शराब की दुकानों पर लगी भीड़, तो सोशल मीडिया पर छाए Liquor Shop Memes
जब से लॉकडाऊन हुआ है तभी से देशभर में शराब की दुकानें बंद कर दी गई थीं। लेकिन सोमवार से सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला कुछ शर्तों के साथ लिया। नतीजा शराब के लिए बेकरार लोग दुकानों पर उमड़ पड़े और देखते ही देखते लॉकडाऊन की तमाम दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ जम गई...वहीं अब शराब को लेकर जब लोगों की ऐसी बेकरारी देखी तो सोशल मीडिया पर Liquor Shop Memes की मानो बाढ़ ही आ गई।
आलम ये था कि शराब की दुकानें खुली तो ट्विटर पर भी #LiquorShops ट्रेंड करने लगा। नतीजा लोगों ने मज़ेदार मीम्स बनाने में देर ना लगाई और देखते ही देखते ये मीम्स और जोक्स सोशल मीडिया पर छा गए।
लोगों को खूब हंसा रहे हैं Liquor Shop Memes
सोमवार जब शराब की दुकानें खुली तो लोगों की भारी भीड़ ठेकों के बाहर देखी गई।
शराब की दुकानों पर लॉकडाऊन के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई गई। ना सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हुआ और ना ही केवल 5 लोगों की मौजूदगी का।
हालात बेकाबू हुए तो पुलिस को कई जगहों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। और दिन के बाद ही कई शराब की दुकानें बंद करा दी गई। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर Liquor Shop Memes छाए हुए हैं।
वहीं अब दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगा दिया है। सोमवार देर रात ये आदेश जारी किए गए।
सोशल मीडिया पर Liquor Shop Memes को पढ़कर लोग खूब मज़े ले रहे हैं और इन्हे जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
शराब की दुकानों के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। खैर आपको क्या...आप मज़े से पढ़ें ये मज़ेदार Liquor Shop Memes..