/mayapuri/media/media_files/2025/02/19/H9QT5WRYYHDV8Ljnh53B.jpg)
Dabba Cartel Series: खाने के डिब्बे में खाना आता है, लेकिन क्या कोई सोच सकता है कि इसमें खाने के अलावा भी बहुत कुछ आ सकता है, जैसे ड्रग्स. जी हाँ नेटफ्लिक्स की नयी वेब सीरीज डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) का कॉसेप्ट यही है. मंगलवार, 18 फरवरी को मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म से जुड़े कई सितारे और मेकर्स नज़र आए.
इस इवेंट में फिल्म की एक्ट्रेस शबाना आजमी, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन, शालिनी पांडे, भूपेन्द्र सिंह जाड़ावत, जीशु सेनगुप्ता, सई ताम्हणकर, अंजलि आनंद, लिलेट दुबे, गजराज राव, प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, क्रिएटर्स शिबानी दांडेकर, फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस-प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल समेत कई सितारे नज़र आए.
कैसा था लुक
बात करे इन सभी सितारों के लुक की तो एक्ट्रेस शबाना आजमी ने इस इवेंट के लिए एक डिजाइनर आउटफिट पहना था, वही शालिनी पांडे ने हॉट पिंक कलर की ड्रेस पहनी. वहीँ सई ताम्हणकर ने ग्रे डिजाइनर कोट- सूट, अंजलि आनंद ब्लू ड्रेस, लिलेट दुबे रॉयल ब्लू और ज्योतिका सरवनन डिजाइनर आउटफिट पहने नज़र आई.
ऐसे शुरू हुआ था था इवेंट
Dabba Cartel वेब सीरीज का ट्रेलर लॉन्च बड़े ही मजेदार तरीके से हुआ. इवेंट में सबसे पहले सभी की टेबल पर खाने के डिब्बे रखे गए. फिर होस्ट एक के बाद एक खाने के डिब्बे का टिफ़िन खोलता गया, जिसमें पहले टिफ़िन में टाई, दूसरे में चाभी और तीसरे में एक पर्ची निकली. इस दौरान एक के बाद एक शो से जुड़े लोग स्टेज पर आए और अपने किरदार से जुड़े कुछ संवाद बोलकर वापिस चले गए. आखिर में सीरीज में शीला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शबाना आजमी मंच पर आई और बोली – “ भईया, सर्वाइव करने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ेगा, Dabba Cartel बनना पड़ता है.”इसके बाद मंच पर वेब सीरीज से जुड़े सभी मेकर्स और कलाकारों को बुलाया गया.
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर ने कहा
फिल्म की क्रिएटर्स शिबानी दांडेकर ने कहा कि ये सफ़र बहुत बड़ा रहा, जिसमें कई उतार- चढ़ाव आए, लेकिन हम खुश है कि हम दुनिया के सामने इसे पेश कर पा रहे हैं. वहीँ प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने कहा कि जब मैंने सुना कि इसका टाइटल ‘डब्बा कार्टेल’ है तो मैं समझ गया कि इसमें कई लेयर्स होंगे, इसमें वहीँ है जो हमने घरों में होते हुए देखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस शो के लिए अब्बास- कासिम का धन्यवाद करता हूँ.
शबाना आजमी ने कहा
इस इवेंट के दौरान शबाना ने सीरीज से जुड़ने का कारण बताते हुए मजाकिया अंदाज़ में कहा कि ये घर का मामला था. मेरा बेटा इसे प्रोड्यूसर कर रहा था, बहू इसे बना रही थी तो मेरी क्या औकात की मैं इसे मना करूं.
गजराज राव
सीरीज के अभिनेता गजराज राव ने कहा कि इससे पहले मुझे संवाद याद करने पड़ते थे, लेकिन इस सीरीज के लिए मुझे दवाइयों के नाम याद करने पड़े. इसके बाद गजराज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसे करने के बाद मुझे इतनी सारी दवाइयों के नाम पता चल गए है कि मैं मेडिकल लाइन में जा सकता हूँ.
सई ताम्हणकर
एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने इस सीरीज से जुड़े अपने एक्सपीरियंस को बताते हुए कहा कि मैंने इसमें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. इसमें दिग्गज कलाकारों के साथ काम करके मुझे बहुत ख़ुशी मिली.
ज्योतिका सरवनन
वहीँ साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका सरवनन ने कहा कि ये नेटफ्लिक्स के साथ मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मैं बहुत खुश हूँ कि इस सीरीज में शबाना आजमी और शिवानी जैसे 2 बड़े नाम जुड़े है और ये महिलाओं पर आधारित सीरीज है. बल्कि मैं आपको बताउं तो हमारी टीम में 75 % महिलायें ही थी. क्योंकि इसमें महिला शक्ति थी, इसलिए इसको ना करने का मेरे पास कोई कारण नहीं था.
जिशु सेनगुप्ता
इस दौरान एक्टर जिशु सेनगुप्ता ने बताया कि मुझे इस सीरीज में अपना किरदार बहुत पसंद आया. इसकी कास्ट, कहानी, प्रोड्यूसर सभी बहुत अच्छे है. इसलिए इसको ना करने का मेरे पास कोई कारण नहीं था.
