Advertisment

Modi Speech Today / पीएम का देश के नाम संबोधन, 3 मई तक बढ़ा लॉकडाऊन, जानिए खास बातें

author-image
By Pooja Chowdhary
Modi Speech Today / पीएम का देश के नाम संबोधन, 3 मई तक बढ़ा लॉकडाऊन, जानिए खास बातें
New Update

पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाऊन(Modi Speech Today)

आज पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित(Modi Speech Today) किया। और बताया कि कैसे हम कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हैं और कैसे उस पर काफी हद तक काबू भी पाया जा रहा है। वहीं जैसी संभावनाएं नज़र आ रही थीं वैसा ही हुआ। लॉकडाऊन को बढ़ाते हुए इसे सख्ती से पालन करवाने की बात पीएम मोदी ने आज अपने भाषण में कही है।

राज्यों ने भी दिया था लॉकडाऊन बढ़ाने का सुझाव

पीएम मोदी ने आज अपने भाषण(Modi Speech Today) में बताया कि देश के लगभग हर राज्य की सरकार ने लॉकडाऊन को अभी बढ़ाने का सुझाव दिया है। और केंद्र सरकार इस सुझाव का समर्थन कर रही है। लिहाज़ा लॉकडाऊन बढ़ा दिया गया है। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ बातों की और ध्यान भी खींचा उन्होने बताया कि

  • जब भारत में एक भी मामला नहीं था तब फौरन सभी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी
  • जब भारत में 100 मामले थे तब हर विदेशी यात्री को 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य हुआ
  • जब भारत में 500 मामले थे तब पूरे देश मे लॉकडाऊन कर दिया गया

3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाऊन

देश में लॉकडाऊन बढ़ा दिया गया है। 3 मई तक लॉकडाऊन को बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने इसमें जनता से समर्थन की मांग भी की है। यानि अब 3 मई तक लोगों को घरों में ही रहना होगा और जिस तरह से अब तक लॉकडाऊन के नियमों का पालन होता आया है वैसा ही होगा।

पहले से ज्यादा सख्ती से होगा लागू लॉकडाऊन

Modi Speech Today / पीएम का देश के नाम संबोधन, 3 मई तक बढ़ा लॉकडाऊन, जानिए खास बातें

पीएम मोदी ने अपने भाषण(Modi Speech Today) में ये भी साफ कर दिया है कि इस बार लॉकडाऊन को और भी कठोरता और कड़ाई से लागू करवाया जाएगा। उन्होने कहा

‘कोरोना के अगले एक सप्ताह में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा। वहां लॉकडाऊन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा। जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे जो अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी। वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति , दी जा सकती है। लेकिन याद रखिए ये अनुमति सशर्त होगी। बाहर निकलने के नियम बहुत सख्त होंगे। लॉकडाऊन के नियम अगर टूटते हैं और कोरोना के पैर हमारे इलाके में पड़ते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी। और इसीलिए ना खुद कोई लापरवाही करनी है  और ना ही किसी और को लापरवाही करने देना है।

पीएम ने मांगा ‘सात बातों में आपका साथ’

पीएम ने आज अपने भाषण(Modi Speech Today) में 7 बातों को लेकर लोगों से साथ भी मांगा है।

  1. घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। खासकर ऐसे व्यक्ति जिन्हे पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें ज्यादा केअर करनी है। उन्हे कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
  2. लॉकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा का पालन करें, घर पर बने फेस कवर का इस्तेमाल करें
  3. अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करें
  4. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें
  5. जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनकी भोजन की आवश्यक्ता पूरी करें
  6. आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम कर रहे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से ना निकाले
  7. देश के कोरोना योद्धाओं...डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिसकर्मियों का सम्मान करें, आदर करें।

और पढ़ेंः ‘जनता कर्फ्यू’ को मिला बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट, बिग बी समेत कई स्टार्स ने दिया रिएक्शन

#PM Modi #pm narendra modi #mayapuri #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Coronavirus Update #coronavirus lockdown #Coronavirus News #Lockdown News #3 मई तक लॉकडाऊन बढ़ा #Lockdown Extented #Modi Address Today #Modi Live Today #Modi Speech #Modi Speech Today #Narendra Modi Live #Pm Address To Nation #Pm Modi Speech #PM Modi Twitter #कोरोनावायरस अपडेट #कोरोनावायरस लॉकडाऊन #पीएम मोदी #पीएम मोदी का भाषण #मोदी का भाषण #लॉकडाऊन बढ़ा
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe