Fakeeran Song Out: Mouni Roy का सॉन्ग 'Fakeeran' में दिखा बेहद हॉट अवतार, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन By Asna Zaidi 30 Nov 2022 | एडिट 30 Nov 2022 07:16 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Fakeeran Song Out: मौनी रॉय (Mouni Roy) का बहुप्रतीक्षित म्यूजिक वीडियो 'फकीरन' (Fakeeran) आज रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग वीडियो में मौनी सिजलिंग डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. वहीं जहरा एस खान की आवाज में यह गाना बेहद खूबसूरत लग रहा है. इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है. टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस वीडियो में मौनी रॉय बेहद हॉट नजर आ रही हैं. मौनी स्टाइलिश आउटफिट में अपने अंदाज (Fakeeran Song Out) से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. वहीं सॉन्ग के रिलीज होते हुए यूजर्स के रिएक्शन सामने आना शुरु हो चुके हैं. Read More: The Kashmir Files: आखिर Nadav Lapid ने 'The Kashmir Files' को क्यों कहा वल्गर, सामने आया सच ज़हरा एस खान ने मौनी रॉय को लेकर कही ये बात सॉन्ग फकीरन में मौनी रॉय बारे में बात करते हुए ज़हरा एस खान कहती हैं, “मुझे लगता है कि मौनी को इस अद्भुत ट्रैक का हिस्सा बनाना सबसे अच्छा फैसला था. जब मैं इस गाने की रिकॉर्डिंग कर रहा था तो मेरे दिमाग में चल रहा था कि मौनी इस गाने के साथ न्याय करेंगी. वे इस टीम का एक अद्भुत हिस्सा हैं और हमें यकीन है कि उन्होंने इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है". Read More: The Kashmir Files Controversy: Nadav Lapid के The Kashmir Files दिए बयान पर मचा बबाल, Anupam Kher ने जाहिर की प्रतिक्रिया मौनी रॉय ने ज़हरा एस खान को लेकर दिया ये बयान वहीं मौनी रॉय ने भी ज़हरा एस खान के बारे में बात करते हुए कहा कि , "मैंने ज़हरा के सभी गाने सुने हैं और हर बार, मुझे उनकी आवाज़ में सुंदरता महसूस होती है. एक ताजगी और एक अनूठी बनावट है. जब मुझे पता चला कि मैं इस गाने का हिस्सा बनने जा रहा हूं तो मैं बहुत उत्साहित हो गया.'' आपको बता दें कि मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह सोशल साइट्स पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रही हैं. वहीं मौनी रॉय हाल ही में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: भाग एक - शिव' में नजर आई थी जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी. Read More: The Kashmir Files: Nadav Lapid ने The Kashmir Files को कहा अश्लील और प्रोपगेंडा फिल्म, Vivek Agnihotri ने दिया ये जवाब नीचे सुनिए और देखिए म्यूजिक वीडियो 'फकीरन' #entertainment news hindi #google trending news hindi #bollywood news hindi in mayapuri ##bollywoodnews #news #bolllywood news hindi in mayapuri #Bollywood News hindi #google news hindi #Fakeeran song #news hindi #Mouni #Mouni Roy Fakeeran song #Fakeeran Song Out हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article