/mayapuri/media/media_files/2025/02/28/lKH1BBFMLX1uvQt1SDi3.jpg)
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी (Govinda Wife) सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) का नाम आए दिन सुर्खियों में रहता है. लेकिन जिस वजह से ये कपल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है उसने बॉलीवुड गलियारों में सनसनी मचा दी है. अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में रहने वाला ये कपल आज अपने तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में है. अब ऐसे में हर तरफ ये खबर चल रही है कि 37 साल बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक दूसरे से अलग (Govinda And Sunita Ahuja Divorce) हो रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा कितनी पढ़ी-लिखी हैं और शादी से पहले वो क्या करती थीं.
90 के दशक के जाने-माने दिग्गज कलाकार गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. एक्टर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के विरार इलाके के अन्नासाहेब वर्तक स्कूल से की थी. इसी कॉलेज से उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. कुछ समय की पढ़ाई के बाद गोविंदा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. लव 86 उनकी पहली सुपरहिट फिल्म थी. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी पढ़ाई को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पढ़ाई से बहुत डर लगता था. सुनीता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई एक क्रिश्चियन स्कूल से की. उन्होंने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है.
कौन हैं सुनीता आहूजा?
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja Family) का जन्म एक समृद्ध पंजाबी परिवार में हुआ था. वे जानी-मानी फिल्म निर्माता अरुण कुमार आहूजा की बहू और गोविंदा की पत्नी हैं. सुनीता का परिवार काफी संपन्न था और उनका बचपन बेहद आरामदायक और लग्जरी लाइफस्टाइल में बीता
शादी से पहले क्या करती थीं सुनीता आहूजा?
सुनीता आहूजा शादी से पहले एक आम लड़की की तरह ही अपनी जिंदगी जी रही थीं. हालांकि, वे फिल्मी दुनिया से जुड़ी नहीं थीं, लेकिन उनका फैशन और लाइफस्टाइल काफी ग्लैमरस था. वे एक सोशलाइट थीं और पार्टियों में शामिल होना और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मेल-जोल रखना पसंद करती थीं.हालांकि, उनकी पहचान उस समय ज्यादा नहीं थी क्योंकि वे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं थीं. लेकिन शादी के बाद वे लगातार लाइमलाइट में बनी रहीं और बॉलीवुड के बड़े इवेंट्स में नजर आने लगीं.
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुनीता आहूजा?
शिक्षा की बात करें तो सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja Education) की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में ही हुई है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की थी. हालांकि, उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई कितनी की, इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन वे एक अच्छी पढ़ी-लिखी महिला हैं, जो अपनी समझदारी और स्मार्टनेस के लिए जानी जाती हैं
गोविंदा और सुनीता की मुलाकात कब और कहां हुई?
गोविंदा की मुलाकात सुनीता आहूजा से उनकी बड़ी बहन की शादी (Govinda Sunita Marriage) में हुई थी. आपको बता दें कि सुनीता की बड़ी बहन की शादी गोविंदा के मामा आनंद सिंह से हुई थी. गोविंदा ने अपने संघर्ष के दिनों में तीन साल अपने मामा के घर पर बिताए थे. इस तरह गोविंदा के मामा सुनीता के जीजा हैं. सुनीता भी अपनी बहन और जीजा के घर अक्सर आती-जाती रहती थीं. यहीं पर इन दोनों की मुलाकात हुई थी. बता दे दोनों कपल का एक बेटी और एक बेटा है जिनका नाम टीना और यशवर्धन हैं.
Read More
Animal: Bobby Deol का किरदार 'अबरार' बहरा-गूंगा क्यों था? जाने यहां
Aashram 3:पर्दे पर सीधी-सादी, लेकिन रियल लाइफ में Aaditi Pohankar हैं सुपर बोल्ड, देखे यहां
Priyanka Chopra डेटिंग को लेकर लेती थी गलत फैसले? मां Madhu ने एक्ट्रेस की रिलेशनशिप पर किया खुलासा