Advertisment

सरोगेसी के जरिए दूसरे बच्चे को जन्म देने पर आया एकता कपूर का रिएक्शन!

ताजा खबर: एकता कपूर जल्द ही सरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं. इन खबरों के बीच अब एकता कपूर का रिएक्शन सामने आया हैं

New Update
ekta kapoor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एकता कपूर अपने सीरियल्स के चलते टेलीविजन इंडस्ट्री पर राज करती हैं. वहीं एकता कपूर को लेकर हाल ही में खबरें आई थी कि निर्माता जल्द ही सरोगेसी के जरिए अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं. ये खबर सामने आते ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई. इन खबरों के बीच अब एकता कपूर का रिएक्शन सामने आया हैं जिसमें उन्होंने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली खबर को पूरी तरह से खारिज कर दिया हैं.

एकता कपूर ने दूसरे बच्चे की अफवाहों पर दिया रिएक्शन

Ekta Kapoor Is Not Planning For Second Baby All Are Baseless Rumours क्या एकता  कपूर दूसरी बार बनने वाली हैं मां? सामने आ ही गई सच्चाई - Hindustan

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , एकता कपूर के एक करीबी सूत्र ने उनके दूसरे बच्चे की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह "झूठी" है. प्रकाशन से पहले ऐसे दावों की पुष्टि की जानी चाहिए. "केवल क्लिक के लिए एक विशेष लेख में झूठी जानकारी फैलाना अस्वीकार्य है. सम्मानपूर्वक, पत्रकारों को प्रकाशन से पहले टीम के साथ तथ्यों को सत्यापित करना चाहिए," सूत्र ने कहा और फिर कहा, "यह बिल्कुल मज़ेदार और हास्यास्पद है कि लोग ऐसी खबरें लेकर आते हैं".

साल 2019 में सरोगेसी के जरिए एकता ने किया था पहले बच्चे का स्वागत

Insider Rubbishes Rumours Of Ekta Kapoor Planning Second Child Via  Surrogacy, 'False Information...'

दरअसल, बॉलीवुड लाइफ की खबर थी कि एकता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. ये भी कहा जा रहा था कि उनका 5 साल का बेटा रावी अपने लिए एक भाई या बहन चाहता है. एकता बच्चे की ये इच्छा पूरी करना चाहती हैं. बता दें, एकता कपूर ने साल 2019 में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे, रवि का स्वागत किया.

ReadMore:

अपने करियर मे इंटीमेट या किसिंग सीन न करने पर सोनाक्षी ने दिया रिएक्शन

Ayush Sharma ने Arpita Khan से तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

वैजयंती माला और चिरंजीवी को किया गया पद्म विभूषण से सम्मानित

भंसाली ने गुस्से में सेट पर फेंके फोन, सोनाक्षी सिन्हा ने बताया सच

Advertisment
Latest Stories