.

वीडियो देखकर भड़के लोग

farah khan

फराह खान के वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'हिंदू त्योहारों का अपमान करना इन सितारों के लिए आम बात हो गई है. कॉमेडियन समय रैना की जगह फराह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, वह बॉलीवुड की सदस्य हैं, इसलिए कुछ भी काम नहीं आएगा'. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फराह की एक और शर्मनाक टिप्पणी. शो की जज और होस्ट होने के नाते उन्हें दूसरों और हमारे देश के त्योहारों के प्रति अधिक सम्मानजनक होना चाहिए.'

Read More

Preity Zinta X Post: पीएम की तारीफ करो तो भक्त, प्राउड हिंदू हो तो अंधभक्त, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात

Chhaava declared tax-free in Goa: मध्य प्रदेश के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

Advertisment
Latest Stories