बिना मास्क घूम रहे थे फोटोग्राफर्स, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने लगा दी क्लास..देखें वीडियो By Pooja Chowdhary 31 Jul 2020 | एडिट 31 Jul 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फोटोग्राफर्स को धमकाते हुए शिल्पा शेट्टी का वीडियो वायरल इंस्टाग्राम हो या फिर टिक टॉक... एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लगातार वो अपना और अपने फैंस का मनोरंजन करती नज़र आती हैं। हाल ही में शिल्पा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो फोटोग्राफर्स पर भड़कती हुई नज़र आ रही हैं। क्यों गुस्सा हुई शिल्पा शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में फोटोग्राफर्स पर नाराज़ नज़र आ रही हैं। दरअसल, इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग उनकी फोटो ले रहे हैं लेकिन शिल्पा देखती हैं कि कुछ फोटोग्राफरों ने मास्क नहीं लगाया हुआ। जिसके कारण वो गुस्सा हो जाती हैं। और पूछती हैं कि कौन है जिसने मास्क नहीं लगाया। साथ ही वो उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए भी कहती हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। लोगों के भी इस पर खूब कमेंट आ रहे हैं। खास फेस शील्ड डिज़ाइन करवाई है एक्ट्रेस ने आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि शिल्पा शेट्टी ने अपने लिए खासतौर की फेस शील्ड डिज़ाइन करवाई है। इस शील्ड के ऊपर नीले रंग की पट्टी पर सफेद रंग से लिखा है, SSK. ऐसी डिज़ाइनर शील्ड लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। शिल्पा कहीं भी जाती हैं तो इसी शील्ड का इस्तेमाल करती हैं। जल्द ही हंगामा 2 में नज़र आएंगी शिल्पा शिल्पा शेट्टी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इस वक्त वो हंगामा 2 में बिज़ी हैं। एक्टिंग में उनकी ये दूसरी पारी है। शादी और बच्चे के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। लेकिन एक बार फिर वो वापसी करने जा रही हैं। शिल्पा शेट्टी सिर्फ हंगामा 2 में ही नहीं बल्कि निकम्मा में भी नजर आएंगी। खास बात ये है कि निकम्मा में शिल्पा के अलावा अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी भी होंगे। जबकि हंगामा में परेश रावल और मीजान जाफरी नज़र आएंगे। और पढ़ेंः कार्तिक आर्यन को पसंद है दिल बेचारा का ये सीन, कहा- दूसरी बार देख रहा #bollywood latest updates #Mayapuri Magazine #shilpa shetty #Shilpa Shetty news #मायापुरी #शिल्पा शेट्टी फोटोग्राफर्स #शिल्पा शेट्टी की वीडियो वायरल #शिल्पा शेट्टी की वीडियो #Shilpa Shetty Viral Video #Shilpa Shetty Photographers #Shilpa Shetty instagram #Shilpa Shetty got Angry on Photographers #bollywood news in hindi #mayapuri हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article