वेब सीरीज़ बेताल का ट्रेलर रिलीज़, नेटफ्लिक्स पर 24 मई को होगी रिलीज
लॉकडाऊन के दौरान मनोरंजन के लिए केवल ओटीटी प्लेटफॉर्म ही एकमात्र सहारा रह गए हैं। लिहाज़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म भी अब नई नई वेब सीरीज़ रिलीज़ कर रहे हैं जिससे उनकी व्यूअरशिप में भी इज़ाफा हो रहा है। वहीं अब अपकमिंग वेबसीरीज़ बेताल का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है जो वाकई लोगों को खूब डरा रहा है।
रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट कर रहा है प्रोड्यूस
बेताल वेबसीरीज़ को रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है जो शाहरूख खान का प्रोडक्शन हाउस है। शाहरूख खान ने खुद अपने ट्टिटर से बेताल का ट्रेलर शेयर किया है। जिसमें उन्होने लिखा है -
‘आप राक्षसों से युद्ध करने के लिए कितनी दूर जाएंगे? हमारी दूसरी वेबसीरीज 'बेताल', एक हॉरर और थ्रिलर कहानी, 24 मई को रिलीज होगी’
दो दिन पहले ही इस सीरीज़ का फर्स्ट लुक जारी किया गया था और अब इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है।
कैसा है ट्रेलर?
वहीं ट्रैलर की बात करें तो ये नाम की तरह ही डरावना है। कुल 2 मिनट 26 सेकेंड के इस ट्रेलर में आपको खूब डर महसूस होगा। जो कहानी ट्रेलर के ज़रिए दिखाई गई है उसके मुताबिक इसमें जॉम्बी से भरा एक गांव है। जिनसे लड़ने और गांव वालों को बचाने के लिए इंडियन आर्मी आती है। इसमें 'मुक्काबाज़' फेम विनीत कुमार और 'लिपिस्टक अंडर माई बुर्का' फेम आहाना कुमरा लीड रोल में हैं। जो खुद भी जॉम्बी के बीच फंस जाते हैं। ट्रेलर को देखने पर ये काफी डरावना लगता है। जॉम्बीज़ काफी भयानक हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।
24 मई को होगी रिलीज़
शाहरूख खान के प्रोडक्शन में बनी बेताल इसी महीने 24 मई को रिलीज़ होगी। जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। नेटफ्लिक्स पर इन दिनों नई वेब सीरीज़ की भरमार है। हाल ही में मिसेज सीरियल किलर रिलीज़ हुई थी जिसमें जैकलीन फर्नांडीज़ और मनोज वाजपेयी नज़र आए थे। वहीं अब 15 मई को पाताल लोक रिलीज़ होने जा रही है जो अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी है। इसके बाद आएगी बेताल। जिसका ट्रेलर भी अब रिलीज़ हो चुका है।