/mayapuri/media/media_files/03SoyA02gdvTbyiyoyuU.jpg)
सच्चा प्यार कोई बंदिश,कोई कानून,ऊंच-नीच,जाति, धर्म और यहाँ तक की भगवान को भी नहीं मानता. सच्चा प्यार बस हो जाता है और एक बार यह हो जाए तो फिर दुनिया की कोई ताकत इसके रास्ते में नहीं आ सकती और यदि आपका सच्चा प्यार कुछ समय का अफेयर है तो फिर यह सच्चा प्यार नहीं है और यही कारण है कि आज हमारे पास कुछ ही सच्चे प्यार की कहानियां है जो अनंतकालीन है जैसे रोमियो जूलियट, शिरीन फरहाद,लैला मजनू,हीर रांझा की प्रेम कहानी और देव और सुरैया की प्रेम कहानी.
/mayapuri/media/media_files/vA3EekEATvbOB8fNLI04.jpg)
/mayapuri/media/media_files/nVGfenYzzq3kTV6za1Eg.jpg)
/mayapuri/media/media_files/juSG3elAUBEoVxZUgIZ6.webp)
लेकिन इसे पहले जाने कैसे देर रात सुरैया से मिलने पहुंचे थे हॉलीवुड अभिनेता ग्रैगरी पेक
सुरैया को हॉलीवुड अभिनेता ग्रैगरी पेक के साथ एक फिल्म करने का प्रस्ताव मिला था। जब ग्रैगरी पेक भारत आए थे तो उन्होंने अभिनेत्री के साथ चाय पी और इस बात ने बहुत सुर्खियां बटोरी। 1952 में भारत में हुए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान जब सुरैया हॉलीवुड के निर्देशक फ्रैंक काप्रा से मिलीं तो उन्होंने पेक को देने के लिए अपना एक ऑटोग्राफ दिया। बाद में पेक ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें सुरैया का ऑटोग्राफ मिला है।
सुरैया 1950 के दशक की प्रमुख महिला गायिका और अभिनेत्री थी और देवानंद उस वक्त स्ट्रगलर थे जो 'हम एक हैं' और 'ज़िद्दी' जैसी फिल्में करने के बाद इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के प्रयास में थे.
/mayapuri/media/media_files/JatqE4OdGDil1zePMd5c.webp)
सुरैया से मिलने उनके घर पहुंच गए थे ग्रेगरी पैक
एक बार ग्रैगरी पेक जब मुंबई आए तो वो सुरैया से मिलने उनके घर पहुंच गए। इस बात का खुलासा खुद सुरैया ने एक बातचीत के दौरान किया था। उन्होंने कहा था ' ग्रैगरी पेक ने मुझे एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने लिखा था मुंबई आना हुआ तो मुलाकात जरूर होगी। लेकिन मैं हमेशा ये ही सोचती थी कि वो क्या ही आएंगे और मुलाकात करेंगे।' लेकिन अपने काम से थक कर जब सुरैया घर आईं और आराम कर रही थीं उसी दौरान उनके दरवाजे की घंटी बजी और दरवाजा सुरैया की मां ने खोला। जहां बहुत ही प्रेम से ग्रैगरी पेक ने उनकी मां से पूछा, मैडम सुरैया हैं क्या? जिसके बाद उनकी मां भी हैरान हो गईं और उन्होंने सुरैया को करीब 12 बजे नींद से उठाते हुए कहा तुमसे ग्रैगरी पेक मिलने आए हैं। सुरैया को पहले तो लगा कि वो मजाक कर रही हैं, लेकिन बाद में सुरैया ने इस हॉलीवुड अभिनेता को अपने सामने खड़ा पाया तो आश्चर्यचकित रह गईं। अपने पसंदीदा अभिनेता को देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने उन्हें आमंत्रित किया और अच्छे से खातिरदारी की।
/mayapuri/media/media_files/x8RsNtLYiPHBt1kDKXJF.webp)
देव आनंद की तुलना ग्रैगरी पेक से करती थी सुरैया
सुरैया और देव आनंद ने एक साथ कई फिल्में की। कहा जाता है इस दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। सुरैया ग्रैगरी पेक की इतनी बड़ी प्रशंसक थीं कि देव आनंद की तुलना हॉलीवुड अभिनेता पेक से करने लगीं। सुरैया ने जब देव आनंद से कहा कि उनकी शक्ल ग्रैगरी पेक से मिलती है और उनका स्टाइल भी, तब देव आनंद ने उनसे कहा कि मेरी तुलना उससे मत करो। सुरैया ने जब इसकी वजह पूछी तो देव आनंद ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जवाब देते हुए कहा मेरी शक्ल उससे कई ज्यादा बेहतर है। उनकी इस बात पर सुरैया मुस्कुराईं और बड़े ही प्यार से उन्होंने देव आनंद को कहा तुम्हारे इसी आत्मविश्वास की कायल हूं मैं।
उस जमाने में सभी अभिनेता,निर्देशक और निर्माता सुरैया के प्यार में थे और सुरैया से शादी करना चाहते थे.
