/mayapuri/media/post_banners/8894ddf8b77471678ce083aa54226124fe6b8cf0d98de03ea0ab1f2505bc1f84.jpeg)
देश में कोरोना के मामले एक फिर से बढने लगे है। वही बॉलीवुड के जानें-मानें एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सुजैन खान को कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन हुआ है। इस बात की जानकारी खुद सुजैन खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/d96d9bf02bae17745f39549e463d793ea4ebe4a139f86c01e03f59d4d38fe9c9.jpg)
आपको बता दें कि, सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। सुजैन खान ने कैप्शन में लिखा- '2 साल तक कोरोना वायरस को चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में आखिरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट मेरे इम्यून सिस्टम में घुस ही गया है। मैं कल रात को कोरोना पॉजिटिव हुई हूं, प्लीज आप सभी सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।
/mayapuri/media/post_attachments/9aba5401bd5007f4c38386065b0d6810c1b0c863eed34a3e066162a5f2e6ec58.jpg)
वहीं इसी के साथ जानें-मानें कॉमेडियन वीर दास भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि, कॉमेडियन वीर दास ने भी अपनी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर नोट शेयर करके दी है।
/mayapuri/media/post_attachments/26e69e2ce40b3fe7e0d55eb556ceac2aaa4dbedbeb7b3fc47b8af62d40b3e3b6.jpg)
वीर दास ने कैप्शन में लिखा- मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे सर दर्द और गले में खराश जैसे हल्के लक्षण हैं। मैं अपने घर में आइसोलेट हूं। पिछले महीने दो लोगों के संपर्क में आया था और शुक्र है कि उन दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी मैं घर में अपने कमरे में हूं। मेरे पास तीन तकिए है और एक रजाई है।
/mayapuri/media/post_attachments/c4a1c75825dad6cbb2b1e8c3eb6f2c86550ac8648669315126de92bd92970595.jpg)
वहीं इसी के साथ वीर दास का यह पोस्ट काफी लंबा है जिसमें उन्होंने कोरोना से रिलेटेड अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/8939099b4e3e5cd1fb3051cb569b7c5240313370a802068ac5561fe88c936a02.jpg)
आगे पड़े:
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर हुई कोरोना पॉजिटीव
भारत की nightingale लता मंगेशकर की हालत गंभीर, हुआ कोरोना अस्पताल में हुई भरती
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)