/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rajkumar-hirani-birthday-2025-11-20-12-49-58.jpg)
Rajkumar Hirani Birthday: राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की गिनती बॉलीवुड के उन निर्देशकों में होती है जिनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है. उन्होंने अब तक कुल छह फिल्मों का निर्देशन किया है. इन छह फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स-ऑफिस के कई रिकॉर्ड भी तोड़े. वहीं आज, 20 नवंबर 2025 को निर्देशक अपना 63वां जन्मदिन (Rajkumar Hirani Birthday) मना रहे हैं. आज निर्देशक के जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनकी ब्लॉकबास्टर फिल्मों के बारे में.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/hirani-2025-11-20-15-52-32.webp)
1. मुन्ना भाई (Munna Bhai M.B.B.S)
video credit-Real HD
साल 2023 में रिलीज मुन्ना भाई एमबीबीएस एक हिंदी फिल्म सीरीज है जिसके लेखक राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया. फिल्म में संजय दत्त ने मुन्नाभाई और अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार निभाया था. राजकुमार हिरानी की ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक थी.
Rajkumar Hirani son: राजकुमार हिरानी के बेटे वीर की एंट्री बॉलीवुड में, हंसल मेहता करेंगे लॉन्च?
2. लगे रहो मुन्ना भाई (Lage Raho Munna Bhai)
Video Credit- T-Series Bollywood Classics
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई (Lage Raho Munna Bhai) साल 2003 में बनी हिंदी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का दूसरा भाग है. इस फिल्म का भी निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया हैं. इस फिल्म में मुन्नाभाई और सर्किट भी शामिल थे, लेकिन इस बार कॉमेडी के साथ महात्मा गांधी के सिद्धांतों को दिखाया गया. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ विद्या बालन की जोड़ी बनी थी और इसने दर्शकों को खूब हंसाया था.
3. थ्री ईडियट्स (3 Idiots)
Video Credit- Zee Music Company
3 इडियट्स साल 2009 की इंडियन हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित, संपादित और निर्देशित है. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. कॉमेडी के साथ यह फिल्म नौकरी की तलाश और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बच्चों पर पड़ने वाले दबाव को बखूबी दिखाती है.
4. पीके (PK)
Video Credit- T-Series
पीके साल 2014 की एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म है. जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. इस फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ-साथ विधु विनोद चोपड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. इस फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में नजर आये थे. यह फिल्म समाज में धर्म और भगवान के नाम पर फैली बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करती है, जिसमें आमिर एलियन बने थे.
5. संजू (Sanju)
Video Credit- T-Series
संजू अभिजीत जोशी और राजकुमार हिरानी द्वारा लिखी हुई एक फिल्म है जिसके निर्देशक भी राजकुमार हिरानी है. राजकुमार हिरानी की फिल्म 2018 में आई थी, जिसमें उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम किया था.फिल्म की कहानी मशहूर अभिनेता संजय की जिंदगी पर आधारित थी, जिसमें उनके जेल जाने तक का सफर दिखाया गया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ- साथ विक्की कौशल, अनुष्का और मनीषा कोइराला भी नजर आई थी.
6. डंकी
Video Credit- T-Series
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बतौर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की छठी फिल्म 'डंकी' 2023 की भारतीय हिंदी भाषीय कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जो राजकुमार हिरानी द्वारा सह-लिखित और निर्देशित है. यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की गौरी खान और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है. फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आए. यह फिल्म 'डंकी' के अवैध उपयोग पर आधारित है. यह 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
राजकुमार हिरानी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rajkumar-hirani-aamir-khan-2025-11-20-10-50-56.jpg)
राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो निर्माता दादासाहेब फाल्के की बायोपिक के लिए आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने फिल्म के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और कैरेक्टर के लुक में आने पर काम कर रहे हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rajkumar-hirani-movies-2025-11-20-10-47-11.jpg)
Rajkumar Hirani Family
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/20/rajkumar-hirani-family-2025-11-20-10-54-16.jpg)
Tags : dunki film news | dunki director | dunki movie news rajkumar hirani dunki | dunki movie taapsee pannu dunki | dunki shahrukh khan film | Rajkumar Hirani Birthday special | rajkumar hirani upcoming film
120 Bahadur: '120 बहादुर' के खिलाफ दायर याचिका खारिज, दिल्ली हाई कोर्ट से मिली मंजूरी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)