/mayapuri/media/post_attachments/66f8750d84194a4ee8eb20c17b94ae898281bb543a3c035e1d5d2cf0f4a45f20.jpg)
पर सुरैया युवा और हैंडसम देवानंद के प्यार में दीवानी हो गई. यह प्यार दोनों तरफ से था और समय के साथ और भी गहरा होता चला गया. इस प्यार को और परवान चढ़ाने में उनकी साथ में की गई रोमांटिक फिल्में जीत, नीली आदि ने मदद कर दी. देव लगातार तरक्की करने लगे और वो बहुत बड़े स्टार बन गए. देव को लगा कि यही सही समय है सुरैया को प्रपोज करने का. उन्होंने सुरैया को प्रपोज किया पर सुरैया थोड़ी घबराई. देव थोड़े शर्मीले इंसान थे पर उन्होंने सोच लिया था कि वह सुरैया को खोएंगे नहीं. अपने प्यार को दर्शाने के लिए देव ने सुरैया को एक डायमंड की अंगूठी दी जिसकी कीमत उस समय में ₹3000 थी. पर यही अंगूठी आगे चलके उनके प्यार के अंत का प्रतीक बन गई.
/mayapuri/media/post_attachments/02ca7d9395def34c96b2665badc97affc947704ea6a7782b79679a1524b37b1e.jpg)
देव ने सुरैया को एक और बार प्रपोज किया और वो सुरैया के मना करने के कारण से खुद बहुत अचंभित हो गए क्योंकि सुरैया भी उनसे बहुत प्यार करती थी. कारण यह था कि सुरैया की नानी बादशाह बेगम और उनकी मां इस रिश्ते के बिलकुल खिलाफ थी सिर्फ इसलिए क्योंकि देव हिंदू थे और सुरैया इसी वजह से लगातार देव के प्रपोजल को मना करती रही. ऐसा कहा जाता है कि देव ने उस समय की इतनी बड़ी स्टार को एक थप्पड़ लगा दिया था यह कहते हुए कि वो एक डरपोक प्रेमिका है. उनकी प्रेम कहानी तब खत्म हुई जब उनके प्यार के दुश्मन सुरैया की नानी ने सुरैया के उंगली से जबरदस्ती डायमंड की अंगूठी निकाल दी जो देव ने सुरैया को दिया था और उसे अपने घर गोविंद महल के बाहर समुद्र में फेंक दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/f2787682b0d927783f93a77149367151247d99b8cd09a69069486eea8e16fe05.jpg)
और यही इस महान प्रेम कहानी का अंत था जो प्रेम कहानी शायद बाकि महान प्रेम कहानियों की तरह पूरी हो सकती थी. यह सच है कि देवानंद और सुरैया की प्रेम कहानी शादी में नहीं बदल पाई पर उनकी प्रेम कहानी तब तक याद रखी जाएगी जब तक इस दुनिया में प्यार है. देव आनंद ने अपनी को-स्टार कल्पना कार्तिक से से शादी कर ली जब वो दोनों महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे. सुरैया ने आजीवन शादी नहीं की और उन्होंने यह साबित कर दिया कि वो एक सच्ची प्रेमिका थी. देव ने शादी कर ली पर उन्होंने हर अवसर पर सुरैया के प्रति अपने प्यार के बारे में बातें की और कभी-कभी तो देव बात करते-करते रोने भी लग जाते थे. वो एकमात्र महिला थी जिनके लिए देवानंद रोए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/0f7053bf1bcba9eee8c00a8bd20cff91fb74923673a6001a4a13577ec2b95b43.jpg)
देवनी ने बहुत ही नाजुक और कठिन परिस्थिति देखी अपने जीवन में जब सुरैया जिसे भारत की सबसे अमीर औरत भी कहा जाता था उनकी अचानक से उनके घर गोविंद महल में मृत्यु हो गई.
