हाल ही में JNU Students पर हुए हमले पर पूरे देश समेत बॉलीवुड सितारों में विरोध की भावना देखने को मिली। इसी के चलते अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को JNU पहुंचकर छात्रों का सपोर्ट करना भारी पड़ गया। अभिनेत्री को यह कहकर भी ट्रोल किया जा रहा है कि वह अपनी फिल्म “छपाक” के प्रमोशन के लिए JNU के छात्रों का समर्थन करने के लिए गई। अब इस टॉपिक पर राजनीति भी खूब हो रही है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की फिल्म “छपाक” ना देखने की सलाह देते हुए लोग दिखाई दे रहे है। अब खबरे आ रही है कि BJP और NSUI के कार्यकर्ता छपाक और ताना जी फिल्मों की टिकट लोगों में फ्री में बांट रहे है। भोपाल में बीजेपी के कार्यकर्ता “छपाक” फिल्म का विरोध कर ताना जी फिल्म की टिकट लोगों को मुफ्त में दे रहे है। वही दूसरी तरफ NSUI के कार्यकर्ता भी कैसे पीछे हट सकते है वे भी लोगों में छपाक फिल्म की टिकट फ्री में बांटे जा रहे है। यानि BJP और NSUI दोनों के बीच फिल्म के टिकट फ्री में बांटने का कोई युद्ध सा चल रहा है। कह सकते है कि BJP और NSUI दोनों मिलकर फिल्मों को जनता के बीच प्रमोट कर रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका की फिल्म “छपाक” आज सभी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म को लेकर खबर है कि कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ अभिनेता अजय देवगन की फिल्म “ताना जी” आज रिलीज हो गई है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन की पत्नी काजोल लीड रोल में नजर आई है। अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से कौन-सी फिल्म ज्यादा धमाल मचाती है।
आगे पढ़े- यह बॉलीवुड किड्स जो फिल्मों से है कोसो दूर, आइए जानें