माधुरी दीक्षित सॉन्ग कैंडल की दिखी पहली झलक, एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में भी हाथ आज़माने जा रही हैं अभिनेत्री

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
माधुरी दीक्षित सॉन्ग कैंडल की दिखी पहली झलक, एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में भी हाथ आज़माने जा रही हैं अभिनेत्री

जन्मदिन पर माधुरी दीक्षित सॉन्ग कैंडल का टीज़र किया गया है रिलीज़

सालों तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया, दिलों को धड़कना सिखाने और खूबसूरती के असली मायने बताने के बाद अब ये अभिनेत्री गायन के क्षेत्र यानि सिंगिंग में भी हाथ आज़माने जा रही हैं। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की धक धक गर्ल हैं। जी हां….15 मई को इनका जन्मदिन था इसीलिए इस खास दिन माधुरी दीक्षित सॉन्ग कैंडल की पहली झलक यानि टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।

शुक्रवार को मनाया 53वां जन्मदिन

15 मई यानि कि बीते रोज़ माधुरी दीक्षित ने अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। सुबह से लेकर शाम तक लोग उन्हें विश करते रहे और शुभकामनाएं देते रहे लिहाज़ा माधुरी ने भी सभी को थैंक्यू कहने का ये अच्छा तरीका चुना। उन्होने अपने अपकमिंग सॉन्ग कैंडल का टीज़र रिलीज़ कर दिया। जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है टीज़र

माधरी दीक्षित सॉन्ग कैंडल के टीज़र को उनके इंस्टा अकाउंट से ही शेयर किया गया है। जिसे फैंस के साथ साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा-

'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं आप सभी को बदले में ढेर सारा प्यार देना चाहती हूं। ये रहा मेरे पहले गाने का एक्सक्लूसिव प्रिव्यू। जल्द ही गाना भी शेयर करुंगी। इसका नाम कैंडल है और इसका मतलब है आशा....जिसकी हम सबको बहुत जरुरत है।'

चलिए आप भी देखिए इनके गाए हुए गाने की पहली झलक।

https://www.instagram.com/p/CANCqrGH2pY/

कोरोनावायरस संकट में लोगों में जगाएगा उम्मीद

मौजूदा दौर में इस संकट की घड़ी में अब धीरे धीरे लोग निराश होते जा रहे हैं और अपनी उम्मीद भी खो रहे हैं। ऐसे में ये गाना वाकई लोगों में एक रोशनी की किरण ला सकता है। लिहाज़ा गाने का टाइटल भी कैंडल ही रखा गया है।

सभी अपनी तरफ से कर रहे हैं कोशिश

इस वक्त हर बॉलीवुड सेलेब अपने अपने तरीके से लोगों में जागरूकता और उम्मीद बढ़ाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। जब से लॉकडाऊन हुआ है तब से कई गाने सामने आ चुके हैं। मुस्कुराएगा इंडिया में जहां आने वाले अच्छे समय की उम्मीद जगाई गई है तो वहीं तेरी मिट्टी के जरिए कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया जा रहा है। वहीं अब माधुरी दीक्षित सॉन्ग कैंडल भी लोगों में आस जगाएगा और उन्हें निराशा से दूर लेकर जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं है।

और पढ़ेंः पाताल लोक सीरीज़ / 6 शहरों की 110 लोकेशन्स पर फिल्माई गई और चित्रकूट में पहली बार शूट होने वाली पहली वेब सीरीज़ बनी

Latest Stories