Advertisment

Govinda Wife:Sunita Ahuja की पढ़ाई-लिखाई और करियर का राज, शादी से पहले ऐसा था जीवन

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी (Govinda Wife) सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है. इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है

New Update
Govinda Wife: The secret of Sunita Ahuja's education and career, this was her life before marriage
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी (Govinda Wife) सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है. लेकिन जिस वजह से ये कपल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है उसने बॉलीवुड गलियारों में सनसनी मचा दी है. अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में रहने वाला ये कपल आज अपने तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में है. अब ऐसे में हर तरफ ये खबर चल रही है कि 37 साल बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक दूसरे से अलग (Govinda And Sunita Ahuja Divorce) हो रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा कितनी पढ़ी-लिखी हैं और शादी से पहले वो क्या करती थीं.

Govinda
90 के दशक के जाने-माने दिग्गज कलाकार गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. एक्टर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के विरार इलाके के अन्नासाहेब वर्तक स्कूल से की थी. इसी कॉलेज से उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. कुछ समय की पढ़ाई के बाद गोविंदा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. लव 86 उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी पढ़ाई को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पढ़ाई से बहुत डर लगता था. सुनीता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एक क्रिश्चियन स्कूल से की. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. 

कौन हैं सुनीता आहूजा?

Sunita Ahuja

सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja Family) का जन्म एक समृद्ध पंजाबी परिवार में हुआ था. वे जानी-मानी फिल्म निर्माता अरुण कुमार आहूजा की बहू और गोविंदा की पत्नी हैं. सुनीता का परिवार काफी संपन्न था और उनका बचपन बेहद आरामदायक और लग्जरी लाइफस्टाइल में बीता

शादी से पहले क्या करती थीं सुनीता आहूजा?

Actor Govinda Wife Sunita Ahuja

सुनीता आहूजा शादी से पहले एक आम लड़की की तरह ही अपनी जिंदगी जी रही थीं. हालांकि, वे फिल्मी दुनिया से जुड़ी नहीं थीं, लेकिन उनका फैशन और लाइफस्टाइल काफी ग्लैमरस था. वे एक सोशलाइट थीं और पार्टियों में शामिल होना और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मेल-जोल रखना पसंद करती थीं.हालांकि, उनकी पहचान उस समय ज्यादा नहीं थी क्योंकि वे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. लेकिन शादी के बाद वे लगातार लाइमलाइट में बनी रहीं और बॉलीवुड के बड़े इवेंट्स में नजर आने लगीं.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुनीता आहूजा?

Check out everything about Govindas wife Sunita Ahuja's life, family, and  more

शिक्षा की बात करें तो सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja Education) की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की थी. हालांकि, उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई कितनी की, इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन वे एक अच्छी पढ़ी-लिखी महिला हैं, जो अपनी समझदारी और स्मार्टनेस के लिए जानी जाती हैं

गोविंदा और सुनीता की मुलाकात कब और कहां हुई?

Govinda And Sunita Ahuja

गोविंदा की मुलाकात सुनीता आहूजा से उनकी बड़ी बहन की शादी (Govinda Sunita Marriage) में हुई थी. आपको बता दें कि सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई थी. गोविंदा ने अपने संघर्ष के दिनों में तीन साल अपने मामा के घर पर बिताए थे. इस तरह गोविंदा के मामा सुनीता के जीजा हैं. सुनीता भी अपनी बहन और जीजा के घर अक्सर आती-जाती रहती थीं. यहीं पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी. बता दे दोनों कपल का एक बेटी और एक बेटा है जिनका नाम टीना और यशवर्धन हैं.

Govinda's wife Sunita Ahuja

Read More

Kiara Advani Pregnant: जल्द पैरेंट्स बनने वाले सिद्धार्थ-कियारा की बचपन की तस्वीरें क्या आपने देखी है?

Animal: Bobby Deol का किरदार 'अबरार' बहरा-गूंगा क्यों था? जाने यहां

Aashram 3:पर्दे पर सीधी-सादी, लेकिन रियल लाइफ में Aaditi Pohankar हैं सुपर बोल्ड, देखे यहां

Priyanka Chopra डेटिंग को लेकर लेती थी गलत फैसले? मां Madhu ने एक्ट्रेस की रिलेशनशिप पर किया खुलासा

Advertisment
Latest Stories