Advertisment

120 Bahadur: '120 बहादुर' के खिलाफ दायर याचिका खारिज, दिल्ली हाई कोर्ट से मिली मंजूरी

ताजा खबर: 120 Bahadur: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिल गई. अदालत ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोपों पर दायर याचिका को खारिज कर दिया.

New Update
120 Bahadur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

120 Bahadur: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म '120 बहादुर' (120 Bahadur) को बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिल गई. अदालत ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोपों पर दायर याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने उस पिटीशन को खारिज कर दिया जिसमें आरोप लगाया गया था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और इसी आधार पर इसके CBFC सर्टिफिकेशन को चुनौती दी गई थी.

Advertisment

120 Bahadur: देशभर के रक्षा थिएटर्स में पहली बार दिखाई जाएगी ‘120 बहादुर’

दिल्ली हाई कोर्ट ने 120 बहादुर की रिलीज की दी मंजूरी (Delhi High Court approves release of 120 Bahadur)

120 Bahadur

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को फिल्म 120 बहादुर को 21 नवंबर को रिलीज़ (Delhi High Court approves release of 120 Bahadur) करने के लिए हरी झंडी दे दी. हाई कोर्ट ने यह आदेश तब दिया जब कोर्ट ने कहा कि फिल्म का नाम और रिलीज डेट बदलने और आखिरी समय में बदलाव करने में बहुत देर हो चुकी है, और प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के आखिर में सैनिकों के नाम एक खास श्रद्धांजलि के तौर पर लिखे हैं.

बेंच ने कहीं ये बात

120 bahadur

वहीं जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और शैल जैन की बेंच ने याचिका का निपटारा तब किया जब याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला जाता है और सभी नाम फिल्म के आखिर में जोड़ दिए जाते हैं तो यह ठीक है. बेंच ने कहा, “हालांकि, चूंकि इस बारे में कुछ कन्फ्यूजन है कि सभी 120 सैनिकों के नाम बताए गए हैं या नहीं, इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि फिल्म को शुक्रवार को पूरे देश में थिएटर में रिलीज करने की इजाजत दी जाए”.

120 Bahadur Trailer: Farhan Akhtar और Raashii Khanna जोधपुर में मेजर शैतान सिंह भाटी को देंगे श्रद्धांजलि

शहीद सैनिकों के परिवारों की याचिका

120 bahadur

कोर्ट एक पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (PIL) पर सुनवाई कर रहा था. यह लिटिगेशन एक चैरिटेबल ट्रस्ट, संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा, उसके ट्रस्टी और रेजांग ला की लड़ाई में शहीद हुए कई सैनिकों के परिवार वालों ने फाइल की थी. इसमें फिल्म को दिए गए CBFC सर्टिफिकेट को चुनौती दी गई थी. पिटीशन में आरोप लगाया गया था कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की गई थी.

21 नवंबर को रिलीज होगी '120 बहादुर' (120 Bahadur will be released on November 21)

फिल्म सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन द्वारा लिखित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा द्वारा निर्मित है. फरहान के अलावा, फिल्म में आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह, बृजेश कर्णवाल, देवेंद्र अहिरवार, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप और साहिब वर्मा भी हैं. फिल्म का गीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं, जबकि राशि खन्ना एक खास स्पेशल रोल में नज़र आएंगी यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

120 Bahadur Teaser: 'ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर आउट

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र1. दिल्ली हाई कोर्ट ने 120 बहादुर को लेकर क्या फैसला दिया? (What did the Delhi High Court decide about 120 Bahadur?)

उ1. दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म 120 बहादुर की रिलीज़ को मंजूरी देते हुए उसके खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.

प्र2. फिल्म के खिलाफ याचिका क्यों दायर की गई थी? (Why was a petition filed against the film?)

उ2. याचिकाकर्ता का आरोप था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है और इसी आधार पर इसके सीबीएफसी सर्टिफिकेशन को चुनौती दी गई थी.

प्र3. इन आरोपों पर हाई कोर्ट का क्या रुख रहा? (What was the High Court’s view on these allegations?)

उ3. कोर्ट ने माना कि सीबीएफसी सर्टिफिकेशन में दखल देने का कोई ठोस आधार नहीं है, इसलिए सभी आरोप खारिज कर दिए गए.

प्र4. क्या अब फिल्म बिना किसी रोक-टोक के रिलीज़ हो सकती है? (Can the film now be released without restrictions?)

उ4. हाँ, कोर्ट के फैसले के बाद फिल्म को रिलीज़ के लिए पूरी तरह मंजूरी मिल गई है.

प्र5. फिल्म 120 बहादुर से कौन जुड़ा है? (Who is associated with the film 120 Bahadur?)

उ5. यह फिल्म अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर से जुड़ी है.

Tags : 120 Bahadur Official Teaser | Film 120 Bahadur Cast | Farhan Akhtar film

Advertisment
Latest Stories