Advertisment

Rajkumar Hirani son: राजकुमार हिरानी के बेटे वीर की एंट्री बॉलीवुड में, हंसल मेहता करेंगे लॉन्च?

ताजा खबर: Rajkumar Hirani son:बॉलीवुड में एक नई और दिलचस्प जोड़ी बनने जा रही है. राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी (Vir Hirani) अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार ...

New Update
Rajkumar Hirani son
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: Rajkumar Hirani son:बॉलीवुड में एक नई और दिलचस्प जोड़ी बनने जा रही है. राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी (Vir Hirani) अब बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीपिंगमून की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वीर हिरानी अब हंसल मेहता (Hansal Mehta) की प्रोडक्शन कंपनी True Story Films के बैनर तले बनने वाली एक रोमांटिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं.

Advertisment

मलयालम निर्देशक डायरेक्ट करेंगे (Rajkumar Hirani son)

लिजो जोस पेलिसरी

इस फिल्म को खास बनाने वाली बात यह है कि इसे मशहूर मलयालम निर्देशक लिजो जोस पेलिसरी (Lijo Jose Pellissery) डायरेक्ट करेंगे. वे पहली बार किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. लिजो जोस पेलिस्सेरी अपने दमदार और अनोखे सिनेमाई अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों ‘अंगमाली डायरीज़’ (2017) और ‘जल्लीकट्टू’ (2019) ने न केवल मलयालम सिनेमा को नई पहचान दी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें सराहना मिली.

रहमान देंगे फिल्म के लिए गाना

AR Rahman

इस फिल्म में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है — ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान (A.R. Rahman). रिपोर्ट्स के अनुसार, रहमान इस फिल्म के लिए संगीत तैयार करेंगे, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी भव्य और खास बनने जा रहा है.फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित बताई जा रही है. हालांकि, मेकर्स ने अभी इसकी महिला लीड का नाम फाइनल नहीं किया है. बताया जा रहा है कि इस किरदार के लिए कास्टिंग का काम जारी है. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होने की योजना है.

 वीर हिरानी की ग्रैंड फिल्म डेब्यू की तैयारी

Rajkumar Hirani’s son Vir

वीर हिरानी ने रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट (RADA), लंदन से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है — जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अभिनय संस्थानों में से एक माना जाता है. वह फिलहाल अपने पिता राजकुमार हिरानी की डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज़ ‘प्रीतम पेद्रो’ (Pritam Pedro) से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. यह सीरीज़ जल्द ही JioHotstar पर रिलीज़ होगी, जिसमें उनके साथ अर्शद वारसी और विक्रांत मैसी भी नजर आने वाले हैं.हालांकि, हंसल मेहता के प्रोडक्शन में बनने वाली यह नई फिल्म उनका थिएट्रिकल डेब्यू होगी — यानी पहली बार वीर बड़े पर्दे पर लीड रोल में नजर आएंगे.

FAQ 

Q1. वीर हिरानी कौन हैं?

A1. वीर हिरानी मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के बेटे हैं, जिन्होंने ‘3 Idiots’, ‘PK’ और ‘Dunki’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.

Q2. वीर हिरानी किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं?

A2. वीर हिरानी हंसल मेहता के प्रोडक्शन हाउस True Story Films के बैनर तले बनने वाली एक लव स्टोरी से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.

Q3. इस फिल्म के निर्देशक कौन हैं?

A3. फिल्म का निर्देशन मशहूर मलयालम डायरेक्टर लिजो जोस पेलिस्सेरी करेंगे, जो अपनी हिंदी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म बना रहे हैं.

Q4. इस फिल्म का म्यूजिक कौन कंपोज़ करेगा?

A4. इस फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान देंगे.

Q5. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?

A5. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होने की उम्मीद है.

veer hirani | AR Rehman | hansal mehta film 

Read More

Mithun Chakraborty : मिथुन दा ने फिर दिखाया जादू! ‘I Am A Disco Dancer’ पर शिल्पा शेट्टी संग मचाया धमाल

Bigg Boss 19 Eviction : वीकेंड का वार पर इविक्शन को लेकर हुआ ये ट्विस्ट

Diljit Dosanjh : ‘Border 2’ में दिलजीत दोसांझ निभाएंगे इस शौर्यवीर का रोल

Rashmika Mandanna संग शादी की अफवाहों के बीच Vijay Deverakonda ने दिखाई इंगेजमेंट रिंग

Advertisment
Latest Stories