Advertisment

कोरोनावायरस गाना / 12 अलग अलग भाषाओं के 211 सिंगर्स ने मिलकर गाया है जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग, देखें वीडियो

author-image
By Pooja Chowdhary
कोरोनावायरस गाना / 12 अलग अलग भाषाओं के 211 सिंगर्स ने मिलकर गाया है जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग, देखें वीडियो
New Update

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर पर शेयर की है जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग की वीडियो

कोरोनावायरस जैसे ख़तरे से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है और भारत में भी ये ख़तरनाक रूप लेता जा रहा है। लॉकडाऊन, बेरोज़गारी के चलते लोग निराशा में डूबते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों की उम्मीद बनी रहे इसके लिए देशभर के 211 लोकप्रिय गायक एक मंच पर एक साथ आए हैं और एक ऐसा गाना तैयार किया गया है जिससे लोग निराशा से उबरकर रोशनी की ओर जा सके। इस गाने का नाम है जयतु जयतु भारतम्।

211 सिंगर्स ने गाया और 12 भाषाओं में तैयार हुआ

कोरोनावायरस गाना / 12 अलग अलग भाषाओं के 211 सिंगर्स ने मिलकर गाया है जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग, देखें वीडियो

Source - News 18

खास बात ये है कि इस गाने को 12 अलग अलग भाषाओं के 211 भारतीय सिंगर्स ने मिलकर गाया है। गाने के बोल लिखे हैं प्रसून जोशी ने। जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग की वीडियो स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस पर उन्होने लिखा -

‘नमस्कार, हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।'

इस पोस्ट पर पीएम मोदी का भी आया रिप्लाई

वहीं गायिका लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रिट्वीट किया है। उन्होने गाने की तारीफ भी की और लिखा -

'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'

इन सिंगर्स की आवाज़ से सजा है ये गीत

जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग जिन सिंगर्स की आवाज़ से सजा है उनमें आशा भोंसले, एल पी बालासुब्रमण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अल्का याज्ञनिक, अनुराधा पौंडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, ऊषा उत्थुप, शान का नाम शामिल है। इसके अलावा दूसरी भाषाओं के बेहतरीन सिंगर्स भी इस गाने से जुड़े हैं।

और पढ़ेंः शिवांगी जोशी का बर्थडे आज, महज़ 25 साल की उम्र में बन चुकी हैं टीवी की पॉपुलर स्टार

#bollywood news in hindi #लता मंगेशकर #mayapuri #bollywood latest updates #coronavirus #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Coronavirus Update #कोरोनावायरस #Coronavirus song #Coronavirus Song Jayatu Bharatam #Jayatu Bharatam #Jayatu Jayatu Bharatam #Jayatu Jayatu Bharatam Song #Songs On Coronavirus #कोरोनावायरस पर गाना #जयतु जयतु भारतम् #जयतु जयतु भारतम् गाना #जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe