/mayapuri/media/post_banners/a2f0a35284e16807a6b6f4a428210b28e9342fea9a2821d55d0b4f3e355a5585.png)
कुणाल खेमू (Kunal Khemu) बॉलीवुड में बचपन से लेकर अब तक बडें-बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकें है. कुणाल खेमू ने साल 1993 में आई महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’(Sir) एक चाइल्ड एक्टर के रोल से अपने फिल्मी करियर की शुरआत की थी. आगे चलकर कुणाल खेमू ने फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ (Raja Hindustani), ‘हम हैं राही प्यार के’ (Hum Hain Rahi Pyar Ke), ‘भाई’ (Bhai) और ‘दुश्मन’ (Dushmun) जैसी फिल्मों में चाइल्ड एक्टर के रोल में ही काम किया.
/mayapuri/media/post_attachments/b69ac2042d3b3bd07688cf414af8d0eba40ce9c1bd08249fb4aedcf4ac234b83.jpg)
कुणाल खेमू ज्यादातर महेश भट्ट की फिल्मों में एक्टिंग करते नज़र आते रहे हैं. महेश भट्ट बचपन से ही कुणाल खेमू से अपनी फिल्मों में एक्टिंग करवाते आए हैं. आज भी कुणाल खेमू महेश भट्ट की फिल्मों में काम करने से इंकार नही करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7130ecb5b40ac2ef79f42c76a2af3e4266fa46ec0d9b70d9df8ebbe9479d4b9e.jpg)
कुणाल खेमू ने साल 2005 में आई फिल्म ‘कलयुग’ (Kalyug) से लीड एक्टर के रुप में डेब्यू किया. साल 2007 में कुणाल खेमू ने फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल’ (Traffic Signal) की जिसमें एक्टर ने स्ट्रीट-स्मार्ट लीडर का रो निभाया जो कि गरीब लोगो से पैसे लेता हैं और ब्याज के साथ वापस भी कर देता हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f6453183d300ae361ef93fcbbc4724a62b210bb223a0401115ed71b012dfdd6d.jpg)
कुणाल खेमू ने इसके बाद भी बहुत सी फिल्में की जिसमें फैंस ने उन्हें काफी पंसद किया. जैसे ‘ढोल’ (Dhol), ‘सुपरस्टार’ (Superstar), ‘ढूंढते रह जाओगे’ (Dhoondte Reh Jaaoge), ‘जय वीरु’ (Jai Veeru), ‘ब्लड मनी’ (Blood Money), ‘गो गोआ गॉन’ (Go Goa Gone), ‘भाग जॉनी’ (Bhaag Johnny) और ‘गोलमाल’ (Golmaal) के सभी सीक्वल में काम कर चुकें हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e089bcdacb23cd404a6f6a3f6e1b6c9fc438b73e0eaf7edd1ada124e77b713fe.jpg)
कुणाल खेमू ने ‘कपिल शर्मा शो’ में बताया कि ‘’वो मेरी पहली बिजनेस डील थी. फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ (Hum Hain Rahi Pyar Ke) कि शूटिंग कर रहें थें. मैं तीसरी क्लास में था और हमारे स्कूल का पिकनिक था. लेकिन एक सीन शूट करना था क्योंकि आमिर (Aamir Khan), जूही (Juhi Chawla) सबकी डेट हैं तो इसी दिन शूट होगा. मेरे पाप ने कहा की पूछ लो उसका पिकनीक है तो वो नही मान रहा’’.
/mayapuri/media/post_attachments/ba9492388ab401c9d77db984ddab3025bbc581b2c31190351ffd27a0788e45a8.jpg)
कुणाल आगे बताते हैं कि ‘’भट्ट साहब मेरे पास आए और बोले की मैं क्या दे सकता हूं कि तुम इस शूट पर आओ. तो उन्होंने मुझे कहा की एक नयी वीडियो गेम हैं तुझे चाहिए. मैं तुरन्त सोचने लागा की मेरे पास वीडियो गेम हैं और मैं उसे चलाते हुए अपने दोस्तो को जला रहा हूं. सिर्फ ये सोचा मेने और बोला की डन मैं आउंगा’’.
/mayapuri/media/post_attachments/028d9e89efc37da82220151c0ea0885cde325146eb0fc0a9a59993132779ee96.jpg)
कुणाल आगे बताते हैं कि ‘’भट्ट साहब मेरे पास आए और बोले की मैं क्या दे सकता हूं कि तुम इस शूट पर आओ. तो उन्होंने मुझे कहा की एक नयी वीडियो गेम हैं तुझे चाहिए. मैं तुरन्त सोचने लागा की मेरे पास वीडियो गेम हैं और मैं उसे चलाते हुए अपने दोस्तो को जला रहा हूं. सिर्फ ये सोचा मेने और बोला की डन मैं आउंगा’’.
/mayapuri/media/post_attachments/f90f475f2fbcbcb6d2c213d8f0d360dc4c80785aa624b0721edf5ccccc179167.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)