शूटिंग की नई गाइडलाइन्स / अधर में लटकेंगे बिग बी के कई प्रोजेक्ट्स, कई टीवी शो की स्टोरीलाइन्स में होंगे बदलाव!

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
शूटिंग की नई गाइडलाइन्स / अधर में लटकेंगे बिग बी के कई प्रोजेक्ट्स, कई टीवी शो की स्टोरीलाइन्स में होंगे बदलाव!

लॉकडाऊन के बाद अब शूटिंग की नई गाइडलाइन्स बनेंगी मुसीबत का सबब, निर्माताओं की बढ़ी टेंशन

मार्च में लॉकडाऊन से पहले ही सावधानी बरतते हुए मुंबई में फिल्मों, टीवी सीरियल्स, ऐड और वेब सीरीज़ की शूटिंग बंद कर दी गई थी। लेकिन अब दोबारा से शूटिंग शुरु करने की इजाज़त सरकार की तरफ से मिल गई है। हालांकि शूटिंग की नई गाइडलाइन्स जो जारी की गई हैं वो काफी पेचीदा हैं। जिसने निर्माताओं की टेंशन ज़रुर बढ़ा दी है।

नई गाइडलाइन्स का एक नियम बढ़ा सकता है परेशानी

हाल ही में निर्माताओं ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जल्द से जल्द शूटिंग शुरु करने की इजाज़त मांगी थी। इस मीटिंग के कुछ समय बाद अब इजाज़त दे दी गई है लेकिन इसके लिए शूटिंग की नई गाइडलाइन्स को फॉलो करना होगा। इससे निर्माताओं ने राहत की सांस तो ली लेकिन इसमेंं शामिल एक नियम ने निर्माताओं के माथे पर परेशानी के बल डाल दिए हैं।

क्या है ये नया नियम

शूटिंग के लिए जो नई गाइडलाइन्स जारी की गई है उसके मुताबिक कई ज़रुरी सावधानियां इस दौरान बरतनी होंगी। मास्क लगाना, सैनिटाइज़िंग ये सभी बेसिक चीज़ें हैं लेकिन इसके अलावा एक और ज़रुरी नियम का पालन भी करना होगा। जिसके मुताबिक बच्चे और 65 साल से ज्यादा उम्र के कलाकार शूटिंग नहीं कर सकते हैं। यानि बुजुर्ग कलाकार और बच्चे यानि जो हाई रिस्क पर हैं वो फिल्मों, टीवी सीरियल्स और ऐड की शूटिंग नहीं कर सकेंगे।

अधर में लटकेंगे अमिताभ बच्चन के कई प्रोजेक्ट

शूटिंग की नई गाइडलाइन्स / अधर में लटकेंगे बिग बी के कई प्रोजेक्ट्स, कई टीवी शो की स्टोरीलाइन्स में होंगे बदलाव!

Source - Times of India

ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या बिग बी यानि अमिताभ बच्चन अब कुछ समय तक शूटिंग नहीं कर पाएंगे? अगर वाकई ऐसा हुआ तो जिन फिल्ममेकर्स के अगले प्रोजेक्ट से अमिताभ बच्चन जुड़े हैं उन्हें काफी टेंशन हो सकती है। अमिताभ बच्चन के पास इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं। कुछ की शूटिंग आधी से ज्यादा हो चुकी है तो कुछ की अभी शुरू होनी हैं। सिर्फ बिग बी ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के और भी सीनियर आर्टिस्ट फिलहाल कुछ दिनों तक शूटिंग नहीं कर पाएंगे।

कई टीवी शोज़ की भी बढ़ेंगी दिक्कतें

ये तो थी बड़े पर्दे की बात, वहीं बात करें छोटे पर्दे की तो कई टीवी शोज़ पर इसकी मार पड़ सकती है। बैरिस्टर बाबू, हप्पू की उलटन पलटन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बालवीर रिटर्न्स समेत कई ऐसे टीवी शोज़ हैं जिनमें बच्चों की अहम भूमिकाएं हैं। लिहाज़ा शूटिंग की नई गाइडलाइन्स का असर इन शोज़ पर कैसे होगा इसका केवल अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है। जब तक लॉकडाऊन था तो समस्या थी कि जल्द से जल्द शूटिंग शुरु हो जाए लेकिन अब शूटिंग शुरु हुई तो एक नई समस्या ने घेर लिया है।

और पढ़ेंः प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाने का मामला, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का भी सामने आया एंग्री रिएक्शन

Latest Stories