/mayapuri/media/media_files/2025/02/22/GOMTkZA4pliN0mCf9uCY.jpg)
PM Modi praises Vicky Kaushal's film: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' (Chhaava) का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है.फिल्म में एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 21 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan) का उद्घाटन किया.प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का स्पेशल जिक्र किया.
पीएम मोदी ने की छावा की तारीफ (PM Modi praises Chhaava)
‘In Dino Chhaava Ki Dhoom Machi Hui Hai’: Honorable Prime Minister Narendra Modi ji applauds film on Chhatrapati Sambhaji Maharaj pic.twitter.com/wbkWkxKNyG
— FilmiFever (@FilmiFever) February 21, 2025
आपको बता दें 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में विकी कौशल की तारीफ करते हुए कहा, 'इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है. ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है.और इन दिनों तो, छावा की धूम मची हुई है". वहीं पीएम मोदी ने फिल्म के ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "संभाजी महाराज के शौर्य से, इस रूप में परिचय, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है".
छावा के प्रदर्शन को लेकर बोले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात की थी और लोगों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को स्वीकार किया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर एक बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है. हालांकि मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है, लेकिन मैंने लोगों से सुना है कि यह फिल्म इतिहास को विकृत किए बिना बनाई गई है. हम देखेंगे कि इस फिल्म को बढ़ावा देने और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं". वहीं 19 फरवरी को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विक्की कौशल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, शिवजन्म भारतवर्ष का’ कार्यक्रम हेतु आगरा, उत्तर प्रदेश में अभिनेता विकी कौशल के साथ..."
14 फरवरी को रिलीज हो चुकी हैं फिल्म 'छावा' (Chhaava release 14 February)
'छावा' (Chhaava) एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है.फिल्म में संभाजी महाराज (Sambhaji Maharaj) और औरंगजेब (Aurangzeb) के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया गया है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) येसुबाई रानी (Yesubai Bhonsale) के किरदार में नजर आ रही हैं.फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) , नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'छावा' 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म ने महज 8 दिनों में टोटल 242. 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Chhaava Box Office Collection) कर लिया हैं.
Read More