अगली सुबह देवानंद अपने ऑफिस 'आनंद' बहुत जल्दी पहुंच गये. और उन्होंने अपने स्टाफ से कहा कि 'आनंद' के छत पर वो एक छोटा सा टेंट लगा दे और टेंट में देवानंद एक लैंडलाइन फोन और कुछ स्क्रिप्ट के साथ चले गए. इस फोन का नंबर देवानंद ने किसी को नहीं दिया था, पता था कि सुरैया की मृत्यु के बाद मीडिया के लोगों के लगातार फोन आएंगे उनके पास.
/mayapuri/media/post_attachments/97ec297c1c6af8792b64e163144defa76f60a783148703986b3177fdc8265f31.jpg)
मुझे नहीं पता क्यों पर मैं एकमात्र इंसान था जिसे देवानंद ने बुलाया और अपने साथ टेंट में समय बिताने को कहा. देवानंद अपनी पूरी कोशिश कर रहे थे कि वो अपनी भावनाओं को छुपा पायें पर आखिरकार उनकी आंखों से आंसू निकल ही आया और वो मेरे कंधे पर सर रखकर रोने लग गये. मैं आधी रात तक उनके साथ था और वो लगातार सुरैया के बारे में बात करने से खुद को रोक रहे थे और जितना वो खुद को रोक रहे थे उतना ही सुरैया उनकी हर बातों में आ रही थी.वो बार-बार अपने आंसुओं को रोकना चाह रहे थे श,अपनी आंखों को ढक रहे थे पर एक सच्चे प्रेमी के आंसू रुक ही नहीं रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/840385949245b406910cf6d10ac838e5f305386217c9625d53e60361bc4be374.jpg)
देव ने बताया कि सुरैया को ना सिर्फ उनसे शादी करने के लिए मना किया गया था बल्कि उनको देवानंद के साथ फिल्म करने की भी अनुमति नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि सुरैया की नानी और मां इतनी ज्यादा क्रूर हो गई थी देवानंद को लेकर कि उन्होंने आदमियों को देवानंद को मारने के लिए बोला था जब सुरैया और देवानंद का प्यार परवान पर था. सुरैया को अपनी नानी और मां के इस बुरे काम के बारे में पता था इसलिए देवानंद की जिंदगी को बचाने के लिए उन्होंने शादी करने से मना कर दिया था. मैं देवानंद और सुरैया की प्रेम कहानी के बारे में बहुत कुछ लिख सकता हूं पर मैं उनकी पूरी कहानी नहीं लिखूंगा क्योंकि मैंने देवानंद से यह वादा किया है. और मैं उस इंसान से किया हुआ अपना वादा नहीं तोडूंगा जिस इंसान को मैं भगवान की तरह मानता हूं.
/mayapuri/media/post_attachments/4401892eb87b4904eb010469834d2c726bdd3d924ff45b1e057fa2fe1d16af00.jpg)
आजकल फिल्मेकर्स लोगों की बायोग्राफी बना रहे हैं और अच्छे विषय की खोज में है, वो क्यों नहीं देवीना नाम से फिल्म बनाते हैं, वो नाम जो सुरैया ने देव को दिया था जब दोनों प्यार में थे और देव ने आगे चलकर अपने बेटी का नाम भी देवीना रखा.
/mayapuri/media/post_attachments/6c72f55727ed0e22ec9adb9136c4c72877f4293cab3d6c7d4d34f6cbd5550b9b.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b3bb9f2004c8ab2ab3e54ebbab07c48ff8be45d643c130ec5604b8206fdc7b95.png)
/mayapuri/media/post_attachments/bc5e413b5f36418d74aecbe17233e42e8de1bbf628a521784f903d8713f9a0f9.png)
Tags : suraiya-jamal-sheikh | death-anniversary-suraiya | love-story-of-dev-anand-and-suraiya | suraiya-unheard-stories | unheard-facts-of-suraiya-life
Tags : Unheard Facts of Suraiya Life | Suraiya Unheard Stories | Love Story of Dev Anand And Suraiya | DEATH ANNIVERSARY Suraiya | Suraiya Jamal Sheikh
READ MORE:
आखिर क्यों आती है ऋतिक रोशन को शर्म
धर्मेन्द्र की इस हरकत पर उनकी मां ने नौकर से गाली देने को कहा था
फिल्म 'फाइटर' में परफेक्ट बॉडी शॉट के लिए ये नशा करते थे ऋतिक रोशन
एक्टिंग और डायलॉग में फिसड्डी थे जैकी श्रॉफ, सुभाष घई ने किया खुलासा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)