स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर पर शेयर की है जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग की वीडियो
कोरोनावायरस जैसे ख़तरे से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है और भारत में भी ये ख़तरनाक रूप लेता जा रहा है। लॉकडाऊन, बेरोज़गारी के चलते लोग निराशा में डूबते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों की उम्मीद बनी रहे इसके लिए देशभर के 211 लोकप्रिय गायक एक मंच पर एक साथ आए हैं और एक ऐसा गाना तैयार किया गया है जिससे लोग निराशा से उबरकर रोशनी की ओर जा सके। इस गाने का नाम है जयतु जयतु भारतम्।
211 सिंगर्स ने गाया और 12 भाषाओं में तैयार हुआ
Source - News 18
खास बात ये है कि इस गाने को 12 अलग अलग भाषाओं के 211 भारतीय सिंगर्स ने मिलकर गाया है। गाने के बोल लिखे हैं प्रसून जोशी ने। जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग की वीडियो स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। इस पर उन्होने लिखा -
‘नमस्कार, हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।'
इस पोस्ट पर पीएम मोदी का भी आया रिप्लाई
वहीं गायिका लता मंगेशकर के इस ट्वीट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रिट्वीट किया है। उन्होने गाने की तारीफ भी की और लिखा -
'यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।'
इन सिंगर्स की आवाज़ से सजा है ये गीत
जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग जिन सिंगर्स की आवाज़ से सजा है उनमें आशा भोंसले, एल पी बालासुब्रमण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अल्का याज्ञनिक, अनुराधा पौंडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, ऊषा उत्थुप, शान का नाम शामिल है। इसके अलावा दूसरी भाषाओं के बेहतरीन सिंगर्स भी इस गाने से जुड़े हैं।
और पढ़ेंः शिवांगी जोशी का बर्थडे आज, महज़ 25 साल की उम्र में बन चुकी हैं टीवी की पॉपुलर स्टार