शालिनी पांडे
इस मौके पर शालिनी पांडे ने कहा कि मैं शबाना मैम और ज्योतिका मैम के साथ काम करना चाहती थी और मुझे इसका मौका इस सीरीज में मिल रहा था.साथ ही ज्योतिका मैम ने कहा कि हमारी टीम में ज्यादातर महिलायें ही थी, इसलिए मुझे इसे करते हुए बहुत मजा आया.
अंजलि आनंद
“डब्बा कार्तल” में आप एक ब्रोकर का किरदार निभा रही है. अपने किरदार को आकार देने के बारे में आप क्या कहना चाहती है. इसके बारे में एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने कहा कि मैं सीरीज में शाहिदा का किरदार निभा रही हूँ. इस शो में मैं बिल्कुल मुंबई के लोकल ब्रोकर की तरह हूँ, जैसे वो कहते है कि मेरे पास फ्लैट की चाभी है आप देख लो. मैं भी इस शो में ऐसी ही ब्रोकर हूँ.
लिलेट दुबे
बेहतरीन एक्ट्रेस लिलेट दुबे ने इस सीरीज के बारे में कहा कि इसमें मैं एक विग लगाने वाली महिला बनी हूँ, हालाँकि इस विग ने मुझे बहुत ही ज्यादा परेशान किया. वहीँ शो के बारे में बात करूं तो इससे जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि इसमें मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस शबाना जी है. साथ ही इसमें ज्योतिका जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस भी है. अपने रोल के बारे में बात करूं तो शो में मेरा रोल छोटा है, पर ये असरदार है और इसे करते हुए मैंने बहुत एन्जॉय किया.
मोनिका शेरगिल
इस दौरान नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस-प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा कि फिल्म में सभी ने बहुत अच्छा अभिनय किया है. सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. इससे अच्छी स्टारकास्ट इस शो के लिए और कोई नहीं हो सकती थी.
सवाल- जवाब
‘डब्बा क़ातिल’ में कई मजबूत महिला नायक हैं, उनकी कहानी बताने में सबसे रोमांचक हिस्सा क्या रहा ?
इस सवाल के जवाब में फरहान अख्तर ने कहा कि इसमें महिला किरदारों को बहुत ही मजबूती के साथ दिखाया गया है और इससे जुड़े हर कलाकार ने इसे बहुत अच्छे से निभाया है. एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा काम है कि मैं टैलेंट को सबके सामने लेकर आऊँ.
शिबानी दांडेकर ने कहा कि ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. इसमें मेरे साथ कई लोग जुड़े है. हम इसपर कोविड से ही काम कर रहे है, जो कि बहुत संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन फिल्म से जुड़े लोग, मेकर्स ने इसमें मेरा काफी साथ दिया.
मैं सही समय पर सही जगह हूँ- शबाना आजमी
शबाना आजमी ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि मैं सही समय पर सही जगह हूँ. मैं यंग कलाकारों से मिल रही हूँ, उनके साथ काम कर रही हूँ. मैं बहुत खुश हूँ मैं इस शो से जुड़ पायी.
ज्योतिका को शो में नहीं चाहती थी- शबाना आजमी
इस दौरान शबाना आजमी ने बताया कि मैंने मेकर्स को सलाह दी थी कि साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका की बजाय किसी और एक्ट्रेस को लें. लेकिन मेकर्स अपने फैसले पर टिके रहे. जब मैंने ज्योतिका को शो में अभिनय करते देखा तो मैं उनकी एक्टिंग की कायल हो गईं. इसके बाद शबाना ने ज्योतिका से माफी मांगी और उन्हें सॉरी कहा. जिसके रिप्लाई में ज्योतिका ने शबाना के पैर छूए.
वहीँ एक सवाल के जवाब में ज्योतिका ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उन्हें शबाना आजमी के साथ अभिनय करने का मौका मिला. इसके लिए मैं इसके मेकर्स को धन्यवाद कहना चाहती हूँ.
मीडिया राउंड में शबाना से पूछा गया कि उन्होंने पिछले पचास सालों में इंडस्ट्री में क्या बदलाव देखा? इसके जवाब में उन्होंने कहा , “मेरी नजर में इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के आने से बहुत बड़ा बदलाव आया है. देखिए कास्टिंग डायरेक्टर ने क्या किया है? उन्होंने हिंदी सिनेमा को स्टॉक किरदारों से मुक्त कर दिया है, इसलिए आज हमारे पास सही किरदार निभाने वाले कलाकार मौजूद हैं. अब एक्टर अपने किरदारों के लिए खूब तैयारी करते हैं.” इस दौरान उन्होंने ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज का भी जिक्र किया.
आपको बता दें कि डायरेक्टर हितेश भाटिया की डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) सीरीज 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
BY- Priyanka Yadav
Read More
Shujaat Saudagar की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे Abhay Verma और Shanaya Kapoor?
Rishab Shetty की फिल्म 'The Pride of Bharat: Chhatrapati Shivaji Maharaj' का नया पोस्टर आउट
'हमारे पास जो है, उससे खिलवाड़ मत करो', Himesh Reshammiya ने नहीं माना Kirti Kulhari का सुझाव
Ranveer Allahbadia को लेकर दिए अपने बयान से पलटे B Praak, कहा- ‘गलत था, लेकिन…’