/mayapuri/media/media_files/2025/08/26/birthday-special-madhur-bhandarkar-2025-08-26-16-32-21.jpeg)
Madhur Bhandarkar Birthday: मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्ममेकर हैं. मधुर भंडारकर ने 1999 में आई फिल्म 'त्रिशक्ति' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था.उसके बाद ये सिलसिला चलता रहता है. मधुर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.मधुर भंडारकर को साल 2016 में भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.वहीं आज मधुर भंडारकर अपना 57वां जन्मदिन (Madhur Bhandarkar Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर आज हम आपको उनकी पांच फिल्मों के बारें में बताएंगे जिन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की.
1. चांदनी बार (Chandni Bar)
मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित 'चांदनी बार' (Chandni Bar) साल 2001 में रिलीज हुई थी.इस फिल्म की कहानी (Madhur Bhandarkar Film) के लिए निर्देशक मधुर भंडारकर को दर्शकों ने काफी सराहा था.फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने बच्चों के लिए हर तरह का संघर्ष करने को तैयार है. वहीं आज भी इस फिल्म (Chandni Bar Story) को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं.
2. पेज 3 (Page 3)
मधुर भंडारकर की फिल्म 'पेज 3' (Page 3) पत्रकारिता की दुनिया को दर्शाती एक कहानी है.इस फिल्म के लिए निर्देशक को दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.'पेज 3' में कोंकणा सेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
3. कॉर्पोरेट (Corporate)
मधुर भंडारकर की फिल्म 'कॉर्पोरेट' (Corporate) अपने नाम के अनुरूप है.इस फिल्म की कहानी कॉरपोरेट जगत के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में 'कॉर्पोरेट' की साजिशों को बखूबी बताया गया है. मधुर की इस फिल्म में बिपाशा बसु, के के मेनन , पायल रोहतगी , मिनिषा लांबा और राज बब्बर ने अभिनय किया है.
4- फैशन (Fashion)
मधुर भंडारकर की फिल्म 'फैशन' (Fashion) साल 2008 की शानदार फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में मधुर भंडारकर ने इंडस्ट्री की काली हकीकत को खूबसूरती से दिखाने की कोशिश की हैं. वहीं इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म का गाने 'फैशन' आज भी बेहद पॉपुलर है.
5. ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal)
ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) 2007 की भारतीय हिंदी भाषा की सामाजिक ड्रामा फिल्म है, जो मधुर भंडारकर द्वारा सह-लिखित, सह-निर्मित और निर्देशित है, जिसमें कुणाल खेमू , नीतू चंद्रा , रणवीर शौरी और कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. बलदेव और कविता पुष्करणा द्वारा निर्मित और सचिन यार्डी द्वारा लिखित, यह 2 फरवरी 2007 को रिलीज़ हुई थी.इस फिल्म के लिए भंडारकर ने बेस्ट निर्देशक के रूप में 2007 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता.
मधुर भंडारकर की फिल्मों के गाने (Madhur Bhandarkar movie songs)
मधुर भंडारकर की अन्य फिल्मे (Other movies of Madhur Bhandarkar)
मधुर भंडारकर पहले भी चांदनी बार, पेज-3, कॉर्पोरेट, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, हीरोइन, जेल और बबली बाउंसर जैसी फिल्मों के जरिए अलग-अलग इंडस्ट्री के ग्लैमर के पीछे की कड़वी सच्चाइयों को सामने ला चुके हैं.
मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म (madhur bhandarkar upcoming movie)
मधुर भंडारकर का सम्मान और उपलब्धियां (Madhur Bhandarkar's Awards and Achievements)
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (3 बार)- चांदनी बार ट्रैफिक सिग्नल और फैशन, पद्मश्री पुरस्कार (2016, भारत सरकार), गंगाशरण सिंह पुरस्कार (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, 2009), पीएल देशपांडे पुरस्कार / जेनिथ एशिया अवॉर्ड, राज कपूर स्मृति पुरस्कार (महाराष्ट्र सरकार, 2014) टीएसआर टीवी9 पुरस्कार (2015, ‘क्रिएटिव फिल्ममेकर’ के लिए), सिर्फ इतना ही नहीं, भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार (National Film Archive of India) ने मधुर की कई फिल्मों को भारत के सरकारी फिल्म संग्रह में संरक्षित भी किया है.
National Award-winning filmmaker @imbhandarkar was spotted looking dapper and stylish at a Mumbai event last evening. 🙌👌 #MadhurBhandarkar#Bollywood#Filmmaker#jalwapic.twitter.com/MD0FJpJlTw
— MADHUR BHANDARKAR (@MadhurFanClub) June 4, 2025
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: मधुर भंडारकर कौन हैं?
उत्तर: मधुर भंडारकर एक मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं, जो यथार्थवादी और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
प्रश्न 2: मधुर भंडारकर का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर: मधुर भंडारकर का जन्म 26 अगस्त 1968 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था.
प्रश्न 3: मधुर भंडारकर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर कैसे शुरू किया?
उत्तर: उन्होंने शुरुआत में फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया. बाद में अपनी पहली फिल्म त्रिशक्ति (1999) का निर्देशन किया.
प्रश्न 4: उनकी कौन-कौन सी फिल्में सबसे ज्यादा मशहूर हैं?
उत्तर: उनकी मशहूर फिल्मों में चांदनी बार (2001), पेज 3 (2005), कॉरपोरेट (2006), फैशन (2008), ट्रैफिक सिग्नल (2007), और हीरोइन (2012) शामिल हैं.
प्रश्न 5: मधुर भंडारकर को किन फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है?
उत्तर: उन्हें चांदनी बार, पेज 3 और ट्रैफिक सिग्नल जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) से सम्मानित किया गया है.
प्रश्न 6: मधुर भंडारकर किस तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं?
उत्तर: वे आमतौर पर समाज की सच्चाइयों, ग्लैमर इंडस्ट्री, राजनीति और कॉर्पोरेट वर्ल्ड से जुड़े गंभीर विषयों पर फिल्में बनाते हैं.
प्रश्न 7: क्या मधुर भंडारकर को सरकार की ओर से कोई सम्मान मिला है?
उत्तर: हाँ, साल 2016 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.
प्रश्न 8: उनकी हाल की फिल्म कौन सी है?
उत्तर: उनकी हाल की फिल्मों में इंडिया लॉकडाउन (2022) शामिल है, जो कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन की स्थितियों पर आधारित थी.
Read More
Dinesh Mangaluru Passes Away: ‘KGF’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का 55 साल की उम्र में हुआ निधन
Bigg Boss 19 में Salman Khan ने प्यार को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे सच्चा प्यार हुआ...'
Tags : film director madhur bhandarkar | हैप्पी बर्थडे मधुर भंडारकर | madhur bhandarkar hindi movies | filmmaker madhur bhandarkar | madhur bhandarkar story | Madhur Bhandarkar arrived in Abu Dhabi | Madhur Bhandarkar attend IIFA 2023 | Madhur Bhandarkar film | madhur bhandarkar films | Madhur Bhandarkar film India Lockdown | madhur bhandarkar ek eknath shinde | Madhur Bhandarkars film | Madhur Bhandarkars next project | madhur bhandarkar society achievers magazine | madhur bhandarkar waheeda rehman | Tamannaah Bhatia in Madhur Bhandarkars next project