Birthday Adah Sharma स्कूल से बचने के लिए पैरेंट्स को किया था कन्वेन्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) जो कि आज बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती बन चुकी हैं. एक्ट्रस ने अपने एक्टिंग करियर में हिंदी, मलयालम, तेलुगु, और तमिल फिल्मों में काम किया हैं. वह बचपन से ही काफी स्मार्ट और इंटेलिजेंट रही है...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
उय
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Birthday Special  : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) जो कि आज बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती बन चुकी हैं. एक्ट्रस ने अपने एक्टिंग करियर में हिंदी, मलयालम, तेलुगु, और तमिल फिल्मों में काम किया हैं. वह बचपन से ही काफी स्मार्ट और इंटेलिजेंट रही है. अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई में तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ. उनकी पिता एक तमिल और मां मलयालि है. इसलिए एक्ट्रेस को तमिल और मलयालम लैंगवेज की अच्छी नॉलेज हैं. साथ महाराष्ट्र के स्कूल में पढ़ाई करने के कारण अदा शर्मा को मराठी लैंगवेज की भी अच्छी खासी नॉलेज हैं. 

अदा शर्मा का एक्टिंग करियर

अदा शर्मा अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से की. इस फिल्म को विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने डायरेक्ट किया था और साथ ही फिल्म में अदा शर्मा के साथ रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal) को कॉस्ट किया गया था. फिल्म 1920 के लिए अदा शर्मा को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद अदा शर्मा को दोबार एक हॉरर फिल्म मिली जिसका नाम था ‘फिर’ (Phhir) थी इस फिल्म में अदा शर्मा दोबारा से रजनीश दुग्गल के साथ एक्टिंग करती दिखी. साल 2013 में अदा शर्मा को एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म ‘हम है राही कार के’ (Hum Hai Raahi Car Ke) मिले. जिसके बाद एक्ट्रेस को लगातर फिल्मों में काम मिलना शुरु हो गया जिसमें कुछ तेलुगु और बाकि सब हिंदी फिल्में रही. अदा शर्मा ने सिर्फ फिल्मों में ही नही बल्कि म्यूजिक वीडियो वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स में भी काम किया हैं.   

अदा शर्मा ने कैसे किया था पैरेंट्स को कन्वेन्स

अदा शर्मा बचपन से ही ब्राइट स्टूडेंट थी लेकिन उन्हें स्कूल जाना कुछ खास पसंद नही थी. एक्ट्रेस ने किसी तरह दसवीं तक की पढ़ाई करने के लिए स्कूल गई और उसके बाद उन्होंने अपनी मां से अपने दिल की बात कही और घर में ही पढ़ाई करने के लिए मना लिया. लेकिन उनके पैरेंट्स ने अदा शर्मा को बारहवीं तक स्कूल जाने को कहा और अपनी बरहवीं की पढ़ाई पूरी करनें के बाद वह कभी पढ़ाई के लिए  कॉलेज या इंस्टिट्यूट नही गई.

अदा शर्मा में हैं बेहद हुनर की अदा

एक्ट्रेस ने जहां एक्टिंग में अपना नाम कमाया हैं वहीं वह एक ‘कथक’ डांसर भी हैं. अदा शर्मा ने मात्र तीन साल की उम्र से ही कथक सीखना शुरु कर दिया था और नटराज गोपाल कथक डांस अकादमी से कथक में ग्रेजुएशन की. इसी के साथ एक्ट्रेस जाज, बैले और बैली डान्सिंग भी करना जानती हैं.   

‘द केरल स्टोरी’ से मिली खास शोहरत

अदा शर्मा ने अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) से पूरे देश में धमाका किया हुआ हैं. फिल्म पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसी के साथ फिल्म ने राजनीतिक तूल भी पकड़ रखा हैं. जहां कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया वहीं कुछ राज्यों ने इस फिल्म को रोकने की बात की हैं. यहां तक की इस फिल्म के मुद्द को कोर्ट तक भी खसीटा जा चुका है. ढ़ेरो परेशानियां झेलने के बाद भी इस ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई कि हैं. द केरल स्टोरी ने अब तक 50 करोड़ के क्लब में भी एन्ट्री ले ली हैं. 

अदा शर्मा ने अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' से पूरे देश में तहलका मचा दिया. उनकी बेहतरीन एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हो रही थी. फिल्म 'द केरला स्टोरी' के बाद अदा की अगली फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' थी जिसमें उन्होंने एक आईजी की भूमिका निभाई थी और उनके इस किरदार और अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था. 'द केरल स्टोरी' कहानी के बाद अदा ने वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर 2' में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है.

u

अदा के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी एक फिल्म 'द गेम ऑफ गिरगिट' पोस्ट-प्रोडक्शन में चल रही है, जो जल्द ही स्क्रीन पर आएगी.
जैसे ही अदा एक और साल की हो गई है, हम उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं.

Read More:

सरोगेसी के जरिए दूसरे बच्चे को जन्म देने पर आया एकता कपूर का रिएक्शन!

अपने करियर मे इंटीमेट या किसिंग सीन न करने पर सोनाक्षी ने दिया रिएक्शन

Ayush Sharma ने Arpita Khan से तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

वैजयंती माला और चिरंजीवी को किया गया पद्म विभूषण से सम्मानित

Latest Stories