Advertisment

Rajkumar Hirani Birthday: ‘Dunki’ से पहले राजकुमार हिरानी ने बनाई बॉलीवुड की ये शानदार फिल्में

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rajkumar Hirani Birthday: ‘Dunki’ से पहले राजकुमार हिरानी ने बनाई बॉलीवुड की ये शानदार फिल्में

Rajkumar Hirani Birthday: राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की गिनती बॉलीवुड के उन निर्देशकों में होती है जिनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है. उन्होंने अब तक कुल पांच फिल्मों का निर्देशन किया है. इन पांच फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स-ऑफिस के कई रिकॉर्ड भी तोड़े. यहीं नहीं राजकुमार हिरानी एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वहीं आज, 20 नवंबर 2023 को  निर्देशक अपना 61वं जन्मदिन (Rajkumar Hirani Birthday) मना रहे हैं. आज निर्देशक के जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनकी ब्लॉकबास्टर फिल्मों के बारे में.

1. मुन्ना भाई (Munna Bhai M.B.B.S)

video credit-Real HD

?si=kNMGQv4L9pQgK31J

साल 2023 में रिलीज मुन्ना भाई एमबीबीएस एक हिंदी फिल्म सीरीज है जिसके लेखक राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी है. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया. फिल्म में संजय दत्त ने मुन्नाभाई और अरशद वारसी ने सर्किट का किरदार निभाया था. राजकुमार हिरानी  की ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक थी.

2. लगे रहो मुन्ना भाई (Lage Raho Munna Bhai)

Video Credit- T-Series Bollywood Classics   

?si=HPfubHz6wbclOwcW

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई (Lage Raho Munna Bhai) साल 2003 में बनी हिंदी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का दूसरा भाग है.  इस फिल्म का भी निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया हैं. इस फिल्म में मुन्नाभाई और सर्किट भी शामिल थे, लेकिन इस बार कॉमेडी के साथ महात्मा गांधी के सिद्धांतों को दिखाया गया. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ विद्या बालन की जोड़ी बनी थी और इसने दर्शकों को खूब हंसाया था.

3. थ्री ईडियट्स (3 Idiots)

Video Credit- Zee Music Company   

?si=OBUZtSASf-lEB4Kw

3 इडियट्स साल 2009 की इंडियन हिंदी भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित, संपादित और निर्देशित है. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में थे, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. कॉमेडी के साथ यह फिल्म नौकरी की तलाश और कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बच्चों पर पड़ने वाले दबाव को बखूबी दिखाती है.

4. पीके (PK)

Video Credit- T-Series

?si=3i5pTeOPxirnR6kR

पीके साल 2014 की एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म है. जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.  इस फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ-साथ विधु विनोद चोपड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं. इस फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में नजर आये थे. यह फिल्म समाज में धर्म और भगवान के नाम पर फैली बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करती है, जिसमें आमिर एलियन बने थे.

5. संजू (Sanju)

Video Credit- T-Series

?si=lIOWVmN5hTaUa93o

संजू अभिजीत जोशी और राजकुमार हिरानी द्वारा लिखी हुई एक फिल्म है जिसके निर्देशक भी राजकुमार हिरानी है. राजकुमार हिरानी की आखिरी फिल्म 2018 में आई थी, जिसमें उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम किया था.फिल्म की कहानी मशहूर अभिनेता संजय की जिंदगी पर आधारित थी, जिसमें उनके जेल जाने तक का सफर दिखाया गया था. इस फिल्म में  रणबीर कपूर के साथ- साथ विक्की कौशल, अनुष्का और मनीषा कोइराला भी नजर आई थी.

क्या डंकी मचा पाएंगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल?

?si=hOTtk1VnK-bBICXd

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बतौर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की छठी फिल्म 'डंकी' है जो 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान नजर आएंगे. वहीं अब देखना यह है कि क्या राजकुमार हिरानी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएंगी या नहीं?

Advertisment
Latest Stories