इन दिनों बॉलीवुड सितारों के बच्चे अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर आगे चलकर फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं। बॉलीवुड किड्स के लिए फिल्मों में आना बेहद आसान होता है। कुछ सितारों के बच्चे ऐसे भी हैं, जो फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस बनने में कोई रुचि नहीं रखते हैं। आइए जानें ऐसे ही सितारों के बच्चों के बारे में जो फिल्मी दुनिया से हैं कोसो दूर।
1. श्वेता बच्चन नंदा
हम सबसे पहले बात बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की करते है। महानायक की बेटी फिल्मों में करियर बना सकती थी। मगर महानायक की बेटी ने फिल्मी दुनिया में कदम नही रखना चाहा, बल्कि अपना करियर पत्रकारिता में बनने की सोची। उन्होनें जर्नलिस्ट के तौर पर किया। अब वह एक ब्लॉगर, लेखक और जर्नलिस्ट है और मीडिया के लिए लिखती है।
2. रिद्धिमा कपूर साहनी
कपूर फैमिली जो कई दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रही है। मगर कपूर परिवार में कुछ किड्स ऐसे भी है, जो फिल्मों में नही आना चाहते है। ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर उन्हीं के नक्शे कदम पर चले और आज बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टर के तौर पर जानें जाते है। वही दूसरी तरफ उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने फिल्मों में करियर नही बनाना चाहा। उन्होंने अपना करियर फैशन डिजाइनिंग और ज्वेलरी डिजाइनिंग में बनाया। आज उनका फैशन इंडस्ट्री में जाना माना नाम है।
3. रिया कपूर
एक तरफ एक्ट्रेस सोनम कपूर बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती और अभिनेत्री है। वहीं दूसरी तरफ एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने फिल्मों से दूरी बना रखी है। उन्होंने फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर अपना करियर नही बनाया बल्कि फैशन डिजाइनिंग में अपने करियर को ले गई। रिया कपूर फिल्म प्रोड्यूसर भी है उन्होंने आयशा और खूबसूरत जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है।
4. सुजैन खान
संजय खान की बेटी सुजैन खान ने फिल्मों में ना जाकर इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर अपना करियर बनाया है। वह अच्छी इंटीरियर डिजाइनर है। उन्होंने पहले भारत के इंटीरियर फैशन स्टोर चारकोल प्रोजेक्ट की नींव रखी। इंटीरियर डिजाइनर के प्रोजेक्टस में वह गोरी खान की पार्टनर भी रह चुकी है।
5. सबा अली खान
सैफ अली खान और उनकी बहन सोहा अली खान दोनों भाई बहन ने अपनी मां से प्रेरित होकर बॉलीवुड में कदम रखा। मगर सैफ अली खान की दूसरी बहन ने कभी भी इस ग्लैमरस वर्ल्ड में कदम रखने की नहीं सोची। उनकी बहन सबा अली खान ने ज्वेलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया। आज सबा अली खान फेमस ज्वेलरी डिजाइनर है।
6. अलवीरा खान अग्निहोत्री
अभिनेता सलमान खान की बहन और लेखक सलीम खान की बेटी अलवीरा खान अग्निहोत्री बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर नही फिल्म निर्माता के तौर पर जानी जाती है। वह एक सफल फैशन डिजाइनर भी है। उन्होनें सलमान खान की फिल्म “बॉडीगार्ड” को प्रोड्यूस किया था। इसी के साथ फिल्म “सुल्तान” के लिए अलविरा को बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड भी मिला था।
7. अहाना देओल
बॉलीवुड की दिग्गज़ और बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी अहाना देओल भी फिल्मी जगत से बहुद दूर है। वह अपने करियर को एक्टिंग में ना ले जाकर ओडिसी डांस में ले गई। वह कुछ फिल्मों में नजर आई तो मगर फिल्मों में ज्यादा करियर नही बनाया। वह एक अच्छी ओडिसी डांसर है।
8. शाहीन भट्ट
महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने एक्टिंग में किरयर बनाने से अच्छा डायरेक्टर के तौर पर काम करने की सोची। वह राज 3, जिस्म 2 और जहर जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्ट के तौर पर काम कर चुकी है।
9. लैला खान
Legendary एक्टर फिरोज़ खान की बेटी लैला खान फिल्मों से काफी दूर रही है। मगर आज वह एक मशहूर पेंटिंग आर्टिस्ट के तौर पर जानी जाती है। वह अपनी पेंटिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है। इंडिया में ही नही बल्कि विदेशों में भी उनकी पेंटिंग्स प्रर्दशित हो चुकी है।
10. न्यासा देवगन
अगर स्टार किड्स की बात करें को अजय देवगन और काजोल की बेटी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम नही रखना चाहती है। काजोल ने एक इंटरव्यू में इस बात को शेयर किया था कि उनकी बेटी वर्ल्ड फेमस शेफ बनना चाहती है। उनकी बेटी को कुंकिंग करना बेहद पसंद है। इस बात से साफ हो जाता है कि उनकी बेटी को एक्ट्रेस बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
11. इरा खान
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान एक्टिंग की दुनिया में कदम नही रखना चाहती है। बल्कि वह ए के तौर पर काम करना चाहती है। इससे यह पता चलता है कि इरा खान को एक्ट्रेस बनने में कोई interest नही है।
12. अवंतिका दासानी
अभिनेत्री भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दासानी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत है। अवंतिका दासानी फिल्मों में डेब्यू करने में ज्यादा रुचि नही रखती है। वह अपना करियर अपने पापा हिमालय दासानी की तरह बिजनेस में बनाना चाहती है।
आगे पढ़े - 2021 में भी सलमान खान ही देंगे ईदी